10th Hindi

Class 10th Hindi VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी अति सूधो सनेह को मारग  है , मो अन्सुवनीहिं ले बरसौ , चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


अति सूधो सनेह को मारग है

मो अन्सुवनीहिं ले बरसौ


1. ‘अति सूधो सनेह को मारग है, जहाँ नेकु सयानप बाँक नहीं।’ यह पंक्ति किस कवि की है ? 

(A) गुरुनानक 

(B) प्रेमधन

(C) रसखान 

(D) घनानंद

Answer– D


2. घनानंद कवि है ?

 (A) रीतिमुक्त 

(B) रीतिबद्ध

(C) रीतिसिद्ध 

(D) छायावादी

Answer– A


3. कवि ने परजन्य किसे कहा है ? 

(A) कृष्ण 

(B) सुजान

(C) बादल 

(D) हवा

Answer– C


4. कवि कहाँ अपने  आसुओं को पहँचाना चाहता है ? 

(A) नदी में 

(B) समुद्र में

(C) सज्जनों के आँगन में

(D) शत्रुओं के पास

Answer– C


5. घनानंद किसके सैनिकों द्वारा मारे गये ?

(A) शिष्य के 

(B) राजा के

(C) दूसरे कवि के 

(D) नादिरशाह के सैनिक के द्वारा

Answer– D


6.   बिरहलीला   रचित है

(A) रसखान द्वारा 

(B) घनानंद द्वारा

(C) सूरदास द्वारा 

(D) मीराबाई द्वारा

Answer– B


7. ‘नेकु’ का आधुनिक मानक रूप है ?

(A) अच्छा 

(B) तनिक भी

(C) कुछ नहीं 

(D) सबसे सुन्दर

Answer– B


8. वियोग में सच्चा प्रेमी जो वेदना सहता है, उसके चित्त में जो विभिन्न तरंगें उठती है- का चित्रण किया है ?

(A) घनानंद ने

(B) अनामिका ने

(C) रेनर मारिया मिल्के ने

(D) वीरेन डंगवाल ने

Answer– A


9. कवि घनानंद ने किस मार्ग को सबसे सरल कहा है ? 

(A) प्रेममार्ग को 

(B) साधना के मार्ग को

(C) कर्मपंथ को 

(D) ज्ञानमार्ग को

Answer– A


10.  घनानंद ने विरक्त होने पर स्थायी रूप से कहाँ निवास किया ? 

(A) हरिद्वार 

(B) अयोध्या

(C) काशी 

(D) वृन्दावन

Answer– D


11. घनानंद की कीर्ति का आधार है ?

(A) सुजान हित

(B) घन आनंद कवित्त 

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– C


12. घनानंद किस काल के कवि हैं ? 

(A) भक्ति काल 

(B) रीति काल

(C) वीरगाथा काल

(D) आधुनिक काल

Answer– B


13. ‘अति सूधो सनेह को मारग है’ शीर्षक सवैया किनकी रचना है?

(A) गुरु नानक 

(B) प्रेमधन

(C) घनानंद 

(D) रसखान

Answer– C


14. घनानंद किस भाषा के कवि हैं ? 

 (A) ब्रजभाषा 

(B) अवधी

(C) मगही 

(D) खड़ी बोली

Answer– A


15. ‘घनानंद’ किस बादशाह के ‘मीरमुंशी’ थे ? 

(A) अकबर

(B) जहाँगीर 

(C) मोहम्मदशाह रंगीले

(D) औरंगजेब

Answer– C


16. ‘सुजान सागर’ किसकी कृति है ? 

(A) घनानंद 

(B) मतिराम

(C) प्रेमधन 

(D) रसखान

Answer– A


17. किसे ‘प्रेम की पीर’ का कवि कहा जाता है ?

 (A) मीराबाई 

(B)  घनानंद

(C) सूरदास 

(D) रसखान

Answer– B


18. रीतिमुक्त धारा के सिरमौर कवि किसे कहा जाता है ? 

(A) रसखान 

(B) बिहारी लाल

(C) घनानंद 

(D) मतिराम

Answer– C


19. परहित के लिए कौन देह धारण करता है ? 

(A) मेघ 

(B) समुद्र

(C) मैदान 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– A


20. कवि अपने द्वितीय छन्द में किसे संबोधित किया है ? 

(A) कृष्ण को

(B) राजा को 

 (B) मेघ को

(C) राजा को

Answer– B


Class 10th Hindi VVI Objective Question , कक्षा 10 हिंदी अति सूधो सनेह को मारग है , मो अन्सुवनीहिं ले बरसौ , चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *