10th Social Science

कक्षा 10 परीक्षा सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन

कक्षा 10 परीक्षा सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन


1. जिन मुख्य शैल समूहों में खनिज पाए जाते हैं, उन्हें समझना अत्यन्त आवश्यक है, क्यों?. 

उत्तर-खनिजों का खनन इनके निर्माण व संरचना पर निर्भर करता है । खनन सुविधा इसके मूल्य को निर्धारित करती है । इसीलिए हमारे लिए मुख्य शैल समूहों को समझना अत्यन्त आवश्यक है, जिनमें ये खनिज पाए जाते हैं।


2. सीमांत सड़कों (Border Roads) की कोई चार विशेषताएँ बताएँ। 

उत्तर- (i) भारत सरकार प्राधिकरण के अधीन एक सीमा सड़क संगठन है, जो देश के सीमांत क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण व उनकी देख-रेख करता है। 

(ii) यह संगठन 1960 ई०. में बनाया गया, जिसका कार्य उत्तर तथा उत्तरी-पूर्वी क्षेत्रों में सामाजिक महत्त्व की सड़कों का विकास करना था ।

(iii) इन सड़कों के विकास से दुर्गम क्षेत्रों में अभिगम्यता बढ़ी है। 

(iv) ये सड़कें इन क्षेत्रों के विकास में भी सहायक हुई हैं।


3. बिहार में धान की फसल के लिए उपयुक्त भौगोलिक दशाओं का उल्लेख करें। 

उत्तर- बिहार में धान की फसल के लिए भौगोलिक दशाएँ : 

(i) ऊष्णार्द्र जलवायु

 (ii) तापमान-22°-32°C के बीच

(iii) वर्षा-150-300 cm

(iv) मिट्टी-जलोढ़ चिकनी

(v) बोआई-जून से अगस्त, कटाई-सितंबर से नवम्बर


4. बिहार में जल विद्युत विकास पर प्रकाश डालिए। 

उत्तर- बिहार में जल विद्युत का विकास किया जा रहा है । यहाँ लगभग 44.10 मेगावाट जल विद्युत का उत्पादन, डेहरी, वारुण, प० चम्पारण, कटैया विद्युत केन्द्रों से हो रहा है। इसके अतिरिक्त बिहार की अन्य नदियाँ गण्डक, बागमती पर जल विद्युत केन्द्र निर्माणाधीन हैं। 

5. भारत कपास का आयात एवम् निर्यात दोनों करता है। कारण बताएँ। 

उत्तर- भारत विश्व का एक प्रमुख कपास उत्पादक देश है। किन्तु विभाजन के बाद अच्छे किस्म के कपास उत्पादन का अधिकांश भाग बांगलादेश में चला गया । कपास के अधिक उत्पादन के कारण भारत इसका निर्यात करता है। साथ ही भारत में वस्त्रोद्योग काफी अधिक है और वस्त्र निर्माण के लिए अच्छे किस्म के कपास. की आवश्यकता पड़ती है। फलतः अच्छे किस्म का कपास इसे आयात करना पड़ता है । यही कारण है कि भारत कपास का आयात एवं निर्यात. दोनों करता है। 

6. समाप्यता के आधार पर संसाधनों का वर्गीकरण करें। 

उत्तर- (i) नवीकरण योग्य-“नवीकरण योग्य संसाधन प्राकृतिक संसाधन होते हैं, जिनका बार-बार प्रयोग किया जा सकता है अथवा जिन्हें भौतिक, रासायनिक तथा यांत्रिक प्रक्रियाओं द्वारा नवीकृत अथवा पुनः उत्पन्न किया जा सकता है।” सौर ऊर्जा, पवन, जल, मुदा आदि ऊर्जा के कुछ नवीकरण योग्य संसाधन हैं । 

(ii) अनवीकरण योग्य संसाधन-“अनवीकरण योग्य संसाधन प्राकृतिक संसाधन होते हैं, जिन्हें थोड़े समय में पुन: उत्पन्न नहीं किया जा सकता ।” जीवाश्म ईंधन जैसे कि तेल, गैस तथा कोयला अनवीकरण योग्य संसाधनों के उदाहरण हैं । इनके बनने में लाखों वर्ष लग जाते हैं । इन्हें अनवीकरण योग्य संसाधन कहा जाता है क्योंकि एक बार प्रयोग करने पर ये सदा के लिए समाप्त हो जाते हैं । वैज्ञानिकों का अनुमान है कि जीवाश्म ईंधनों के भंडार केवल एक या दो शताब्दियों तक के लिए हैं।

7. जलाक्रांतता कैसे उपस्थित होता है ? मृदा अपरदन में इसकी क्या भूमिका है ? 

उत्तर- आजादी के बाद भारत में उद्योग-धंधों के विकास पर जोर के साथ ही अधिक अन्नोत्पादन पर भी जोर दिया गया। इसके आशातीत परिणाम भी सामने आए । किन्तु विकास की यह प्रक्रिया शीघ्र ही अंधाधुंध विकास से जुड़ गयी । इसी अंधाधुंध विकास क्रम से उत्पन्न हुई-जलाक्रांतता । पंजाब, हरियाणा और प० उत्तर प्रदेश के इलाके में रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग के साथ ही अधिक सिंचन का प्रयोग कृषि में हुआ है। इससे इस इलाके में भूमि पर जलाक्रांतता की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जलाक्रांतता से भूमि का निम्नीकरण हुआ । इससे मृदा में लवणीय और क्षारीय गुण बढ़ जाता है जो भूमि के निम्नीकरण के लिए उत्तरदायी होते हैं।  अत्यधिक जलाक्रांतता से भूमि में लवण की मात्रा बढ़ने लगती है। इससे भूमि के पोषक तत्त्व तो कम होते ही हैं, साथ ही मिट्टी की परतों में भी क्षय होने लगता है। मिट्टी के अवयव घुलते जाते हैं। कुछ जल में बह जाते हैं, तो कुछ सूखने पर हवा द्वारा उड़ा लिये जाते हैं । इस तरह अपरदन की क्रिया शुरू होती है और निर्बाध गति से चलती रहती है । फलतः सम्बन्धित भूमि का निम्नीकरण भी होता जाता है। 

8. भूकंप एवं सुनामी की स्थिति में आकस्मिक प्रबंधन की चर्चा संक्षेप में कीजिए। 

उत्तर- भूकंप एवं सुनामी की स्थिति में आकस्मिक प्रबंधन अत्यंत ही आवश्यक है। सर्वप्रथम भूकंप या सुनामी से प्रभावित लोगों को राहत कैम्प में ले जाना तत्पश्चात् मलवों में दबे हुए लोगों को निकालना तथा मृत जीव-जंतुओं को धार्मिक संस्कारों के अनुसार दफनाना या जलाना । राहत कैम्प में रहने वाले लोगों के लिए भोजन, पेयजल, दवा इत्यादि की व्यवस्था आकस्मिक प्रबंधन के अंतर्गत सम्मिलित हैं। 

9. अंतरिक्ष तकनीक का एमेच्योर रेडियो पर क्या प्रभाव पड़ा है ?

 उत्तर- 1.अंतरिक्ष तकनीक के विकास से एमेच्योर रेडियो ने संचार लिंक के रूप में सैटेलाइट का प्रयोग करना आरंभ कर दिया है ताकि एमेच्योर रेडियो के द्वारा आँकड़े, प्रतिरूप तथा आवाज जैसी सेवाएँ प्रदान की जाएँ । 

2. अब एमेच्योर रेडियो का प्रयोग दूरवर्ती क्षेत्रों के साथ संचार संबंध स्थापित करने के लिए भी किया जाता है । उदाहरण के लिए सुनामी के दौरान एमेच्योर रेडियो के द्वारा ही पोर्ट ब्लेयर से संबंध स्थापित हो सका था।


10. सुखाड़ के लिए जिम्मेवार कारकों का वर्णन करें। 

उत्तर- सुखाड़ के लिए जिम्मेवार कारक निम्नलिखित हैं :

 (a) वनस्पतियों की कटाई 

(b) घरेलू ईंधनों, जैसे-किरोसीन, डीजल एवं द्रवित पेट्रोलियम गैस के जलने से उत्पन्न प्रदूषणयुक्त वायुः । 

(c) भूमंडलीय ताप में वृद्धि

(d) वर्षा जल का संग्रह नहीं किया जाना

(e) अनियमित वर्षा । 

11. सुनामी के तीन कारणों के नाम बताएँ तथा उनका प्रभाव भी बताएँ। 

उत्तर- 1.भू-कटाव संबंधी क्रियाएँ-अत्यधिक ऊर्जा के कारण सुनामी में बहुत अधिक भू-कटाव शक्ति होती है । यह रेत के तटों, पेड़ों तथा अन्य तटीय वनस्पति को उखाड़ देता है। 

2. बाढ़ें-सुनामी की शक्ति के कारण तटीय क्षेत्रों में बाढ़ आ जाती है। 

3. तबाही-बहुत अधिक ऊर्जा के कारण सुनामी घरों तथा अन्य तटीय ढाँचों को ध्वस्त कर देता है। 

4. मानवीय नुकसान-जल में तैरती हुई सभी वस्तुएँ बहुत तेज शक्ति से बहती हैं जो कि लोगों को जख्मी या मृत्यु के घाट उतार देती हैं । सुनामी के कारण दक्षिण एशियाई देशों में एक लाख से अधिक लोग मारे गए। 

कक्षा 10 परीक्षा सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन


10th social science book, 10th social science guide, 10th social science notes pdf
10th social science xavier guide free download pdf, 10th social science guide tamil medium
10th social science mbd guide pdf download, 10th social science guide english medium pdf download
10th social science textbook pdf, 10th social science kannada medium textbook pdf
samacheer kalvi 10th social science book back answers, class 10th social science
up board 10th social science book pdf, class 10th social science syllabus, Class 10th Social Science Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *