10th Political Science

Class 10th Political Science (लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी ) VVI Objective Question | कक्षा 10 राजनीति विज्ञान लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी


1.  भारत में कहाँ महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ? 

(A) लोकसभा 

(B) विधानसभा

(C) पंचायती राज व्यवस्था

(D) मंत्रिमंडल

Answer- C


2.  सांप्रदायिक राजनीति के अर्थ संबंधी निम्न कथनों पर गौर करें । सांप्रदायिक राजनीति किस पर आधारित है ?

(A) एक धर्म दूसरे से श्रेष्ठ है

(B) विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रहते हैं

(C) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं

(D) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व बाकी सभी धर्मों पर कायम रहने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है

Answer- A


3. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे ? 

 (A) किंग मार्टिन लुथर 

(B) महात्मा गाँधी

(C) ओलंपिक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कॉलेंस 

(D) जेड गुडी

Answer- D


4. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन – सा कथन सही है ? 

 (A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है

(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है

(C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है

(D) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है

Answer- A


5. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ? 

 (A) प्रधानमंत्री 

(B) राष्ट्रपति

(C) संसद 

 (D) कोई नहीं

Answer- B


6. वित्तीय राजधानी के रूप में जानी जाती है 

(A) बैंगलूरू 

(B) नई दिल्ली

(C) मुंबई

(D) पटना

Answer- C


7. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता हैं ?

(A) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर

(B) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ

(C) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात

(D) लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना

Answer- B


8. लोकतंत्र जनता का जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है, यह कथन किसका है:- 

 (A) अरस्तू का 

(B) अब्राहम लिंकन का

(C) रूसो का 

(D) महात्मा गांधी का

Answer- B


9. संघ सरकार का उदाहरण है

(A) अमेरिका 

(B) चीन

(C) ब्रिटेन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


10. सांप्रदायिक राजनीति आधारित होती है ?

(A) धर्म पर 

(B) जाति पर

(C) क्षेत्र पर 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


11. 1967 ई० तक भारतीय राजनीति में निम्नलिखित में किसका वर्चस्व रहा ?

(A) सवर्ण 

(B) निम्न जाति

(C) अनुसूचित जाति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


12. भारत में समाज – सुधार आंदोलन में निम्नलिखित में किसका योगदान हैं ?

(A) ज्योतिबा फूले

(B) महात्मा गाँधी 

(C) डॉ० भीमराव अंबेदकर

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- D


13. सामाजिक विभाजन की निम्नलिखित में कौन-सी अभिव्यक्तियाँ हैं ?

(A) जाति 

(B) धर्म

(C) लिंग 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- D


14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में देश के सभी नागरिकों को  स्वतंत्रता का मूल अधिकार दिया गया है ? 

(A) अनुच्छेद -15

(B) अनुच्छेद -17 

(C) अनुच्छेद -19

(D) अनुच्छेद – 21

Answer- C


15. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में धर्म, वंश, जाति या जन्म – स्थान के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव का निषेध किया गया है ?

(A) अनुच्छेद -15

(B) अनुच्छेद – 19 

(C) अनुच्छेद – 25

(D) अनुच्छेद – 27

Answer- A


16. वर्ण – व्यवस्था का व्यवस्थित स्वरूप है: 

(A) ब्राह्मण 

(B) क्षत्रिय

(C) वैश्य 

(D) ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र

Answer- D


17. सामाजिक विभाजनों को संभालने के संदर्भ में इनमें से कौन  – सा बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता ?

(A) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते सामाजिक विभाजनों की छाया (Reflection) राजनीति पर भी पड़ती है

(B) लोकतंत्र में विभिन्न समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें जाहिर करना संभव है 

(C) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों को हल (accomodate) करने का सबसे अच्छा तरीका है ।

(D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों के आधार पर (on the basis of social division) समाज को विखंडन (disintegration) की 

ओर ले जाता है ।

Answer- B


18. 1961 ई० में मुम्बई में मराठियों की संख्या थी : 

(A) 34 प्रतिशत 

(B) 38 प्रतिशत

(C) 42 पतिशत 

(D) 48 प्रतिशत

Answer-A 


19. निम्नलिखित तीन बयानों पर विचार करें ?

(अ) जहाँ सामाजिक अंतर एक-दूसरे से टकराते हैं, वहाँ सामाजिक विभाजन होता है।

(ब) यह संभव है कि एक व्यक्ति की कई पहचान  हो।

(स) सिर्फ भारत जैसे बड़े देशों में ही सामाजिक विभाजन होते हैं।

इन बयानों में से कौन-कौन से बयान सही हैं?

(A) अ, ब और स

(B) अ और ब

(C) ब और स 

(D) सिर्फ स

Answer- B


20. जाति-व्यवस्था को निम्नलिखित में किसने कमजोर किया है ? 

(A) आर्थिक विकास

(B) शिक्षा में वृद्धि

(C) शहरीकरण 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- D


21. वर्ष 1999 – 2000 ई० के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों में अनुसूचित जनजातियों (ग्रामीण) का प्रतिशत है।

(A) 45.8 प्रतिशत

(B) 35 प्रतिशत

(C) 41 प्रतिशत 

(D) 42 प्रतिशत

Answer- A


22. श्रीलंका में सिंहली को किस वर्ष राजभाषा के रूप में घोषित किया गया?

(A) 1945 ई० 

(B) 1955 ई०

(C) 1956 ई० 

 (D) 1958 ई०

Answer-C 


23. राजनीति में साम्प्रदायिकता के निम्नलिखित में कौन से स्वरूप हैं ? 

(A) धार्मिक पूर्वाग्रह

(B) परंपरागत धार्मिक अवधारणाएँ

(C) एक धर्म को दूसरे धर्म से श्रेष्ठ मानने की मान्यताएँ

(D) उपर्युक्त सभी 

Answer- D


24.लंका में निम्नलिखित में कौन – सा धर्म है?

(A) बौद्ध धर्म 

(B) हिन्दू धर्म

(C) ईसाई धर्म 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


25. भारत में कृषि – क्षेत्र में महिलाओं की कुल भागीदारी है : 

(A) 40 प्रतिशत 

(B) 30 प्रतिशत

(C) 50 प्रतिशत 

(D) 60 प्रतिशत

Answer- A


26. 15 वीं लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी कितनी थी ? 

(A) 8. 68 प्रतिशत 

(B) 9. 68 प्रतिशत

(C) 10. 68 प्रतिशत

(D) 12. 68 प्रतिशत

Answer- C


27. भारत में पंचायती राज की संस्थाओं में महिलाओं को कितना प्रतिशत आरक्षण दिया गया है ?

(A) 25 प्रतिशत 

(B) 30 प्रतिशत

(C) 33 प्रतिशत 

(D) 35 प्रतिशत

Answer- C


28. अधिकारों और अवसरों के मामले में महिलाओं को विशेष प्रश्रय देने वाला व्यक्ति क्या कहलाता है ?

(A) नारीवादी 

(B) साम्प्रदायिक

(C) पाखंडी 

(D) धर्मनिरपेक्ष

Answer- A


29. सत्ता की साझेदारी के पक्ष में सही तर्क क्या है ? 

(A) देश की एकता को कमजोर बनाती है ।

(B) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है । 

(C) यह विविधता को अपने में समेट लेती है। 

(D) निर्णय लेने में विलम्ब करती है ।

Answer- B


30. श्रीलंका में सत्ता में साझेदारी के संदर्भ में सही कथन क्या है ? 

(A) अल्पसंख्यकों का प्रभुत्व बनाए रखने का प्रयास

(B) संघीय व्यवस्था अपनाकर सभी क्षेत्रों के हितों का ध्यान

(C) बहुसंख्यक सिंहली – भाषी के हितों की अपेक्षा

(D) सरकार की नीतियों द्वारा सिंहली भाषी बहुसंख्यकों का प्रभाव कायम रखने का भरपूर प्रयास

Answer-D 


31. कौन – सा आंदोलन लैंगिक समानता पर बल देता है ? 

(A) धार्मिक आन्दोलन

(B) सामाजिक आंदोलन 

(C) नारीवादी आंदोलन

(D) राजनीतिक आंदोलन

Answer-C 


32. निम्नलिखित में कौन – सा कथन गलत है ? 

(A) लोकतंत्र सामाजिक विभेद के आधार पर देश को विखंडित करने में सहायक होता है।

(B) लोकतंत्र में सामाजिक विभेद का राजनीति पर अवश्य प्रभाव पड़ता हैं |

(C) लोकतंत्र में विभिन्न समुदाय अपनी मांगों को शांतिपूर्ण ढंग से शासन के समझ प्रस्तुत कर सकते हैं ।

(D) लोकतंत्र को सामाजिक विभेद से उत्पन्न समस्याओं का हल ढूँढने का अच्छा तरीका माना जाता है ।

Answer- A


 33. निम्नलिखित में कौन – सा कथन सही है 

(A) बड़े लोकतांत्रिक देशों में ही सामाजिक विभेद पैदा होते हैं ।

(B) एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक व्यक्ति की सही पहचान होती है ।

(C) सामाजिक विभेद का लोकतंत्र पर कोई असर नहीं होता है । 

(D) सामाजिक विभेद सदा लोकतंत्र के लिए घातक होते हैं ।

Answer- A


34. किस देश को सामाजिक विभेद के कारण विखंडन का सामना करना पड़ा ?

(A) भारत को 

(B) बेल्जियम को

(C) यूगोस्लाविया को

(D) श्रीलंका को

Answer- C


35. इंग्लैण्ड में महिलाओं को वयस्क मताधिकार कब मिला ? 

(A) 1926 ई० में 

(B) 1927 ई० में

(C) 1928 ई० में 

(D) 1930 ई० में

Answer- C


36. निम्नलिखित में भारत के लिए कौन-सा कथन सही है ?

(A) यहाँ धर्मनिरपेक्षता का सिद्धांत है |

(B) यहाँ धर्म की प्रधानता है ।

(C) यहाँ धार्मिक स्वतंत्रता का अभाव है । 

(D) यहाँ धार्मिक सौहार्द्र का प्रभाव है ।

Answer- A


37. सामाजिक विभाजन का आधार नहीं है :

(A) जाति 

(B) भाषा

(C) मानवता 

(D) धर्म

Answer- C


38. नस्ल का आधार है :

(A) धार्मिक 

(B) आर्थिक

(C) सामाजिक 

(D) जीवशास्त्र

Answer- D


39. भारत में सामाजिक विभाजन है 

(A) जटिल 

(B) सरल

(C) न जटिल; न सरल

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- A


40. मुम्बई में उत्तर भारतीय हिन्दी भाषी लोग माने जाते हैं ?

(A) बिहारी बाबू 

(B) बिहारी भैया

(C) गरीब भैया 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


41. असम में बिहारियों पर होने वाले अत्याचार का आधार था 

(A) सम्प्रदायवाद 

(B) जातिवाद

(C) क्षेत्रवाद 

(D) धार्मिक

Answer- C


42. दलित और महादलित का एक नया पहचान बना है :-

(A) राजस्थान 

(B) मध्यप्रदेश

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश

Answer- C


43. बांग्लादेश का उदय कब हुआ ? 

(A) 1970 ई० में 

(B) 1971 ई० में

(C) 1972 ई० में 

(D) 1975 ई० में

Answer- B


44. लोकतंत्र एक शासन व्यवस्था है 

(A) लोगों का 

(B) लोगों के द्वारा

(C) लोगों के लिए

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- D


45. भारत में किस तरह का लोकतंत्र है ? 

(A) प्रत्यक्ष 

(B) अप्रत्यक्ष

(C) ‘क’ और ‘ख’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


46. निम्नलिखित में कौन ईसाई बहुल देश है ? 

(A) उत्तरी आयरलैण्ड

(B) नीदरलैण्ड

(C) (A) और (B) दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


Class 10th Political Science (लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी ) VVI Objective Question , कक्षा 10 राजनीति विज्ञान लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *