Class 10th Social Science ( समाजवाद ,साम्यवाद एवम् रूस की क्रांति ) VVI Objective Question | कक्षा 10 समाजवाद , साम्यवाद एवम् रूस की क्रांति का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर
समाजवाद ,साम्यवाद एवम् रूस की क्रांति
1. इंगलैंड में समाजवाद का जनक कौन था ?
(A) सेंट साइमन
(B) चार्ल्स फूरिए
(C) लुई ब्लाँ
(D) रॉबर्ट ओवेन
Answer- D
2. कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो के लेखक थे:
(A) कार्ल मार्क्स
(B) कार्ल मार्क्स और फ्रेड्रिक एंजेल्स
(C) मैक्सिम गोर्की
(D) लियो टॉल्सटाय
Answer- B
3. चार्टिस्ट आंदोलन हुआ :
(A) ब्रिटेन में
(B) रूस में
(C) फ्रांस में
(D) जर्मनी में
Answer- A
4. वर्ग संघर्ष की अवधारणा किसने प्रस्तुत की ?
(A) मार्क्स ने
(B) लेनिन ने
(C) स्टालिन ने
(D) बिस्मार्क ने
Answer- A
5. 1917 ई० की पहली रूसी क्रांति को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) फरवरी क्रांति
(B) मार्च क्रांति
(C) अक्टूबर क्रांति
(D) नवंबर क्रांति
Answer- A
6. नवंबर 1917 ई० की रूसी क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ?
(A) किसानों का असंतोष
(B) श्रमिकों का असंतोष
(C) रासपुटिन की भूमिका
(D) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय
Answer- D
7. ‘ अप्रैल थीसिस ‘ किसने तैयार की ?
(A) लेनिन ने
(B) ट्रॉटस्की ने
(C) केरेन्सकी ने
(D) स्टालिन ने
Answer- A
8. पेट्रोग्राद की क्रांति ( फरवरी क्रांति ) के बाद रूस में सत्ता किसके हाथ में आयी ?
(A) लेनिन
(B) स्टालिन
(C) केरेन्सकी
(D) जार निकोलस द्वितीय
Answer- C
9. रूस में निहिलिस्टों ने सुधार के लिए कौन-सा मार्ग अपनाया ?
(A) विद्रोह का
(B) आतंक का
(C) वार्ता का
(D) हड़ताल का
Answer- B
10. लाल सेना का गठन किसने किया था ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) स्टालिन
(C) ट्राटस्की
(D) करेंसकी
Answer- C
11. रूस में कृषक दास – प्रथा का अंत कब हुआ ?
(A) 1861 ई०
(B) 1862 ई०
(C) 1863 ई०
(D) 1864 ई०
Answer- A
12. रूस में जार का अर्थ क्या होता था ?
(A) पीने का बर्तन
(B) पानी रखने का मिट्टी का पात्र
(C) रूस का सामन्त
(D) रूस का सम्राट
Answer- D
13. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) क्यूबा
Answer- A
14. लेनिन की मृत्यु कब हुई ?
(A) 1921 ई०
(B) 1922 ई०
(C) 1923 ई०
(D) 1924 ई०
Answer- D
15. यूरोपियन समाजवादी कौन नहीं था ?
(A) लुई ब्लां
(B) सेंट साइमन
(C) कार्ल मार्क्स
(D) रॉबर्ट ओवन
Answer- C
16. “वार एण्ड पीस’ किंसकी रचना है ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) टॉलस्टाय
(C) दोस्तोवस्की
(D) एंजेल्स
Answer- B
17. बोल्शेविक क्रांति कब हुई?
(A) फरवरी, 1917 ई०
(B) नवम्बर, 1917 ई०
(C) अप्रैल, 1917 ई०
(D) 1905 ई०
Answer- B
18. ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी ?
(A) रूस और इटली
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंगलैण्ड
(D) रूस और जर्मनी
Answer- D
19. समाजवादी भावना का उदय मूलतः किस शताब्दी में हुआ ?
(A) 16 वीं
(B) 17 वीं
(C) 18 वीं
(D) 20 वीं
Answer- C
20. समाजवादी चिंतक सेंट साइमन कहाँ का निवासी था ?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) रूस
Answer- C
21. 1917 ई० की रूसी क्रांति के समय किसका शासन था ?
(A) पीटर का
(B) अलेक्जेंडर प्रथम का
(C) निकोलस प्रथम का
(D) निकोलस द्वितीय का
Answer- D
22. ‘चेका’ क्या था ?
(A) सेना की टुकड़ी
(B) विशेष पुलिस दस्ता
(C) पादरी वर्ग
(D) श्रमिक वर्ग
Answer- B
23. सोवियत संघ का विघटन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1953 ई० में
(B) 1964 ई० में
(C) 1985 ई० में
(D) 1991 ई० में
Answer- D
24. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) इंगलैंड
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) रूस
Answer- B
25. मार्क्स ने किस वर्ष दास कैपिटल की रचना की ?
(A) 1805 ई०
(B) 1815 ई०
(C) 1867 ई०
(D) 1906 ई०
Answer- C
26. निम्नलिखित में किसे समाजवादियों की बाइबिल कहा जाता है ?
(A) वार एण्ड पीस
(B) सोसल कान्ट्रेक्ट
(C) दास कैपिटल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
27. प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1775 ई०
(B) 1806 ई०
(C) 1864 ई०
(D) 1922 ई०
Answer- A
28. द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय संघ का सम्मेलन निम्नलिखित में कहाँ हुआ ?
(A) पेरिस , 1864 में
(B) बोन , 1865 में
(C) लंदन , 1866 में
(D) बर्लिन , 1867 में
Answer- A
29. मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 मई
(B) 5 जून
(C) 5 सितम्बर
(D) 16 अक्टूबर
Answer- A
30. निम्नलिखित में किस वर्ष जार अलेक्जेंडर द्वितीय ने कृषि दासता समाप्त की ?
(A) 1861 ई०
(B) 1799 ई०
(C) 1906 ई०
(D) 1922 ई०
Answer- A
31. रासपुटिन कौन था ?
(A) रूस का एक समाजसुधारक
(B) रूस का रहस्यमय पादरी
(C) एक रूसी दार्शनिक
(D) एक रूसी वैज्ञानिक
Answer- B
32. दास कैपिटल किसकी रचना है ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) लेनिन
(C) बिस्मार्क
(D) महात्मा गांधी
Answer- A
33. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना किसने की ?
(A) एम. एन. राय
(B) पी. एन. राय
(C) पी. सी. राय
(D) ए. के. सेन
Answer- A
34. समाजवादी घोषणा पत्र (कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो) का प्रकाशन कब हुआ ?
(A) 1844 में
(B) 1845 में
(C) 1848 में
(D) 1852 में
Answer- C
35. ‘ दास कैपिटल ‘ का प्रकाशन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1864 में
(B) 1865 में
(C) 1866 में
(D) 1867 में
Answer- D
36. प्रथम इंटरनेशनल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी ?
(A) 1964, लंदन में
(B) 1965, रूस में
(C) 1966, फ्रांस में
(D) 1967, जर्मनी में
Answer- A
37. द्वितीय इंटरनेशनल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी ?
(A) 1830, फ्रांस में
(B) 1864, लंदन में
(C) 1848, पोलैंड में
(D) 1889, पेरिस में
Answer- D
38. तृतीय इंटरनेशनल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी ?
(A) 1919, मास्को में
(B) 1908, पेरिस में
(C) 1907, लंदन में
(D) 1905, पोलैंड में
Answer- A
39. सेवियत संघ में प्रेस्त्रोइका/ग्लासनोत किसने लागू किया ?
(A) गोर्वाचोव
(B) स्टालिन
(C) लेनिन
(D) बिस्मार्क
Answer- A
40. चेका का गठन किसने किया था ?
(A) लेनिन
(B) मार्क्स
(C) रमलिन
(D) करेन्सकी
Answer- A
41. रूस को कब गणतंत्र घोषित किया गया ?
(A) सितम्बर, 1917 में
(B) अक्टूबर, 1917 में
(C) नवम्बर, 1917 में
(D) दिसम्बर 1917 में
Answer- A
42. लेनिन के बाद शासन की बागडोर किसने संभाली ?
(A) स्टालिन
(B) कार्ल मार्क्स
(C) केरेन्सकी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
43. ‘ दुनिया के मजदूर एक हों ‘ का नारा किसने दिया ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) स्टालिन
(C) लेनिन
(D) लियो टाल्सटॉय
Answer- A
44. जार निकोलस द्वितीय ने ‘ ड्यूमा ‘ नामक संसद की स्थापना कब की ?
(A) 1901 में
(B) 1902 में
(C) 1903 में
(D) 1904 में
Answer- B
45. रूस जापान का युद्ध कब हुआ ?
(A) 1901 – 02 में
(B) 1902 – 03 में
(C) 1903 – 04 में
(D) 1904 – 05 में
Answer- D
46. 24 अक्टूबर 1917 की क्रांतिकाल में रूस का प्रधानमंत्री कौन था ?
(A) लेनिन
(B) स्टालिन
(C) केरेन्सकी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
47. बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?
(A) केरेन्स्की ने
(B) लेनिन ने
(C) स्टालिन ने
(D) मार्क्स ने
Answer- B
48. रूस में आर्थिक नीति कब लागू हुई थी ?
(A) 1921 ई० में
(B) 1922 में
(C) 1993 में
(D) 1995 में
Answer- A
49. लेनिन द्वारा कमिन्टर्स की स्थापना कब हुई ?
(A) 1915 में
(B) 1916 में
(C) 1918 में
(D) 1919 में
Answer- D
50. रूस में किस राजवंश का शासन था ?
(A) रोमोनोव
(B) राजशाही
(C) पालवंश
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
Class 10th Social Science ( समाजवाद ,साम्यवाद एवम् रूस की क्रांति ) VVI Objective Question , कक्षा 10 समाजवाद , साम्यवाद एवम् रूस की क्रांति का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर