10th Political Science

Class 10th Political Science Loktntr Ki Chunautiya Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 राजनीति विज्ञान लोकतंत्र कि चुनौतिया चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


लोकतंत्र कि चुनौतिया


1. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है- 

 (A) अपने क्षेत्र से लगाव

(B) राष्ट्रहित

(C) राष्ट्रीय एकता 

(D) अलगाववाद

Answer- D


2. भारत में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं ? 

 (A) 50 प्रतिशत 

(B) 25 प्रतिशत

(C) 33 प्रतिशत

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- D


3.  लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है :

(A) 542 

(B) 544

(C) 543 

(D) 545

Answer- C


4. गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर कैसी होती है ?

(A) मजबूत

(B) अतिमजबूत

(C) कठोर 

(D) ढीली

Answer- D


5. लोकतंत्र के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती क्या है ? 

(A) उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना

(B) लोकतंत्र को सशक्त बनाना 

(C) गरीबी दूर करना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


6. लोकतंत्र के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा क्या है ? 

(A) अशिक्षा 

(B) लोकतंत्र में आस्था

(C) सामाजिक समानता

(D) राजनीतिक जागृति

Answer- A


7. लोकतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता के विकेन्द्रीकरण की दृष्टि से कौन – सा संवैधानिक संशोधन महत्त्वपूर्ण रहा है ?

(A) 40 वां संशोधन

(B) 42 वां संशोधन

(C) 73 वां संशोधन तथा 74 वां संशोधन

(D) 87 वां संशोधन

Answer- C


8. किस देश में जल संघर्ष एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा था ? 

(A) नाइजिरीया 

(B) बोलिबिया

(C) फ्रांस 

(D) अमेरिका

Answer- B


9. आधुनिक युग में प्रत्यक्ष लोकतंत्र कहाँ है ? 

(A) जापान 

(B) फ्रांस

(C) स्विट्जरलैंड 

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer- C


10. जनरल पिनोशे की सरकार का संबंध किससे है ? 

(A) घाना  

(B) इराक

(C) चीली 

 (D) जर्मनी

Answer- C


11. मोरालोज कहाँ के प्रधानमंत्री बने ? 

(A) घाना के 

(B) नेपाल के

(C) म्यांमार के 

(D) बोलिविया के

Answer- D


12. श्रीलंका में संघर्ष है – 

(A) लिट्टे एवं सरकार के बीच

(B) उल्फा एवं सरकार के बीच

(C) नक्सली एवं सरकार के बीच 

(D) उल्फा एवं लिट्टे के बीच 

Answer- A


13. निम्नांकित में कौन – सा कदम लोकतांत्रिक सुधार का सूचक है ? 

(A) अशिक्षा 

(B) पंचायती राज

(C) सामाजिक असमानता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


14. प्रजातंत्र की सफलता तभी संभव है जब स्थानीय सरकारें होंगी –

(A) कमजोर 

(B) मजबूत

(C) सामान्य 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


15. किस बात से यह परिलक्षित होता है कि बिहार में लोकतंत्र की जड़ें गहरी हैं ?

(A) नालंदा का प्राचीन विश्वविद्यालय

(B) विक्रमशिला विश्वविद्यालय

(C) वैशाली का लिच्छवी गणतंत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


16. लिच्छवी गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था ? 

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) राजस्थान

(C) झारखंड 

(D) बिहार

Answer- D


17. दुनिया  के देशों में लोकतांत्रिक व्यवस्था आज भी नहीं है ? 

(A) आधे देशों में 

(B) एक तिहाई देशों में

(C) एक चौथाई देशों में

(D) तीन चौथाई देशों में

Answer- C


18. भारत में भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन कब किया गया। 

(A) 1953 में 

(B) 1954 में

(C) 1955 में 

(D) 1956 में

Answer- D


19. सूचना के अधिकार से लोग होते हैं –

(A) जागरूक 

(B) क्रांतिकारी

(C) उग्रवादी 

 (D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


20. नेपाल में राजशाही कितने वर्षों तक चली ? 

(A) 240 वर्ष 

(B) 242 वर्ष

(C) 245 वर्ष 

(D) 248 वर्ष

Answer- A


21. भारत में लोकतंत्र के समक्ष कौन – सी चुनौतियाँ हैं ? 

(A) भ्रष्टाचार

(B) जातिवाद

(C) परिवारवाद 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- D


22. 15 वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कुल कितनी सीटें प्राप्त हुई ?

(A) 165

(C) 202 

 (B) 190 

(D) 212

Answer- C


Class 10th Political Science Loktntr Ki Chunautiya Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 राजनीति विज्ञान लोकतंत्र कि चुनौतिया चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *