Class 10th Hindi VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी बहादुर चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न
बहादुर
1. लेखक अमरकांत ने हाई – स्कूल की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की ?
(A) बलिया से
(B) छपरा से
(C) आरा से
(D) बक्सर से
Answer- A |
2. दिल बहादुर कहाँ का रहने वाला था?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) नेपाल
(D) भूटान
Answer- C |
3. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या अरोप लगाए ?
(A) पैसे चुराने का
(B) गहने चुराने का
(C) अंगूठी चुराने का
(D) मोती चुराने का
Answer- A |
4. बहादुर पर कितने रुपये की चोरी का इल्जाम लगा था ?
(A) 10 रुपये
(B) 11 रुपये
(C) 12 रुपये
(D) 13 रुपये
Answer- B |
5. बहादुर का पूरा नाम क्या था ?
(A) राम बहादुर
(B) दिल बहादुर
(C) गुल बहादुर
(D) फूल बहादुर
Answer- B |
6. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी के कहानीकार हैं-
(A) अमरकांत
(B) राजेन्द्र यादव
(C) गुलाब राय
(D) कमलेश्वर
Answer- A |
7. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी की निर्मला कौन थी ?
(A) कहानीकार की बहन
(B) कहानीकार की पत्नी
(C) कहानीकार की नौकरानी
(D) कहानीकार की मामी
Answer- B |
8. बहादुर कहाँ से भाग कर आया था ?
(A) सतना से
(B) पूना से
(C) नेपाल से
(D) पटना से
Answer- C |
9. रिश्तेदार की पत्नी के कितने रुपये खो गए थे?
(A) ग्यारह
(B) पन्द्रह
(C) पच्चीस
(D) पचास
Answer- A |
10. रुपये खोने का प्रपंच किसने रचा था ?
(A) कहानीकार के मित्र ने
(B) कहानीकार के भाई ने
(C) कहानीकार के रिश्तेदार ने
(D) कहानीकार के साले ने
Answer- C |
11. बहादुर कौन था ?
(A) कहानीकार का चपरासी
(B) कहानीकार का नौकर
(C) कहानीकार का पहरेदार
(D) एक फौजी
Answer- B |
12. ‘बहादुर’ कैसी कहानी है ?
(A) सामाजिक
(B) मनोवैज्ञानिक
(C) ऐतिहासिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A |
13. बहादुर अपने घर से क्यों भागा था ?
(A) गरीबी के कारण
(B) माँ की मार के कारण
(C) शहर घूमने के लिए
(D) भ्रमवश
Class 10th Hindi VVI Objective Question
Answer- B |
14. अमरकान्त की रचना है ?
(A) नौबतखाने में इबादत
(B) भारत से हम क्या सीखें
(C) बहादुर
(D) मछली
Answer- C |
15. “बहादुर’ किस विधा की रचना है ?
(A) निबन्ध
(B) कहानी
(C) साक्षात्कार
(D) आत्म – कथा
Answer- B |
16. “ग्राम सेविका’ उपन्यास के उपन्यासकार हैं ?
(A) फणीश्वरनाथ रेणु
(B) अमरकांत
(C) गुणाकर मूळे
(D) नलिन विलोचन शर्मा
Answer- B |
17. बहादुर के नाम से ‘दिल’ किसने उड़ा दिया ?
(A) लेखक ने
(B) लेखक की पत्नी ने
(C) लेखक के साले ने
(D) लेखक के एक मित्र ने
Answer- B |
18. बहादुर था ?
(A) हँसोड़
(B) कर्मठ
(C) ईमानदार
(D) सभी
Answer- D |
19. लेखक के घर में नव आगन्तुक कौन था ?
(A) एक नेपाली युवक
(B) एक बंगाली युवक
(C) सुप्रसिद्ध गायक
(D) राजनेता
Answer- A |
20. चोरी का आरोप लगने पर बहादुर की क्या प्रतिक्रिया हुई ?
(A) उदास हो गया
(B) घर छोड़कर भाग गया
(C) मालिक के प्रति मन क्षुब्ध-सा हो गया
(D) सभी
Answer- D |
21. घर में नौकर किस तरह होता है ?
(A) परिवार के सदस्य की तरह
(B) चोर की तरह
(C) परिजन की तरह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A |
22. बहादुर को लेकर कौन आया था ?
(A) लेखक का भाई
(B) लेखक का साला
(C) लेखक की बहन
(D) लेखक की चाची
Answer- B |
23. “उसकी हँसी बड़ी कोमल और मीठी थी, जैसे फलों की पंखुड़ियाँ बिखर गई हों।” यह पंक्ति किस पाठ की है ?
(A) मछली
(B) विष के दाँत
(C) बहादुर
(D) नाखून क्यों बढ़ते हैं ?
Answer- C |
24. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया ?
(A) दूसरी जगह नौकरी मिल जाने के कारण
(B) माँ की याद आने के कारण
(C) स्वयं के प्रति लेखक और उसके घर वालों के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- C |
25. कहानीकार के लड़के का नाम था :
(A) किसलय
(B) काशू
(C) केशू
(D) किशोर
Answer- D |
26. अमरकांत का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) बलिया, उत्तर प्रदेश
(B) छपरा, बिहार
(C) इलाहाबाद, उत्तर पद्रेश
(D) खगड़िया, बिहार
Answer- A |
27. निर्मला आँखों पर क्या रखकर रोने लगी ?
(A) रुमाल
(B) हाथ
(C) आँचल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C |
28. किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?
(A) कहानीकार
(B) किशोर
(C) फौजी
(D) पहरेदार
Answer- B |
29. जहाँ प्रतिष्ठा नहीं, वहाँ क्या रहना यह बात किसके मन में उत्पन्न हुई ?
(A) किशोर
(B) निर्मला
(C) बहादुर
(D) लेखक
Answer- C |
30, अमरकांत ने स्वाधीनता संग्राम में कब भाग लिया ?
(A) 1943 ई० में
(B) 1941 ई० में
(C) 1942 ई० में
(D) 1939 ई० में
Answer- C |
31. ‘मौत का नगर’ किसकी रचना है ?
(A) अमरकांत की
(B) रामचन्द्र शुक्ल की
(C) बाबू राम सक्सेना की
(D) गुणाकर मूळे की
Answer- A |
Class 10th Hindi VVI Objective Question
32. माँ के डर से लड़का रात भर कहाँ छिपा रहा ?
(A) पहाड़ों पर
(B) जंगलों में
(C) पड़ोसी के घर
(D) विद्यालय में
Answer- B |
33. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था ?
(A) युद्ध में
(B) डकैती में
(C) चोरी में
(D) चरवाही में
Answer- A |
34. इस मुहल्ले में बहुत …………… लोग रहते हैं :
(A) तुच्छ
(B) धनी
(C) गरीब
(D) विश्वासी
Answer- A |
35. “जिन्दगी और जोंक’ किसकी कहानी है :
(A) प्रेमचंद
(B) सुदर्शन
(C) महीप सिंह
(D) अमरकांत
Answer- D |
36. बहादुर से मार खाकर भैंस भागी – भागी किसके पास चली आई ?
(A) बहन के
(B) माँ के
(C) नानी के
(D) चाची के
Answer- B |
37. कहानी है ?
(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(B) बहादुर
(C) नौबतखाने में इबादत
(D) परंपरा का मूल्यांकन
Answer- B |
Class 10th Hindi VVI Objective Question , कक्षा 10 हिंदी बहादुर चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न