10th Science Model Set

Class 10th Science Short type Model Set Question | Class 10th Science विज्ञान Short type Question

Short type Model Set – 3


प्रश्न  1. गोलीय दर्पण द्वारा सूर्य के प्रकाश में किसी कागज के कतरन को कैसे जलाया जा सकता है

उत्तर गोलीय वतदर्पण के परावर्तक सतह को सूर्य से आने वाली करणों के सामने रखा जाता हैसूर्य से चलने वाली समांतर किरणें दर्पण से होकर फोकस भिसरित होती हैंअगर अवतल दर्पण के फोकस पर कागज के कतरन रख दिये जायें, तो यह जल उठता हैक्योंकि समांतर किरणें एक बिंदु अभिसरित होती हैं और काफी ऊष्मा उत्पन्न करती हैं। कागज का  कतरन र्पण के फोकस पर रखने पर जलने लगती है। 

प्रश्न 2. दृष्टिदोष क्या है? यह कितने प्रकार का होता है

उत्तरसामान्य नेत्र द्वारा 25 सेमी पर की वस्तु को स्पष्ट देखा जाता है। जब इस स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी पर वस्तु को स्पष्ट नहीं देख पाता है तो कहा जाता है कि नेत्र में दृष्टिदोष है

यह मुख्यतः चार प्रकार का होता है

(i) लघु दृष्टि या निकट दोष (ii) दीर्घ या दूर दृष्टि दोष (iii) जरा दृष्टि दोष (iv) अबिंदुकता 

प्रश्न 3. विद्युत संचरण के लिए प्रायः कॉपर तथा ऐलुमिनियम के तारों का उपयोग क्यों किया जाता है

उत्तरकॉपर और ऐलुमिनियम के तार में प्रतिरोधकता मिश्रधातुओं से बने तारों की पेक्षा काफी कम होती हैसाथ ही इनके अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल क्रोमियम और टंगस्टन के तार की तुलना में काफी अधिक हैतः कॉपर और ऐलुमिनियम के तार के प्रतिरोध काफी कम होता हैइसमें मुक्त रूप से गमन करने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या अधिक होती है।अतः विद्युत संचरण के लिए प्राय: कॉपर और ऐलुमिनियम के तारों का उपयोग किया जाता है

प्रश्न 4 . ऊर्जा के उत्तम स्रोत किसे कहते हैं?

उत्तर ऊर्जा के उत्तम स्रोत उसे कहते हैं, जो-

(i) प्रति एकांक आयतन अथवा प्रति एकांक द्रव्यमान अधिक ऊर्जा दें

(ii) सरलता से सुलभ हो सके,

(ii) भंडारण एवं परिवहन में आसान हो और

(iv) वह स्ता भी हो

प्रश्न 5 . तारे टिमटिमाते हैं लेकिन ग्रह नहीं टिमटिमाते हैं, क्यों

उत्तर ग्रह तारों की अपेक्षा हमारे समीप हैइनसे इतना प्रकाश उत्पन्न होता है कि वायुमंडलीय परतों के घनत्वों के अस्थायित्व के प्रभाव के चलते प्राप्त किरणों की संख्या में अपेक्षाकृत नगण्य अनुभव होता हैये स्थायी रूप से चमकते नजर आते हैंतारों से चलने वाले प्रकाश वायुमंडल के विभिन्न घनत्व वाले परतों से गुजरने पर किरणों के पथ में विचलन होता हैतारों का प्रकाश विभिन्न क्षणों में परिवर्ती होते हैं और तारे निदिष्ट स्थान के इर्द गिर्द चमकते हुए दीखते हैंअतः तारे आकाश में टिमटिमाते नजर आते है लेकिन ग्रह नहीं

प्रश्न 6 . पारिस्थितिक तंत्र में उत्पादकों के क्या कार्य हैं

उत्तर पारिस्थितिक तंत्र में पौधे उत्पादक का कार्य करते हैंइसके द्वारा निम्नलिखित कार्य होते हैं

(i) किसी भी पारितंत्र में रहने वाले जीव की प्रकृति मा निर्धारण हरे पौधों या उत्पादक के द्वारा होता है। 

(ii) वायुमंडल में ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड के बीच का तलन हरे पौधों द्वारा ही होता है

(iii) केवल हरे पौधे ही पारितंत्र के मूल ऊर्जा स्रोत सौर ऊर्जा का प्रग्रहण कर सकते हैं। 

Class 10th Science Short type Model Set Question ,  Class 10th Science विज्ञान Short type Question

Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *