Class 10th Social Science VVI Model Set Question | 10th Samajik Vigyan ka model set question
Model Set – 4
1. ‘काउंट काबूर’ को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया ?
(A) सेनापति
(B) फ्रांस में राजदूत
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री
Answer- C
2. फ्रांस में किस शासन वंश की पुनर्स्थापना वियना कांग्रेस द्वारा की – गई थी ?
(A) हैपसबर्ग
(B) आलिया वंश
(C) बूढे वंश
(D) जारशाही
Answer- C
3. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्त्रोत रहा ?
(A) जर्मनी
(B) यूनान
(C) तुर्की
(D) इंगलैण्ड
Answer- B
4. लाल सेना का गठन किसने किया था ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) स्टालिन
(C) ट्राटस्की
(D) करेंसकी
Answer- C
5. रूस में कृषक दास – प्रथा का अंत कब हुआ ?
(A) 1861 ई०
(B) 1862 ई०
(C) 1863 ई०
(D) 1864 ई०
Answer- A
6. हो-ची-मिन्ह का शाब्दिक अर्थ है :
(A) पर्थ प्रदर्शक
(B) मसीहा
(C) क्रांतिकारी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
7. वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे ?
(A) न्यूगेन
(B) राजा फूत्से
(C) हुइन्ह फू सो
(D) हो-ची-मिन्ह
Answer- D
8. एकीकृत वियतनाम की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1954 ई० में
(B) 1960 ई० में
(C) 1969 ई० में
(D) 1975 ई० में
Answer- D
9. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई ?
(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चंपारण
Answer- A
10. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की ?
(A) 1923 ई० में गुरु गोलवलकर
(B) 1925 ई० में के.बी. हेडगेवार
(C). 1926 ई० में चितरंजन दास
(D) 1928 ई० में लाल चंद
Answer- B
11. जालियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ?
(A) 6 अप्रैल, 1919 ई०
(B) 9 अप्रैल, 1919 ई०
(C) 13 अप्रैल, 1919 ई०
(D) 1 मई, 1919 ई०
Answer- C
12. ‘पावरलूम’ का आविष्कार निम्नलिखित में से किस देश में हुआ ?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) भारत
Answer- A
13. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक क्रांति का कारण नहीं था ?
(A) धर्मसुधार आंदोलन
(B) पुनर्जागरण
(C) सामंतवाद का पतन
(D) वैज्ञानिक आविष्कार
Answer- A
14. इंगलैंड में औद्योगिक क्रांति किस उद्योग से आरंभ हुई ?
(A) लौह उद्योग से
(B) खान उद्योग से
(C) वस्त्र उद्योग से
(D) परिवहन उद्योग से
Answer- C
Class 10th Social Science VVI Model Set Question
15. कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया ?
(A) उद्योगपति वर्ग
(B) पूंजीपति वर्ग
(C) श्रमिकवर्ग
(D) मध्यम वर्ग
Answer- D
16. पूंजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ?
(A) श्रमिक वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) कृषक वर्ग
(D) सभी वर्ग
Answer- A
17. ‘गिरमिटिया मजदूर को निम्नलिखित में किसके उत्पादन में लगाया जाता था ?
(A) नकदी फसल
(B) खाद्यान्न फसल
(C) चाय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
18. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ ?
(A) सार्क
(B) नाटो
(C) ओपेक
(D) यूरोपीय संघ
Answer- D
19. किस पत्र ने रातों-रात वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए अपनी भाषा बदल दी ?
(A) हरिजन
(B) भारत मित्र
(C) अपतलाना पति
(D) हिंदुस्तान रिव्यू
Answer- C
20. गुटेनबर्ग का जन्म किस देश में हुआ था ?
(A) अमेरिका
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) इंगलैंड
Answer- B
21. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है ?
(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है।
(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है ।
(C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है ।
(D) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है।
Answer- A
22. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) कोई नहीं
Answer- B
23. वित्तीय राजधानी के रूप में जानी जाती है –
(A) बेंगलूरू
(B) नई दिल्ली
(C) मुंबई
(D) पटना
Answer- C
24. ग्राम पंचायत की व्यवस्थापिका सभा है:
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम कचहरी
(C) ग्राम रक्षादल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
25. भारत में पंचायती राज प्रणाली निम्नलिखित में सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई ?
(A) नागौर
(B) बेल्लौर
(C) मिदनापुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
26. बलवंत राय मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था के लिए ढाँचागत सुझाव दिया था :
(A) एक स्तरीय
(B) द्विस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
27.. भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरुद्ध जन आक्रोश किस दशक से प्रारंभ हुआ ?
(A) 1960 के दशक से
(B) 1970 के दशक से
(C) 1980 के दशक से
(D) 1990 के दशक से
Answer- B
28. भारत में हुए 1977 के आम चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिला था ?
(A) काँग्रेस पार्टी को
(B) जनता पार्टी को
(C) कम्युनिस्ट पार्टी को
(D) किसी पार्टी को भी नहीं
Answer- B
29. ‘चिपको आन्दोलन’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित नहीं है ?
(A) अंगूर के पेड़ काटने की अनुमति से
(B) आर्थिक शोषण से मुक्ति से
(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
(D) काँग्रेस पार्टी के विरोध से
Answer- D
30. लोकतंत्र का मूल उद्देश्य क्या है ?
(A) समूह का निर्णय
(B) व्यक्तिगत आदर्श
(C) व्यक्तिगत निर्णय
(D) सामूहिक सहमति
Answer- D
31. लोकतांत्रिक कहलाने में होता है ?
(A) गर्व
(B) पंगु होने का अनुभव
(C) हीन भावना का अहसास
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
32. लोकतंत्र नागरिकों को देता है-
(A) समान अवसर
(B) असमान अवसर
(C) क्षणिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
33. गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर कैसी होती हैं ?
(A) मजबूत
(B) अतिमजबूत
(C) कठोर
(D) ढीली
Answer- D
34. लोकतंत्र के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती क्या है ?
(A) उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना
(B) लोकतंत्र को सशक्त बनाना
(C) गरीबी दूर करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
35. लोकतंत्र के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा क्या है ?
(A) अशिक्षा
(B) लोकतंत्र में आस्था
(C) सामाजिक समानता
(D) राजनीतिक जागृति
Answer- A
Class 10th Social Science VVI Model Set Question
36. जनसंख्या वृद्धि में आर्थिक विकास की गति –
(A) तीव्र हो जाती है
(B) मंद हो जाती है।
(C) सामान्य रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
37. आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है –
(A) जीविकोपार्जन
(B) परिभ्रमण
(C) मनोरंजन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
38. आर्थिक विकास का गैर आर्थिक कारक कौन है ?
(A) तकनीकि विकास
(B) प्राकृतिक संसाधन
(C) मानवीय संसाधन
(D) सामाजिक संस्थाएँ
Answer- A
39. भारत में सबसे पहले राष्ट्रीय आय का आकलन किसने किया था ?
(A) दादा भाई नौरोजी
(B) पी. सी. महालनोविस
(C) महात्मा गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
40. राष्ट्रीय आय समिति का गठन निम्नलिखित में किसकी अध्यक्षता में हुआ था ?
(A) प्रो० पी. सी. महालनोविस
(B) बी. के. आर. राव
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
41. वस्तु विनिमय प्रणाली की कौन सी कठिनाइयाँ हैं ?
(A) आवश्यकता के दोहरे संयोग का अभाव
(B) मूल्य के सामान्य मापक का अभाव
(C) मूल्य संचय का अभाव
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
42. विनिमय के रूप हैं :
(A) वस्तु विनिमय प्रणाली
(B) मौद्रिक विनिमय प्रणाली
(C) क और ख दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
43. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बंगलौर
Answer- A
44. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?
(A) 14
(B) 19
(C) 20
(D) 27
Answer- B
45. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या हैं ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत्
(D) इनमें से सभी
Answer- D
46. विकसित देशों के कार्यकाल का अधिक भाग कार्यरत रहता है –
(A) सेवा क्षेत्र में
(B) औद्योगिक क्षेत्र में
(C) कृषि क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
47. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?
(A) विश्व बैंक
(B) आई. एम. एफ
(C) यू. एन. ओ.
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
48. इनमें कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
(A) फोर्ड मोटर्स
(B) सैमसंग
(C) कोका कोला
(D) इनमें से सभी
Answer- A
49. उपभोक्ता शोषण के मुख्य कारक कौन-से हैं ?
(A) मिलावट की समस्या
(B) तौल की समस्या
(C) कम गुणवत्ता
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
50. उपभोक्ता राहत के निम्नलिखित में कौन से तरीके हैं ?
(A) सामान से खराबी हटाना
(B) सामान को बदलना
(C) सेवाओं में त्रुटि हटाना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
51. भारत में 2001 ई० में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तार था ?
(A) 25%
(B) 19.27%
(C) 20%
(D) 20.60%
Answer- B
52. कौन भारत का सबसे बड़ा लौह उत्पादक राज्य है ?
(A) कर्नाटक
(B) गोवा
(C) उड़ीसा
(D) झारखंड
Answer- A
53. कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ? .
(A) महानदी
(B) कृष्णा में
(C) तापी
(D) तुंगभद्रा
Answer- C
54. ‘नर्मदा बचाओ अभियान’ किसने चलाया ?
(A) मेधा पाटेकर
(B) अन्ना हजारे
(C) संदीप पाण्डेय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
55. ‘सरदार सरोवर बांध’ किस नदी पर है ?
(A) कृष्णा
(B) नर्मदा
(C) गोदावरी
(D) कावेरी
Answer- B
56. निम्नलिखित में से कौन अधात्विक खनिज का उदाहरण है ?
(A) सोना
(B) टिन
(C) अभ्रक
(D) ग्रेफाइट
Answer- C
57. कोसी परियोजना में किस स्थान पर बराज बनाया गया है ?
(A) हनुमान नगर
(B) राजेन्द्र नगर
(C) इंदिरा नगर
(D) जगजीवन नगर
Answer- A
58. विश्व में सबसे अधिक फलों और सब्जियों का उत्पादन कौन-सा देश करता है ?
(A) चीन
(B) फ्रांस
(C) भारत
(D) जर्मनी
Answer- C
59. किस प्रदेश में धान एक जीविका फसल है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड
(D) बिहार
Answer- D
60. खरीफ फसलें किस किस महीने में काट ली जाती है ?
(A) मई-जून
(B) जुलाई-अगस्त
(C) सितम्बर-अक्टूबर
(D) नवम्बर-दिसम्बर
Answer- D
61. बजाज ऑटो लिमिटेड किस क्षेत्र का उद्योग है ?
(A) निजी
(B) सहकारी
(C) सार्वजनिक
(D) संयुक्त
Answer- A
62. किस उद्योग को संरक्षण का शिशु कहा जाता है ?
(A) सीमेंट
(B) चीनी
(C) रेशमी वस्त्र
(D) लोहा-इस्पात
Answer- B
Class 10th Social Science VVI Model Set Question
63. पेट्रो रसायन किस तरह का उद्योग है ?
(A) सार्वजनिक
(B) उपभोक्ता
(C) आधारभूत
(D) खनिज आधारित
Answer- D
64. निम्नलिखित में से कौन-से परिवहन के साधन का भारत में प्रमुख स्थान है ?
(A) पाइपलाइन
(B) रेल परिवहन
(C) सड़क परिवहन
(D) वायु परिवहन
Answer- C
65. निम्न में से कौन-सा शब्द दो या अधिक देशों के व्यापार को दर्शाता है ?
(A) आंतरिक व्यापार
(B) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(C) बाहरी व्यापार
(D) स्थानीय व्यापार
Answer- B
66. बिहार में सबसे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या NH-2 है, वह किस ‘ नाम से विख्यात है ?
(A) बरौनी-मुजफ्फरपुर रोड
(B) आरा-बक्सर रोड
(C) गैंडट्रंक रोड
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
67. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है ?
(A) राजगीर
(B) बोधगया
(C) बिहारशरीफ
(D) पटना
Answer- D
68. नवादा के दक्षिणी भाग में कौन-सा खनिज पाया जाता है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) हेमाटाइट
(C) कवार्तज
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
69. पटना हवाई अड्डा का क्या नाम है ?
(A) जयप्रकाश अन्तर्राष्ट्रीय हवाई पत्तन
(B) पटना हवाई अड्डा
(C) राजेन्द्र प्रसाद अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) बिहार हवाई अड्डा
Answer- A
70. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है ?
(A) पटना
(B) गया
(C) भागलपर
(D) दरभंगा
Answer- A
71. छोटी, महीन एवं खंडित रेखाओं को ढाल की दिशा में खींचकर उच्चावच प्रदर्शन की विधि को क्या कहा जाता है ?
(A) स्तर रंजन
(B) पर्वतीय छायाकरण
(C) हैच्यूर्
(D) तल चिह्न
Answer- C
72. प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है ?
(A) यूरेनियम
(B) पेट्रोलियम
(C) चूना-पत्थर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
73. किसका कथन है-संसाधन होते नहीं, बनते हैं ?
(A) जिम्मरमैन
(B) माल्थस
(C) डार्विन
(D) इरेटॉस्थनीज
Answer- A
74. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को कितने वर्गों में बाँटा गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer- B
75. समुद्री क्षेत्र में राजनैतिक सीमा के कितने कि० मी० तक का क्षेत्र राष्ट्रीय सम्पदा निहित है ?
(A) 10.2 कि० मी०
(B) 15.5 कि० मी०
(C) 12.2 कि. मी.
(D) 19.2 कि० मी०
Answer- D
76. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ?
(A) जल की अधिकता
(B) नदी की तली में अवसाद का जमाव
(C) वर्षा की अधिकता
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
77. सूखे के लिए जिम्मेवार कारक हैं :
(A) वर्षा की कमी
(B) भूकंप
(C) बाढ़
(D) ज्वालामुखी क्रिया
Answer- A
78. महासागर के तली पर होनेवाले कंपन को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) भूकंप
(B) चक्रवात
(C) सुनामी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
79. मलवे के नीचे दबे हुए लोगों का पता लगाने के लिए किस यंत्र की मदद ली जाती है ?
(A) दूरबीन
(B) इंफ्रारेड कैमरा
(C) हेलीकॉप्टर
(D) टेलीस्कोप
Answer- B
80. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?
(A) आग लगना
(B) बम विस्फोट
(C) भूकम्प
(D) रासायनिक दुर्घटनाएँ
Answer- C
Class 10th Social Science VVI Model Set Question , 10th Samajik Vigyan model set question