Class 10th Science Jeev Janan Kaise Karte Hain Chapter VVI Objective Question |10 वीं विज्ञान जीव जनन कैसे करते हैं चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
जीव जनन कैसे करते हैं
1. पुष्पी पौधों में लैंगिक जनन होता है
(A) पत्तियों द्वारा
(B) फूलों द्वारा
(C) तना द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
2. शुक्राणु बनता है
(A) वृषण में
(B) मूत्राशय में
(C) गर्भाशय में
(D) अण्डाशय में
Answer- A
3. फूल में नर प्रजनन अंग होता है
(A) पुंकसर
(B) अंडप
(C) वर्तिकान
(D) वर्तिका
Answer- A
4. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है
(A) अण्डाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिम्बवाहिनी
Answer- C
5. परागकोश में होते हैं
(A) बाह्य दल
(B) अण्डाशय
(C) अंडप
(D) परागकण
Answer- D
6. स्त्रियों के मूत्रजनन नलिकाओं का रोग ट्राकोमोनिएसिस है
(A) बैक्टीरिया जनित रोग
(B) वाइरसजनित रोग
(C) प्रोटोजोआजनित रोग
(D) यीस्टजनित रोग
Answer- C
7. लैंगिक जनन संचारित रोग हर्पिस है
(A) बैक्टीरिया जनित रोग
(B) वाइरसजनित रोग
(C) प्रोटोजोआजनित रोग
(D) यीस्टजनित रोग
Answer- B
8. जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्त्रियों द्वारा अपनायी जाने वाली एक सरल यांत्रिक विधि है।
(A) कंडोम
(B) ट्यूबेकटोमी
(C) वेसेक्टोमी
(D) कॉपर–टी
Answer- D
9. जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्त्रियों द्वारा अपनायी जाने वाली एक सर्जिकल विधि है
(A) कॉपर–टी
(B) स्त्री नसबंदी
(C) लूप
(D) पुरुष नसबंदी
Answer- B
10. जनसंख्या नियोजन के लिए पुरुषों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाली एक सरल विधि क्या है ?
(A) डायफ्राम
(B) कॉपर–टी
(C) लूप
(D) कंडोम
Answer- D
11. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग है ?
(A) गोनोरिया
(B) सिफलिस
(C) एड्स
(D) इनमें सभी
Answer- D
12. किस स्थिति में कॉर्पस ल्यूटियम सक्रिय रहकर हॉर्मोन प्रोजेस्टॉन तथा रिलैक्सिन स्रावित करता है ?
(A) अंडाणु के निषेचित होने के बाद
(B) अंडाणु के निषेचित नहीं होने की स्थिति में
(C) (A) तथा (B) दोनों अवस्था में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
13. भ्रूण का विकास होता है
(A) गर्भाशय में
(B) फैलोपियन नलिका में
(C) नारी के योनि में
(D) ग्रीवा में
Answer- A
14. मनुष्य में शुक्राणु तथा अंडाणु का निषेचन होता है
(A) मादा के योनि में
(B) गर्भाशय में
(C) ग्रीवा में
(D) फैलोपियन नलिका में
Answer- D
15. इनमें कौन शुक्राणुओं का संग्रह स्थान है जहाँ शुक्राणु परिपक्व तथा सक्रिय होकर निषेचन योग्य बनते हैं ?
(A) वृषण
(B) शुक्र–जनन नलिकाएँ
(C) अधिवृषण
(D) शुक्रवाहिका
Answer- C
16. निषेचन के बाद युग्मनज विभाजित होकर बनाता है
(A) नर युग्मक
(B) मादा युग्मक
(C) भ्रूणकोष
(D) भ्रूण
Answer- D
17. स्व-परागण किन पौधों में संभव है ?
(A) एकलिंगी
(B) केवल उभयलिंगी
(C) किसी प्रकार के पौधों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
18. परागकणों का परागकोश से निकलकर पुष्प के वर्तिकाग्र तक पहुँचने की क्रिया को कहा जाता है ?
(A) परागण
(B) निषेचन
(C) विखंडन
(D) मुकुलन
Answer- A
19. भ्रूणकोष (Embryo sac) अवस्थित रहता है.
(A) परागकोश में
(B) वृंत
(C) बीजांड में
(D) दलपुंज
Answer- C
20. निम्नलिखित विशेषताओं में कौन अलैंगिक जनन के लिए सही नहीं है ?
(A) सिर्फ एक व्यष्टि का होना
(B) युग्मकों का निर्माण
(C) निषेचन का नहीं होना
(D) ज्यादा संख्या में एवं शीघ्रता से संतानों की उत्पत्ति
Answer- B
21. अलैंगिक जनन में किस प्रकार का कोशिका विभाजन होता है ?
(A) अर्द्धसूत्री कोशिका विभाजन
(B) समसूत्री कोशिका विभाजन
(C) असमसूत्री कोशिका विभाजन
(D) (B) एवं (C) दोनो
Answer- D
22. यीस्ट में सामान्यतः अलैंगिक जनन होता है
(A) पुनर्जनन द्वारा
(B) बीजाणुजनन द्वारा
(C) मुकुलन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
23. बहुकोशिकीय जीवों में होने वाले मुकुलन का उदाहरण है
(A) यीस्ट
(B) पैरामीशियम
(C) अमीबा
(D) हाइड्रा
Answer- D
24. बीजाणुजनन अलैंगिक जनन की मुख्य विधि है
(A) कवकों में
(B) हाइड्रा में
(C) स्पंज में
(D) यीस्ट में
Answer- A
25. कैलस (Callus) का निर्माण होता है
(A) लैंगिक जनन में
(B) बीजाणुजनन में
(C) मुकुलन में
(D) ऊतक संवर्धन में
Answer- D
26. बाह्यदल एवं दलपुंज को कहा जाता है
(A) आवश्यक अंग
(B) सहायक अंग
(C) एकलिंगी संरचना
(D) द्विलिंगी संरचना
Answer- B
27. पुष्प के नर भाग को कहते हैं
(A) जायांग
(B) दलपुंज
(C) बाह्यदलपुंज
(D) पुमंग
Answer- D
28. पौधों के मादा भाग को कहते हैं
(A) जायांग
(B) पुमंग
(C) दल
(D) पुंकेसर
Answer- A
29. अंडाशय के भीतर पाया जाता है
(A) वर्तिका
(B) वर्तिकाग्र
(C) बीजांड
(D) इनमें सभी
Answer- C
30. नर युग्मक कहलाते हैं।
(A) अंडाणु
(B) पीतपिंड
(C) वृषण
(D) शुक्राणु
Answer- D
31. पुरुष का मैथुन अंग कहलाता है
(A) प्रिप्यूस
(B) ग्लास
(C) वल्वा
(D) शिश्न
Answer- D
32. पुरुष के शिश्न का शिखर भाग कहलाता है
(A) प्रिप्यूस
(B) ग्लांस
(C) ग्रीवा या सर्विक्स
(D) हायमेन
Answer- D
33. इनमें कौन स्त्रियों के बाह्य जननेन्द्रिय (External genetilia) है?
(A) वल्वा या भग
(B) हायमेन
(C) योनि
(D) ग्रीवा या सर्विक्स
Answer- B
34. स्त्रियों के मासिक चक्र में एक परिपक्व अंडाणु किस दिन अंडाशय से बाहर निकलता है ?
(A) 28वें दिन
(B) 14वें दिन
(C) 20वें दिन
(D) 30वें दिन
Answer- B
35. नरयुग्मक एवं मादायुग्मक के संगलन को कहते हैं
(A) किण्वन
(B) बौनापन
(C) मधुमेह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
36. निम्नलिखित में से कौन एकलिंगी पादप का उदाहरण है ?
(A) सरसों
(B) गुड़हल
(C) पपीता
(D) मटर
Answer- D
37. किसमें अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है ?
(A) यीस्ट
(B) प्लाज्मोडियम
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
38. मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है ?
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) मलेरिया
(D) पैरामीशियम
Answer- B
39. द्विखण्डन होता है
(a) अमीबा में
(B) पैरामैशियम में
(C) लीशमैनिया में
(D) इनमें से सभी
Answer- A
40. नर युग्मक तथा मादा युग्मक के संयोजन से बनता है
(A) जाइगोट
(B) अंडाणु
(C) शुक्राणु
(D) वीर्य
Answer- A
41. अण्डाणु निषेचित होता है
(A) योनि से
(B) गर्भाशय से
(C) फेलोपियन नलिका से
(D) अण्डाशय से
Answer- C
42. किस प्रकार के जनन में जनक के शरीर से नलिका निकलती है?
(A) मुकुलन
(B) विखण्डन
(C) अपखण्डन
(D) बीजाणु
Answer- A
43. जनन स्त्रीकेसर के आधारीय भाग को कहते हैं
(A) वर्तिका
(B) अंडाशय
(C) वर्तिकाग्र
(D) पुष्पासन
Answer- B
44. बीजाण्ड की दीवारें मोटी होकर बनाती हैं
(A) फल
(B) बीज
(C) बीजावरण
(D) भ्रूण
Answer- C
45. निम्नलिखित में कौन-सा भाग केवल पुरुष जननांग में पाया जाता है ?
(A) फैलोपिअन नलिका
(B) लेबिया माइनोरा
(C) शुक्रवाहिका
(D) परिपक्व पुटक
Answer- C
46. पुंकेसर के अग्र भाग को कहते हैं
(A) वर्तिका
(B) परागकोश
(C) वर्तिकाग्र
(D) पराग नली
Answer- B
47. निषेचन की क्रिया किस जीव में मुख्यतः होती है?
(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) पुष्पी पादप एवं जन्तुओं में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
48. निषेचन के फलस्वरूप अंडाशय की दीवारें बनाती हैं
(A) फूल
(B) फल
(C) बीज
(D) भ्रूण
Answer- B
Class 10th Science Jeev Janan Kaise Karte Hain Chapter VVI Objective Question , 10 वीं विज्ञान “जीव जनन कैसे करते हैं” चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न