Class 10th Science Source of Energy Chapter Objective Question | कक्षा 10 वीं विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न
ऊर्जा के स्त्रोत
1. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्त्रोत है
(A) नाभिकीय संलयन
(B) चन्द्रमा
(C) सूर्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer -D
2. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(A) कोयला
(B) सूर्य
(C) पानी
(D) (A) और (B) दोनों
Answer-D
3. जीव द्रव्यमान ऊर्जा स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में कौन नहीं हैं |
(A) पेट्रोलियम
(B) बायोगैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
Answer-C
4. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?
(A) 15 किमी/घंटा
(B) 150 किमी/घंटा
(C) 1.5 किमी/घंटा
(D) 1500 किमी/घंटा
Answer-A
5. सौर पैनल का निर्माण होता है
(A) सौर कुकरों के संयोजन से
(B) अनेक सौर सेलों के संयोजन से
(C) सौर केन्द्रकों के संयोजन से
(D) इनमें सभी के संयोजन से
Answer-B
6. सूर्य द्वारा उत्सर्जित किस प्रकार का विकिरण पानी को गर्म करने के लिए अधिकतम ऊर्जा का योगदान करता है ?
(A) अवरक्त विकिरण
(B) पराबैंगनी विकिरण
(C) (A) और (B) दोनों में कोई नहीं
(D) एक अज्ञात विकिरण
Answer-A
7. उत्तम ऊर्जा का स्रोत वह है
(A) जो सरलता से सुलभ हो सके
(B) जो प्रति एकांक आयतन अथवा प्रति एकांक द्रव्यमान अधिक कार्य करे
(C) जिसका भंडारण तथा परिवहन आसान हो
(D) इनमें सभी सही है
Answer-D
8. ऊर्जा के जितने स्रोत हैं उनमें अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं। निम्नलिखित कौन-सा कर्जा का स्रोत अंतत: सौर ऊर्जा से नहीं प्राप्त होता है ?
(A) जैवमात्रा
(B) भूतापीय ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) नाभिकीय ऊर्जा
Answer-D
9. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है
(A) हीलियम
(B) क्रोमियम
(C) यूरेनियम
(D) एल्युमीनियम
Answer-C
10. निम्नांकित में कौन जैवमात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है ?
(A) लकड़ी
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) जैवमात्रा/कोयला
Answer-C
11. नवीकरणीय ऊर्जा नहीं है
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) जैव-द्रव्य ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा
Answer-A
12. पवन चक्की (Wind mill) में किस प्रकार की ऊर्जा का रूपांतरण कार्य के रूप में होता है ?
(A) रासायनिक ऊर्जा का
(B) स्थितिज ऊर्जा का
(C) गतिज ऊर्जा का
(D) नाभिकीय ऊर्जा का
Answer-C
13. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जलतापक कब नहीं कर सकते?
(A) आँधी वाले दिनों में
(B) गरम दिनों में
(C) धूप वाले दिनों में
(D) बादलों वाले दिनों में
Answer-D
14. प्राकृतिक गैस ऊर्जा का कैसा स्रोत है ?
(A) अनवीकरणीय
(B) नवीकरणीय
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) कुछ निश्चित नहीं है
Answer-A
15. निम्नलिखित में से कौन बायोगैस ईंधन का स्रोत नहीं है ?
(A) लकरी
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला और जल
Answer-C
16. ऊष्मक का उपयोग गर्म पानी पाने के लिए नहीं किया जा सकता है
(A) धूप वाले दिन
(B) बादल वाले दिन
(C) गर्म दिन में
(D) तूफानी दिन
Answer-B
17. ऊर्जा के अधिकांश स्रोत जिनका हम उपयोग करते हैं संचित और ऊर्जा निरूपित करते हैं। निम्नलिखित में कौन सौर ऊर्जा से अंत में नहीं प्राप्त किया गया है?
(A) भू-ऊष्मीय ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) पेट्रोलियम
(D) नाभिकीय ऊर्जा
Answer-D
18. निम्नलिखित में कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है?
(A) कोयला
(B) लकड़ी
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस
Answer-B
19. बॉक्स प्रकार के सौर कुकर के उसके ऊपर भाग में काँच के ढक्कन देने के कारण क्या हैं?
(A) यह देखने के लिए कि भोजन पक रहा है या नहीं
(B) बॉक्स के अन्दर अधिक सूर्य का प्रकाश जाने के लिए
(C) बॉक्स के अन्दर धूलकणों को जाने से रोकने के लिए
(D) विकिरण द्वारा ऊष्मा गति को कम करने के लिए
Answer-D
20. निम्न में कौन जीवाश्म ईंधन का उदाहरण नहीं है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) गोबर गैस
(D) प्राकृतिक गैस
Answer-C
21. निम्न में किस पदार्थ का उपयोग सौर सेल बनाने में किया जाता है?
(A) कार्बन
(B) एल्युमिनियम
(C) सिलिकॉन
(D) ताँबा
Answer-C
22. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) रासायनिक विखंडन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
23. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते?
(A) धूप वाले दिन
(B) बादलों वाले दिन
(C) गर्म दिन
(D) वायु पवन वाले दिन
Answer-B
24. जितने ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं है ?
(A) भूतापीय ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) जैव मात्रा
Answer-A
Class 10th Science Source of Energy Chapter Objective Question , कक्षा 10 वीं विज्ञान का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न