10th Social Science Model Set

BSEB 10th Social Science Model set Question| 10th Social science सामाजिक विज्ञान Model set Question

Model Set – 5


1. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?

(A) लाल सेना

(B) कार्बोनरी 

(C) फिलिक हेटारिया

(D) डायट

Answer- B


2. जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया था ?

(A) लुई 18 वाँ

(B) नेपोलियन बोनापार्ट 

(C) नेपोलियन-III

(D) बिस्मार्क

Answer- B


3. “जालवेरिन” एक संस्था थी : 

(A) क्रांतिकारियों की

(B) व्यापारियों की

(C) विद्वानों की 

(D) पादरी एवं सामंतों की

Answer- B


4. नवंबर 1917 ई० की रूसी क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ? 

(A) किसानों का असंतोष

(B) श्रमिकों का असंतोष

(C) रासपुटिन की भूमिका । 

(D) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय

Answer- D


5. पेट्रोग्राद की क्रांति ( फरवरी क्रांति) के बाद रूस में सत्ता किसके हाथ में आयी ?

(A) लेनिन 

(B) स्टालिन

(C) केरेन्सकी 

(D) जार निकोलस द्वितीय

Answer- C


6. हिंद-चीन के दक्षिण में हैं :

(A) लाल सागर 

(B) चीन सागर

(C) काला सागर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


7. निम्नलिखित में किस शताब्दी में कंबुज का पतन हो गया था ?

(A) 15वीं 

 (B) 16वीं

(C) 17वीं 

(D) 18वीं

Answer- B


8. 1931 ई० तक वियतनाम विश्व का तीसरा बड़ा निर्यातक देश बन गया : 

(A) रबर का

(B) चावल का

(C) गेहूँ का 

(D) मक्का का

Answer- B


9. रम्पा विद्रोह कब हुआ ? 

(A) 1916 ई०

(B) 1917 ई० 

(C) 1918 ई० 

(D) 1919 ई०

Answer- A


10. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ ?

(A) सितम्बर 1920. ई०, कलकत्ता

(B) अक्टूबर 1920 ई०, अहमदाबाद

(C) नवम्बर 1920 ई०, फैजपुर

(D) दिसम्बर 1920 ई०, नागपुर

Answer- A


11. पूर्ण स्वराज की माँग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन हुआ ?

(A) 1929 ई० लाहौर

(B) 1931 ई० कराँची

(C) 1933 ई० कलकत्ता

(D) 1937 ई० बेलगाँव

Answer- A


12. जेम्स वाट ने किस यंत्र का आविष्कार किया ? 

(A) सेफ्टी लैंप का

(B) वाष्प इंजन का 

(C) पावरलूम का

(D) फ्लाईंग शटल का

Answer- B


13. ईस्ट इंडिया कंपनी ने गुमाश्तों की नियुक्ति क्यों की ? 

(A) लगान वसूलने के लिए

(B) कपास की खेती को बढ़ावा देने के लिए

(C) बुनकरों पर नियंत्रण रखने के लिए

(D) गाँवों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए

Answer- C


14. भारत में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई ? 

(A) बिहार में

(B) बंगाल में

(C) तमिलनाडु में

(D) महाराष्ट्र में

Answer- B

BSEB 10th Social Science Model set Question


15. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है ? 

(A) ग्राम

(B) कस्बा 

(C) नगर 

(D) महानगर

Answer- D


16. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हुई ?

(A) 1850 ई०

(B) 1855 ई० 

(C) 1860 ई०

(D) 1870 ई०

Answer- D


17. वाणिज्यिक क्रांति का महत्त्वपूर्ण केन्द्र कौन था ?

(A) इंगलैण्ड 

(B) रूस

(C) जर्मनी 

(D) भारत

Answer- A


18. दिलमुन व्यापारिक केन्द्र कहाँ स्थित था ? 

(A) बहरीन 

(B) पाकिस्तान

(C) चीन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


19. किसने कहा “मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम् देन है, सबसे बड़ा तोहफा” ?

(A) महात्मा गांधी

(B) मार्टिन लूथर

(C) मुहम्मद पैगम्बर

(D) ईसा मसीह

Answer- B


20. गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की ? 

(A) कुरान 

(B) गीता

(C) हदीस 

(D) बाइबिल

Answer- D


21. भारत में कहाँ महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ? 

(A) लोकसभा

(B) विधानसभा

(C) पंचायती राज व्यवस्था

(D) मंत्रिमंडल

Answer- C


22. सांप्रदायिक राजनीति के अर्थ संबंधी निम्न कथनों पर गौर करें । सांप्रदायिक राजनीति किस पर आधारित है ?

(A) एक धर्म दूसरे से श्रेष्ठ है ।

(B) विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रहते हैं।

(C) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं ।

(D) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व बाकी सभी धर्मों पर कायम रहने में – शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।

Answer- A


23. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे ? 

(A) किंग मार्टिन लुथर

(B) महात्मा गाँधी

(C) ओलंपिक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कॉलेंस 

(D) जेड गुडी

Answer- D


24. बिहार में पंचायती राज का स्वरूप है : 

(A) ग्राम पंचायत 

(B). पंचायत समिति

(C) जिला परिषद 

(D) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद

Answer- D


25. निम्नलिखित में किस राज्य को भारतीय संविधान में विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?

(A) असम 

(B) बिहार

(C) जम्मू-कश्मीर

(D) छत्तीसगढ़

Answer- C


26. भारत में सर्वाधिक लोग निम्नलिखित में किस भाषा को बोलते है ?

(A) बांग्ला 

 (B) हिंदी

(C) पंजाबी 

(D) संस्कृत

Answer- B


27. ‘ताड़ी विरोधी आंदोलन’ निम्नलिखित में से किस प्रांत में शुरू किया गया ?

(A) बिहार 

(B) उत्तर प्रदेश

(C) आंध्र प्रदेश

(D) तमिलनाडु

Answer- C


28. ‘नर्मदा घाटी परियोजना’ किन राज्यों से संबंधित है ? 

(A) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश

(B) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक

(C) प० बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब 

(D) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश

Answer- D


29. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किसलिए जाना जाता है ? 

(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे

(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थीं

(C) देश के अंदर आपात्काल लागू हुआ था 

(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी

Answer- C


30. इनमें कौन तथ्य लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है ? 

(A) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव

(B) कानून के समक्ष असमानता

(C) उत्तरदायी शासन व्यवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


31. लोकतंत्र करता है विभिन्नताओं का –

(A) सम्मान 

(B) अपमान 

(C) निरादर 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- A


32. भारतीय लोकतंत्र के प्रति लोगों की है ?

(A) आस्था 

(B) अनास्था

(C) अविश्वास 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


33. क्षेत्रवाद की भावना का एक परिणाम है ?

(A) अपने क्षेत्र से लगाव

(B) राष्ट्रहित

(C) राष्ट्रीय एकता

(D) अलगाववाद

Answer- D


34. भारत में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं ?

(A) 50 प्रतिशत

(B) 25 प्रतिशत

(C) 33 प्रतिशत 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- D

BSEB 10th Social Science Model set Question


35. लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है ?

(A) 542 

(B) 544

(C) 543 

(D) 545

Answer- C


36. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?

(A) विद्युत

(B) मोबाईल 

(C) कृषि 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- A


37. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा हाता है ? 

(A) सेवा क्षेत्र 

(B) कृषि क्षेत्र

(C) औद्योगिक क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


38. स्वतंत्रता पूर्व भारतीय अर्थव्यवस्था थी-

(A) कृषि प्रधान 

(B) उद्योग प्रधान

(C) व्यवसाय प्रधान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


39. बिहार में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले लोगों का प्रतिशत है :

(A) 26% 

(B) 41.4%

(C) 46% 

(D) 48%

Answer- B


40. गरीबी के दुश्चक्र की भावना को किसने बतलाया था ? 

(A) महात्मा गाँधी

(B) मार्शल 

(C) रैगनर मावर्स

(D) पीगू

Answer- C


41. निम्नलिखित में किसके अनुसार, ”मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती है ?

(A) मार्शल 

(B) हार्टले बिट्स

(C) पीगू 

(D) रॉबिन्स

Answer- B


42. प्लास्टिक मुद्रा है : 

(A) रबर 

(B) ए.टी.एम.

(C) हुण्डी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


43. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन है ? 

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 

(C) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(D) पंजाब नेशनल बैंक

Answer- A


44. व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ? 

(A) 1966 ई०

(B) 1980 ई० 

(C) 1969 ई० 

(D) 1975 ई०

Answer- C


45. मानव पूँजी के प्रमुख घटक कितने हैं ? 

(A) 4 

(B) 5

(C) 6 

(D) 8

Answer- B


46. निम्नलिखित में कौन-सा क्षेत्र सेवा क्षेत्र है ? 

(A) टाटा आयरन एण्ड स्टील

(B) पशुपालन

(C) कृषि फार्म 

(D) दूर संचार

Answer- D


47. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं ? 

(A) एक 

(B) दो

(C) तीन 

(D) पाँच

Answer- D


48. W.T.O. का विस्तारित रूप है ?

(A) Woman Trade Organisation

(B) Weak Trade Organisation

(C) Woman Trade Organisation 

(D) World Trade organisation

Answer- D


49. उपभोक्ता जागरूकता हेतु आकर्षक नारे हैं ? 

(A) जागो ग्राहक जागो

(B) ग्राहक सावधान

(C) अपने अधिकारों को पहचानो

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- D


50. उपभोक्ता  निम्नलिखित में किस कारण शोषण के शिकार होते हैं ?

(A) शिक्षा की कमी

(B) गरीबी का प्रभाव 

(C) जागरूकता का अभाव

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- D


51. कोयला किस प्रकार का संसाधन है ?

(A) अनवीकरणीय

(B) नवीकरणीय

(C) जैव 

(D) अजैव

Answer- A


52. सौर-ऊर्जा निम्नलिखित में कौन-सा साधन है ? 

(A) मानवकृत 

(B) पुनः पूर्ति योग्य

(C) अजैव

(D) चक्रीय

Answer- A


53. गंगा नदी पर गांधी सेतु किस शहर के निकट अवस्थित है ?

(A) भागलपुर 

(B) कटिहार

(C) पटना 

(D) गया

Answer- C


54. किसी देश के आर्थिक विकास का मेरुदंड क्या होता है ? 

(A) संसाधन 

(B) ऊर्जा

(C) खनिज 

(D) जल

Answer- A


55. नवगाँव तेल उत्पादक क्षेत्र किस राज्य में है ? 

(A) मेघालय 

(B) मणिपुर

(C) गुजरात 

(D) नागालैण्ड

Answer- C


56. जामनगर तेल शोधक कारखाना किस राज्य में है ?

(A) बिहार 

(B) असम

(C) गुजरात 

(D) महाराष्ट्र

Answer- C


57. इन्द्रपुरी बराज किस परियोजना के अन्तर्गत बना है ? 

(A) नर्मदा घाटी परियोजना

(B) सोन परियोजना 

(C) चंबल घाटी परियोजना

(D) कोशी परियोजना

Answer- B


58. ज्वार का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?

(A) राजस्थान 

(B) कर्नाटक

(C) महाराष्ट्र

(D) उत्तर प्रदेश

Answer- C


59. किसे सुनहरा रेशा कहा जाता है ? 

(A) जूट 

(B) सन

(C) प्राकृतिक रेशम

(D) सभी गलत

Answer- A


60. भारत की कितनी जनसंख्या कृषि कार्य में संलग्न है ? 

(A) एक-चौथाई

(B) दो-तिहाई 

(C) एक-तिहाई

(D) तीन-चौथाई

Answer- B


61. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग बॉक्साइट को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है ?

(A) अल्यूमुनियम 

(B) पटसन

(C) सीमेंट 

(D) स्टील

Answer- A


62. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग दूरभाष, कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते हैं? 

(A) स्टील 

(B) इलेक्ट्रॉनिक

(C) अल्यूमुनियम 

(D) सूचना प्रौद्योगिकी

Answer- D


63. सूती वस्त्र किस पर आधारित उद्योग है ? 

(A) कृषि 

(B) खनिज

(C) उपभोक्ता 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


64. सबसे कम लम्बाई की पक्की सड़कें किस राज्य में है ? 

(A) मेघालय 

(B) सिक्किम

(C) नागालैंड 

(D) लक्षद्वीप

Answer- D


65. भारत में 31 मार्च, 2013 तक कितने रेलवे स्टेशन थे ?

(A) 7000 

(B) 7100

(C) 7172 

(D) 7500

Answer- C


66. इनमें कौन संचार का साधन नहीं है ? 

(A) टेलीफोन 

(B) सिनेमाहॉल

(C) लाउडस्पीकर

(D) डाकघर

Answer- B


67. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है ? 

(A) रोहतास 

(B) सीवान

(C) गया 

(D) पश्चिमी चम्पारण

Answer- A


68. पाइराइट खनिज है : 

(A) धात्विक

(B) अधात्विक 

(C) परमाणु

(D) ईंधन

Answer- B


69. बिहार के किस शहर में काँच उद्योग स्थापित है ? 

(A) हाजीपुर

(B) शाहपुर

(C) भुरकुण्डा 

(D) भवानीनगर

Answer- A


70. बिहार-झारखंड का विभाजन कब हुआ ? 

(A) 1 नवम्बर 2000

(B) 15 नवम्बर 2000

(C) 15 नवम्बर 2001

(D) 15 नवम्बर 2007

Answer- B


71. हैश्यूर विधि का विकास करने वाले लेहमान किस देश के निवासी  थे ?

(A) ब्रिटेन 

(B) ऑस्ट्रिया

(C) भारत 

(D) पाकिस्तान

Answer- B


72. सर्वोत्तम कोयला का प्रकार कौन-सा है ? 

(A) एन्थ्रासाइट

(B) पीट

(C) लिग्नाइट 

(D) बिटुमिनस

Answer- A


73. भारत में सर्वाधिक क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार है ? 

(A) जलोढ़ 

(B) काली

(C) पर्वतीय 

(D) लैटेराइट

Answer- A


74. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार है ? 

 (A) असम 

(B) राजस्थान

(C) बिहार 

(D) तमिलनाडु

Answer- A


75. देश के बाँधों को किसने भारत का मंदिर कहा था ? 

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) स्वामी विवेकानन्द

Answer- B


76. बिहार का कौन-सा क्षेत्र बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है ?

(A) पूर्वी बिहार 

(B) दक्षिणी बिहार

(C) पश्चिमी बिहार

(D) उत्तरी बिहार

Answer- D


77. निम्नलिखित में से किस नदी को “बिहार का शोक’ कहा जाता है ? 

(A) गंगा

(B) गंडक

(C) कोसी

(D) पुनपुन

Answer- C


78. बाढ़ के समय निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए ? 

 (A) ऊँची भूमि वाले स्थान पर 

(B) गाँव के बाहर 

(C) जहाँ हैं उसी स्थान पर

(D) खेतों में

Answer- A


79. भूकम्प सम्भावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए ? 

(A) अण्डाकार

(B) त्रिभुजाकार 

(C) चौकोर

(D) आयताकार

Answer- D


80. सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए ? 

(A) समुद्र तट के निकट

(B) समुद्र तट से दूर

(C) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


BSEB 10th Social Science Model set Question ,  10th Social science सामाजिक विज्ञान Model set Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *