10th Science Chapter Wise Question

Class 10th Science Maanav Netra avm Rang Birnga Sansar Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं बिज्ञान मानव नेत्र एवम रंग -बिरंगे संसार

Class 10th Science Maanav Netra avm Rang Birnga Sansar Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं बिज्ञान मानव नेत्र एवम रंग -बिरंगे संसार


मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसार


1. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक होता है ? 

(A) लाल

(B) हरा

(C) पीला

(D) बैंगनी

Answer-D


2. किस वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है 

 (A) कॉर्निया

(B) रेटिना

(C) पुतली

(D) आइरिस

Answer-B


3.जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ-साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है 

 (A) दूर दृष्टि दोष 

(B) निकट दृष्टि दोष

(C) जरा दृष्टि दोष 

(D) वर्णांधता श्वेत

Answer-A


4.प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है तब जो वर्ण. (रंग) सबसे कम विचलित होता है वह है।

(A) पीला

(B) लाल

(C) बैंगनी

(D)हरा

Answer-B


5.एक प्रिज्म कितने सतहों से घिरा रहता है ?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Answer-D


6.नेत्र लेंस की फोकस दूरी कम हो जाने पर कौन-सा दृष्टि दोष उत्पन्न होता है ?

(A) दूर दृष्टि दोष 

(B) निकट दृष्टि दोष

(C) जरादूरदर्शिता 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


7.नेत्र द्वारा किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिब बनता है ?

(A) काल्पनिक, सीधा और छोटा

(B) वास्तविक, उल्टा तथा बडा

(C) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा

(D) काल्पनिक, उल्टा तथा बडा

Answer-C


8.मानव नेत्र, अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी समायोजित कर विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं की फोकसित कर सकता है। ऐसा हो पाने का कारण है

(A) जरा दूरदर्शिता 

(B) समंजन

(C) निकट दृष्टिता 

(D) दीर्घ दृष्टिता

Answer-B


9. स्वस्थ नेत्र का दूर-बिंदु होता है 

(A) 25 सेमी०

(B) शून्य

(C) 250 सेमी

(D) अनंत

Answer-D


10. सामान्य नेत्र के लिए सुस्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है 

(A) 25 मी

 (B) 2.5 मी.

(C) 25 सेमी

 (D) 2.5 सेमी०

Answer-C


11. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं वह है 

(A) कॉर्निया

(B) परितारिका

(C) पुतली

(D) दृष्टिपटल

Answer-D


12. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का व्यवहार होता है ? 

 (A) उत्तल 

 (B) अवतल

(C) बेलनाकार 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


13.मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ? 

(A) उत्तल

(B) अवतल

(C) वलयाकार

(D) बाइफोकल

Answer-A


14.. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ? 

(A) अवतल दर्पण 

(B) उत्तल दर्पण 

(C) अवतल लेन्स 

(D) उत्तल लेंस

Answer-D


15. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है ? 

 (A) काँच की सिल्ली

(B) अवतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण 

(D) प्रिज्म

Answer-D


16. आकाश का नीला रंग होना किस परिघटना का परिणाम है ? 

(A) अपवर्तन 

(B) प्रकीर्णन

(C) परावर्तन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A


17. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है 

(A) परितालिका द्वारा 

(B) पुतली द्वारा

(C) दृष्टिपटल द्वारा 

(D) पक्ष्माभी पेशियों द्वारा

Answer-D


18. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है ? 

(A) बैंगनी

(B) लाल

(C) नीला

(D) पीला

Answer-B


19. आँख अपने लेंस की फोकस दूरी को बदलकर दूर या निकट की वस्तु को साफ साफ देख सकता है। आँख के इस गुण को कहते हैं

(A) दूरदृष्टिता 

(B) समंजन क्षमता

(C) निकट दृष्टिता 

(D) जरा-दूरदर्शिता

Answer-B


20. विभिन्न दूरियों पर की वस्तुओं के प्रतिविम्ल को फोकस करने के लिए आँख के लेंस की फोकस दूरी किसके द्वारा परिवर्तित होती है?

(A) पुतली

(B) रेटिना

(C) सिलियरी या पक्ष्माभी पेशियाँ

(D) परितारिका

Answer-C


21. किस दृष्टि दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे बनता है –

(A) निकटदृष्टि दोष

(B) दूर दृष्टि दोष

(C) जरा-दृष्टि दोष

(D) अबिन्दुकता

Answer-B


22. दूर-दृष्टि दोष वाली आँखें साफ-साफ देख सकती है –

(A) दूर की वस्तुओं को

(B) निकट की वस्तुओं को

(C) केवल बड़ी वस्तुओं को

(D) छोटी वस्तुओं को

Answer-A


23. दूर-दृष्टि दोष वाले मनुष्य को किस प्रकार के लेंस के चश्मे पहनने चाहिए?

(A) उत्तल या अभिसारी

(B) अवतल

(C) बाइफोकल

(D) अपसारी

Answer-A


24. दूर-दष्टि दोष वाले व्यक्ति की आँखें को साफ-साफ नहीं दिखती हैं-

(A) दूर की वस्तुएँ 

(B) निकट की वस्तुएँ

(C) बड़ी वस्तुएँ 

(D) अनंत की वस्तुएँ

Answer-B


25. जरा-दूरदर्शिता का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है? 

(A) अभिसारी

(B) अपसारी

(C) अवतल

(D) बाइफोकल

Answer-D


26. श्वेत प्रकाश का प्रिज्म से होकर गुजरने पर विभिन्न वर्गों में विभक्त हो जाने की घटना को कहते हैं-

(A) प्रकाश का अपवर्तन 

(B) प्रकाश का परावर्तन

(C) वर्ण-विक्षेपण 

(D) प्रकीर्णन

Answer-C


27. प्रकाश के पथ में विचलन उत्पन्न किया जा सकता है-

(A) एक आयताकार पट्टी द्वारा किन्तु प्रिज्म द्वारा नहीं

(B) एक प्रिज्म द्वारा, किन्तु आयताकार पट्टी द्वारा नहीं

(C) एक आयताकार पट्टी एवं प्रिज्म दोनों द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


28. निम्न में सबसे कम विचलन किस वर्ण में होता है? 

(A) लाल

(B) पीला

(C) बैंगनी

(D) हरा

Answer-A


29. प्रकाश के किस वर्ण के लिए तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है? 

(A) बैंगनी

(B) हरा

(C) लाल

(D) नीला

Answer-C


30. चन्द्रमा पर खड़े व्यक्ति को आकाश का रंग कैसा दिखाई देगा? 

(A) श्वेत

(B) नीला

(C) काला

(D) लाल

Answer-C


31. किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलम्बन को कहते हैं-

(A) कोलॉइड 

(B) प्रकीर्णन

(C) माध्यम के कण

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A


Class 10th Science Maanav Netra avm Rang Birnga Sansar Chapter Objective Question

10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *