9th Science Chapter Wise

Class 9th Science vvi most Important Objective Question | Class 9th Physics vvi Most Important Question


 गति (Motion)


1. निम्नलिखित में सदिश राशि कौन है ? 

(a) द्रव्यमान 

(b) आयतन

(c) ताप 

(d) विस्थापन

उत्तर – D


2. निम्नलिखित में पहचानें कि त्वरण का मात्रक कौन है ? 

(a) मीटर 

(b) किलोग्राम

(c) किलोमीटर 

(d) मीटर प्रति सेकेण्ड

उत्तर – D


 3. वेग का मात्रक निम्नलिखित में कौन है ? 

(a) मीटर प्रति सेकेण्ड

(b) किलोग्राम प्रति सेकेण्ड

(c) मीटर प्रति सेकेण्ड

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


4. किसी समय अंतराल में विस्थापन का परिणाम उस समय अंतराल में वस्तु द्वारा:-

(a) तय की गई दूरी के हमेशा बराबर होता है

(b) तय की दूरी से अधिक होता है

(c) तय की दूरी से हमेशा कम होता है

(d) तय की दूरी से कम हो सकता है।

उत्तर – D


 5. सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण की समय पर स्थिति (x) है, x = 2t:

(a) कण का वेग समान है

(b) कण का त्वरण शून्य है

(c) उपरोक्त दोनों सही है

(d) उपरोक्त दोनों गलत है

उत्तर – C


 6. सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण की t समय पर स्थिति है x = 5t कण काः

(a) औसत वेग और वेग समान है

(b) औसत वेग से वेग 5 गुणा है ।

(c) औसत वेग का मान वेग के मान से बड़ा है 

(d) औसत वेग का मान वेग के मान से छोटा है

उत्तर – A


7. यदि x = t2 तो t = 1 से. t = 3 से. के बीच कण का औसत वेग –

(a) 8 ms-1 

(b) 4 ms-1 

(c) 6 ms-1 

(d) 2 ms-1 

उत्तर – B


 8. यदि सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण का समय पर वेग v = 2t तोः

(a) त्वरण और औसत त्वरण समान है

(b) त्वरण से औसत त्वरण 2 गुणा है

(c) त्वरण बड़ा है औसत त्वरण से

(d) त्वरण छोटा है औसत त्वरण से

उत्तर – A


 9. ω संकेत है: 

(a) कोणीय विस्थापन

(b) कोणीय वेग

(c) कोणीय त्वरण 

(d) रेखीय वेग

उत्तर – B

Class 9th Science vvi most Important Objective Question


 10. ओडोमीटर मापता है: 

(a) चाल 

(b) दूरी

(c) समय 

(d) औसत चाल

उत्तर – B


 11. यदि किसी वस्तु का विस्थापन शून्य है तो उस वस्तु द्वारा तय की गई दूरी है:

(a) शून्य 

(b) शून्य नहीं

(c) ऋणात्मक

(d) शून्य अथवा शून्य नहीं भी हो सकता है

उत्तर – D


12. एक लड़का अपने घर से 4 kmh-1के औसत चाल से दौड़ते हुए 1/4 घंटे में स्कूल पहुंचता है। उसके घर से स्कूल की दूरी है: 

(a) 2 km 

(b) 8 km

(c) 1 km 

(d) 16 km

उत्तर – C


13. बल एवं विस्थापन दोनों सदिश है, तो कार्य जो बल एवं विस्थापन का गुणनफल है:

(a) सदिश है 

(b) अदिश है

(c) न तो सदिश है न अदिश

(d) केवल संख्या

उत्तर – B


 14. 36 km/h की चाल से चल रही कार 1 सेकेण्ड में कितनी दूरी तय करेगी ?

(a) 5 m 

(b) 10 m

(c) 15 m 

(d) 20 m

उत्तर – B


15. यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के अनुक्रमानुपाती होती है, तो हम कह सकते हैं कि –

(a) वस्तु का वेग शून्य है

(b) वस्तु एकसमान चाल से चल रही है

(c) वस्तु का त्वरण अचर है

(d) वस्तु का वेग एकसमान है

उत्तर – B


 16. यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होती है, तो यह कहा जा सकता है कि:

(a) वस्तु शून्य वेग से चल रही है

(b) वस्तु अचर चाल से चल रही है

(c) वस्तु का त्वरण अचर है

(d) वस्तु का वेग एकसमान है

उत्तर – C


 17. एकसमान त्वरित गति में कण का गतिपथ हो सकता है: 

(a) सरल रेखीय 

(b) परावलय

(c) दोनों 

(d) कोई नहीं

उत्तर – C


 18. असमान वृत्तीय गति में त्वरण होता हैः 

(a) वेग की दिशा में

(b) वेग की विपरीत दिशा में 

(c) वेग के लम्बवत्

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – D


 19. समान वृत्तीय गति में त्वरण होता है। 

(a) वेग की दिशा में

(b) वेग की विपरीत दिशा में 

(c) वेग के लम्बवत

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C


20. स्थिति (x) समय (t) ग्राफ से प्राप्त होता है: – 

(a) वेग 

(b) त्वरण 

(c) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


21. वेग (v) – समय (t) ग्राफ से प्राप्त होता है: 

(a) विस्थापन 

(b) त्वरण

(c) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

Class 9th Science vvi most Important Objective Question


 22. त्वरण (a) – समय (t) ग्राफ से प्राप्त होता है: 

(a) वेग में परिवर्तन

(b) विस्थापन

(c) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


23. औसत चाल है। 

(a) विस्थापन और समयान्तराल का अनुपात

(b) तय की गई दूरी और समयान्तराल का अनुपात

(c) तय की गई दूरी और विस्थापन का अनुपात

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B


24. औसत वेग हैः 

(a) विस्थापन और समयान्तराल का अनुपात

(b) तय की गई दूरी और समयान्तराल का अनुपात

(c) तय की गई दूरी और विस्थापन का अनुपात

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


25. औसत वेग औसत चाल समान होते हैं: 

(a) सरल रेखीय गति में

(b) वृत्तीय गति में 

(c) वक्रपथीय गति में

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


 26. वक्र पथ पर चलते हुए कण द्वारा समान समयान्तराल में समान दूरी तय की जाती है। कण की गति है:

(a) एक समान चाल की गति

(b) असमान वेग की गति

(c) अर्धसमान गति

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


 27. किसी कण का स्थिति सदिश होता है प्रेक्षक से कण तक की: –

(a) सीधी या सरल रेखीय दूरी

(b) पथ के अनुदिश दूरी

(c) सरल रेखीय और पथ के बीचोबीच की दूरी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


28. कण का विस्थापन होता है: 

(a) प्रारंभिक स्थान बिन्दु से अन्तिम स्थान बिन्दु तक की सरल रेखीय दूरी 

(b) अन्तिम स्थान बिन्दु से प्रारंभिक स्थान बिन्दु तक की सरल रेखीय दूरी 

(c) प्रारंभिक स्थान बिन्दु से अन्तिम स्थान बिन्दु तक की पथ के , अनुदिश दूरी

(d) अन्तिम स्थान बिन्दु से प्रारंभिक स्थान बिन्दु की पथ के अनुदिश दूरी

उत्तर – A


 29. विस्थापन और तय की गई दूरी समान है। 

(a) सरल रेखीय गति में

(b) वृत्तीय गति में

(c) दोनों में 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


 30. वेग है समय के साथ :- 

(a) विस्थापन की दर

(b) तय की दूरी की दर

(c) स्थिति परिवर्तन 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


31. यदि v = 2t +1(S.I. पद्धति में) तो t =1 से. से t = 3 के बीच का औसत त्वरण है –

(a) 4 ms-2 

(b) 2 ms-2

(c) 1 ms-2 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B


33. एक गेंद स्थिरावस्था से गिरायी जाती है। H दूरी गिरने में उसकी औसत चाल होतीः 

(a) √gH/2

(b) √gH 

(c) √2gH 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


34. 10 ms-1 से ऊपर फेंकी गई गेंद ऊपर उठेगी: 

(a) 1 से. तक

(b) 2 से. तक 

(c) 1/ 2 से. तक

(d) 0.25 से. तक

उत्तर – A


 35. 20 ms-1 से ऊपर फेंकी गई गेंद ऊपर उठेगीः 

(a) 5 m 

(b) 20 m

(c) 30 m 

(d) 35 m

उत्तर – B


 36. विरामावस्था में गिराई गई गेंद प्रारंभिक 0.5 से. में गिरेगीः 

(a) 1 m 

(b) 1/2 m

(c) 1.25 m 

(d) 2 m

उत्तर – C


37. 2m त्रिन्या के वृत्ताकार पथ पर घूमता कोई कण  π से. में 1 चक्कर लगाता है। कण का वेग है:

(a) 4 ms-1 

(b) 2 ms-1

(c) 1 ms-1 

(d) 1/2 ms-1

उत्तर – A


Class 9th Science vvi most Important Objective Question , Class 9th Physics vvi Most Important Question

Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK
CTET  CLICK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *