9th Science Chapter Wise

Class 9th Science VVI Model Set question | Class 9th Science vvi Question


मापन


1. 1 kg बराबर होता है। 

(a) 10 kg के

(b) 50 g के

(c) 100 g के 

(d) 1000 g के

उत्तर – d


2. मापन मुख्य रूप से एक प्रक्रिया है:

(a) गणना की 

(b) बदलने की

(c) तुलना करने की

(d) अंतर स्पष्ट करने की

उत्तर – C


 3. किसी राशि के परिमाण के पूर्ण विवरण के लिए आवश्यक है। 

(a) मात्रक

(b) संख्यांक

(c) मात्रक और संख्यांक दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C


4.  यदि इकाई का आकार दुगुना कर दिया जाए तो राशि के माप का मान हो जायेगा |

 (a) दोगुना 

(b) आधा

(c) तिगुना 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B


5.  10 kg m2s-2 का मान g cm2s-2 में होगाः

(a) 106 

(b) 108

(c) 109

(d) 1010

उत्तर – B


6. 4 नैनोग्राम का किलोग्राम में मान होगाः 

(a) 4 x 1022 

(b) 4 x 102

(c) 4 x 10

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


7.  निम्नलिखित में कौन मूल राशि है ?

(a) लम्बाई, बल, समय

 (b) लम्बाई, द्रव्यमान, समय

(c) द्रव्यमान, आयतन, ऊँचाई

(d) द्रव्यमान, वेग, दाब

उत्तर – B


8.  इनमें कौन मूल राशि नहीं है ?

(a) द्रव्यमान 

(b) बल

(c) समय

(d) विद्युधारा

उत्तर – B


  9. 1 kg m-3 बराबर हैः

(a) 1 g cm3 

(b) 103 g cm3

(c) 103 g cm3

(d) 102 g cm3

उत्तर – C


10. किसी वस्तु का ताप 100°C है तब इसका मान केल्विन (K) में होगा :

(a) 273 K 

(b) 100 K

(c) 373 K 

(d) 173 K

उत्तर – C

Class 9th Science VVI Model Set question


11. 1 nano metre (1nm) बराबर होगाः 

(a) 10-6

(b) 103 m

(c) 10-9

(d) 1012 m

उत्तर – C


12. क्षेत्रफल का SI मात्रक हैः 

(a) metre2

(b) metre3

(c) metre 

(d) centimetre3

उत्तर – A


13. घनत्व का SI मात्रक है। 

(a) kgm

(b) kgm2

(c) gram cm-3 

(d) kgm

उत्तर – A


 14. SI मात्रक (SI units) में कितने आधारी मात्रक हैं ? 

(a) तीन 

(b) चार

(c) नौ 

(d) सात

उत्तर – D


15. इनमें कौन आधारी राशि नहीं है

(a) द्रव्यमान 

(b) वेग

(c) समय 

(d) विद्युधारा

उत्तर – B


16. ज्योति तीव्रता का मात्रक है

(a) केण्डेला (cd)

(b) रेडियन (rad.

(c) स्टेरेडियन (sr)

(d) एम्पियर

उत्तर – A


17. 1 amu बराबर होता है : 

(a) 1.66 x 1027 kg

(b) 1010 kg

 (c) 104 kg 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


18. पारसेक (Parsec) इकाई है: 

(a) समका 

(b) वेका

(c) लम्बाई का 

(d) मात्रा का

उत्तर – C


19. प्रकाश वर्ष इकाई है।

(a) समय का 

(b) मात्रा का

(c) दूरी का 

(d) वेग का

उत्तर – C


20. समतल कोण अनुपात है दो :- 

(a) दूरियों का

(b) क्षेत्रफलों का

(c) मात्राओं का 

(d) समयान्तरालों का

उत्तर – A


21 . 1  मेगावॉट बराबर है: 

(a) 107 वॉट 

(b) 103 वॉट

(c) 1010 वॉट 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


22. यदि A सेकंड x गुणा है , नैनोसेकंड का तो x का मान हैः

(a) 1015 

(b) 106

(c) 10

(d) 1018

उत्तर – A


 23. फर्मी इकाई है

(a) लम्बाई की 

(b) मात्रा की

(c) समय की 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


24. माइक्रॉन इकाई है।

(a) मात्रा की 

(b) लम्बाई की

(c) समय की 

(d) ऊर्जा की

उत्तर – B


 25. 1 एंगस्ट्रम बराबर होता है: 

(a) 100 पिकोमीटर 

(b) 1/10 नैनोमीटर

 (c) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C


26. भारतवर्ष में मापों की राष्ट्रीय मानकों का रख – रखाव करने वाली संस्था का नाम संक्षिप्त रूप में क्या है ?

(a) NMI

(b) NSI

(c) ZSI 

(d) NPL

उत्तर – D


 27. फुट (Foot) किस पद्धति में लम्बाई का मात्रक है ? 

(a) FPS पद्धति 

(b) CGS पद्धति 

(c) मोटरिक पद्धति

(d) SI पद्धति

उत्तर – A

Class 9th Science VVI Model Set question


28. ताप का SI मात्रक है ? 

(a) डिग्री सेल्सियस (°C)

(b) केल्विन (K

(c) डिग्री फारेनहाइट (°F)

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B


29. SI पद्धति में विद्युत आवेश एकः –

(a) आधारी राशि है

(b) व्युत्पन्न राशि है 

(c) कुछ भी हो सकता है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C


30. किसी रेखाखण्ड को पैमाने द्वारा मापा गया रेखाखण्ड का एक सिरा पैमाने पर 1.3 cm अंक के संपाती था। दूसरा सिरा 7.2 cm अंक के

संपाती था, रेखाखण्ड की लम्बाई है:

(a) 1. 3 cm 

(b) 7. 2 cm

(c) 8. 5 c

(d) 5. 9 cm

उत्तर – D


 31. निम्नलिखित में से कौन SI मात्रक नहीं है ? 

(a) मीटर 

(b) पौंड

(c) किलोग्राम

(d) सेकंड

उत्तर – B


 32. न्यूटन इकाई है

(a) SI पद्धति में बल का

(b) C.G.S. पद्धति में बल का

(c) S.I. पद्धति में शक्ति का

(d) C.G.S. पद्धति में शक्ति का जास्त का

उत्तर – A


33. SI पद्धति में जूल है

(a) मूल इकाई 

(b) व्युत्पन्न इकाई

(c) अर्धमूल इकाई

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B


 34. रेडियन इकाई है : 

(a) समतल कोण का 

(b) घनकोण का

(c) दोनों का 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


35. पृथ्वी की मात्रा है :

(a) 6 x 1024 kg 

(b) 1020 kg

(c) 4 x 1026 kg 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


Class 9th Science VVI Model Set question ,  Class 9th Science vvi Question

Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK
CTET  CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *