10th Social Science Chapter Wise Question

Class 10th Social Science ( यूरोप में राष्ट्रवाद )Chapter VVI Objective Question | यूरोप में राष्ट्रवाद चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर


यूरोप में राष्ट्रवाद


1. यरोप का मरीज किसे कहा जाता है ?

(A) तुर्की को 

(B) मिस्र को

(C) यूनान को 

(D) पोलैंड को

Answer- A


2. जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया है ?

(A) लुई 18वाँ 

(B) नेपोलियन बोनापार्ट

(C) नेपोलियन तृतीय

(D) बिस्मार्क

Answer- B


3. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है ? 

(A) धर्म सुधार आंदोलन

(B) पुनर्जागरण 

(C) फ्रांस की क्रांति

(D) गौरवपूर्ण क्रांति

Answer- C


4. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई ? 

(A) 1804 में 

(B) 1791 में

(C) 1799 में

(D) 1805 में

Answer- A


5. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ? 

 (A) सिपाही 

(B) किसान

(C) जमींदार 

 (D) नाविक

Answer- D


6. इटली तथा जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अन्तर्गत आते हैं ? 

(A) उत्तरी अमेरिका 

(B) दक्षिणी अमेरिका

(C) युरोप 

(D) पश्चिमी एशिया

Answer- C


7. 1829 ई० में एड्रियानोपुल की संधि किस देश के साथ हुई ?

(A) तुर्की 

(B) यूनान

(C) हंगरी 

(D) पोलैण्ड

Answer- B


8. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई ? 

(A) 1864 ई० 

(B) 1866 ई०

(C) 1870 ई० 

(D) 1871 ई०

Answer- D


9. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्नलिखित में कौन था ? 

(A) इंगलैण्ड 

(B) रूस 

(C) आस्ट्रिया 

(D) प्रशा

Answer- C


10. ‘ काउंट काबूर ‘ को विक्टर इमैनुयल किस पद पर नियुक्त किया ?

(A) सेनापति 

(B) फ्रांस में राजदूत

(C) प्रधानमंत्री 

(D) गृहमंत्री

Answer- C


11. फ्रांस में किस शासन वंश की पुनस्थार्पना  वियना कांग्रेस द्वारा की गई थी ? 

 (A) हैपसबर्ग 

(B) आर्लिया  वंश

(C) बूर्बो बंश  

(D) जारशाही

Answer- C


12. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्रोत रहा ?

(A) जर्मनी 

(B) यूनान

(C) तुर्की 

(D) इंगलैण्ड

Answer- B


13. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ? 

(A) लाल सेना 

(B) कार्बोनरी

(C) फिलिक हेटारिया

(D) डायट

Answer- B


14. जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया था ? 

(A) लुई 18 वाँ 

(B) नेपोलियन बोनापार्ट

(C) नेपोलियन-III

(D) बिस्मार्क

Answer- B


15. “ जालवेरिन ” एक संस्था थी : 

(A) क्रांतिकारियों की

(B) व्यापारियों की

(C) विद्वानों की 

(D) पादरी एवं सामंतों की

Answer- B


16. “ रक्त एवं लौह ” की नीति का अवलम्बन किसने किया ? 

 (A) मेजिनी

(B) हिटलर

(C) बिस्मार्क 

(D) विलियम – I

Answer- C


17. ओटो को निम्नलिखित में कहाँ का राजा घोषित किया गया ? 

(A) रूस 

(B) यूनान

(C) फ्रांस 

(D) जर्मनी

Answer- B


18. यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया : 

(A) 1830 ई०

(B) 1832 ई०

(C) 1836 ई० 

(D) 1842 ई०

Answer- B


19. फ्रांस की किस संस्था ने लुई सोलहवें और उसकी रानी को फाँसी की सजा दी थी ?

(A) स्टेट्स जेनरल ने

(B) नेशनल असेंबली ने

(C) कन्वेंशन ने 

(D) डायरेक्टरी ने

Answer- C


20. 1830 ई० की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ ?

(A) संघीय शासन व्यवस्था

(B) संवैधानिक राजतंत्र 

(C) निरंकुश राजतंत्र

(D) गणराज्य

Answer- B


21. किस संधि द्वारा स्वतंत्र यूनान राष्ट्र का उदय हुआ ? 

(A) वियना की संधि

(B) एड्रियानोपुल की संधि 

(C) कुस्तुनतुनिया की संधि

(D) प्राग की संधि

Answer- C


22. नव गुएल्फ आंदोलन का प्रणेता कौन था ? 

 (A) दाँते 

(B) मेकियावेली

(C) गैरीबाल्डी 

(D) जियोबर्टी

Answer- D


23. निम्नलिखित में किस युद्ध के परिणामस्वरूप जर्मनी का एकीकरण  हुआ ? 

(A) क्रीमिया का युद्ध

(B) प्रशा-डेनमार्क का युद्ध 

(C) सेडोवा का युद्ध

(D) सीडान का युद्ध

Answer- D


24. निम्नलिखित में किस वर्ष अलेक्जेंडर चिपसिलांटी के नेतृत्व में यूनान में विद्रोह शुरू हो गया ?

(A) 1815 ई० 

(B) 1821 ई०

(C) 1824 ई० 

(D) 1832 ई०

Answer- B


25. हितेरिया फिलाइक नामक संस्था की स्थापना हुई : 

(A) पेरिस में 

(B) लंदन में

(C) ओडेसा में 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


26. निम्नलिखित में कौन जैकोबिन क्लब का सदस्य था ? 

(A) टीपू सुल्तान 

(B) मुर्सिदकुली खाँ

(C) बाजीराव 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


27. वियना सम्मेलन की मेजबानी निम्नलिखित में किसने किया ? 

(A) मेटरनिख 

(B) बिस्मार्क

(C) चार्ल्स दशम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


28. चार्ल्स एलबर्ट निम्नलिखित में कहाँ का शासक था ? 

(A) सार्डिनिया – पिडमाउंट

(B) पोलैण्ड 

(C) हंगरी 

(D) यूनान

Answer- A


29. फ्रांस में नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई ? 

(A) 1789 ई० में

(B) 1799 ई० में

(C) 1804 ई० में 

(D) 1815 ई० में

Answer- C


30. हंगरी की अधिकांश जनता कौन भाषा बोलती थी ? 

(A) इतालवी 

(B) मैग्यार

(C) फ्रेंच 

(D) पोलिश

Answer- B


31. नेपोलियन ने जर्मनी में किस संघ की स्थापना की थी ? 

(A) ट्रांसपेडेन संघ

(B) सिसेल्पाइन संघ

(C) राइन संघ 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


32. वियना सम्मेलन का आयोजन किस वर्ष हुआ था ? 

(A) 1804 ई० में

(B) 1805 ई० में 

(C) 1815 ई० में

(D) 1830 ई० में

Answer- C


33. किस वर्ष गैरीबाल्डी ने रोम पर आक्रमण करने की योजना बनाई? 

(A) 1862 ई० 

(B) 1870 ई०

(C) 1872 ई० 

(D) 1876 ई०

Answer- A


34. बूर्बो राजवंश का शासन किस देश में था ? 

(A) रूस में 

(B) इंगलैंड में

(C) फ्रांस में 

(D) अमेरिका में

Answer- C


35. मार्सिले किस देश की राष्ट्रभक्ति का गीत है ? 

(A) इटली का 

(B) जर्मनी का

(C) रूस का 

(D) फ्रांस का

Answer- D


36. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था ?

(A) सीडान 

(B) सेडोवा

(C) साइडाइन 

 (D) फ्रेंकफर्ड

Answer- A


37. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है ? 

(A) पुनर्जागरण

(B) धर्म सुधार आंदोलन 

(C) फ्रांस की क्रांति

(D) गौरवपूर्ण क्रांति

Answer- C


38. मेटरनिक कौन था ? 

(A) रूस का जार 

(B) आस्ट्रिया का चांसलर

(C) फ्रांस का सम्राट

(D) प्रशा का चांसलर

Answer- B


39. ‘ यंग इटली ‘ की स्थापना किसने की ? 

(A) काबूर ने

(B) मेजिनी ने 

(C) बिस्मार्क ने

(D) गैरीबाल्डी ने

Answer- B


40. ‘ यंग यूरोप ‘ की स्थापना कब हुई ? 

(A) 1928 ई० में 

(B) 1929 ई० में

(C) 1930 ई० में 

(D) 1935 ई० में

Answer- A


41. सेडोवा के युद्ध में किसकी पराजय हुई ? 

(A) आस्ट्रिया की 

(B) प्रशा की

(C) नेपल्स की 

(D) सर्डिनीया की

Answer- A


42. ‘ लालकुर्ती ‘ का गठन किसने किया था ? 

(A) बिस्मार्क ने 

(B) गैरीबाल्डी ने 

(C) मेजिनी ने

(D) काबूर ने

Answer- B


43. ‘ यूरोपीय सभ्यता का पलना ‘ किसे कहा जाता है ? 

(A) जर्मनी को 

(B) यूनान को

(C) इटली को 

(D) ब्रिटेन को

Answer- B


44. वर्साय की संधि कब हुई ? 

(A) 1915 में 

(B) 1916 में

(C) 1919 में 

(D) 1920 में

Answer- C


45. मेटरनिख क्या था ? 

(A) तानाशाह 

(B) प्रजातांत्रिक

(C) प्रतिक्रियावादी

(D) घोर सामंतवादी

Answer- C


46. मेटरनिख का पतन कब हुआ था ? 

(A) 1945 में 

(B) 1947 में

(C) 1948 में 

(D) 1949 में

Answer- C


47. बिस्मार्क  क्या था ? 

(A) संगीतज्ञ 

(B) नाटककार

(C) कवि 

(D) कूटनीतिज्ञ

Answer- D


48. इटली के एकीकरण का तलवार कौन था ? 

(A) बिस्मार्क 

(B) कोसुथ

(C) गैरीबाल्डी 

(D) नेपोलियन

Answer- C


49. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरूद्ध कौन देश था ? 

(A) रूस 

(B) आस्ट्रिया

(C) प्रशा 

(D) इंग्लैण्ड

Answer- B


50. हनोई समझौता कब हुआ था ? 

(A) 1944 में 

(B) 1945 में

(C) 1946 में 

(D) 1947 में

Answer- C


51. ‘ यंग यूरोप ‘ का संस्थापक कौन था ? 

(A) मेजिनी 

(B) गैरीबाल्डी

(C) विक्टर एमानुएल

(D) मुसोलिनी

Answer- A


Class 10th Social Science ( यूरोप में राष्ट्रवाद )Chapter VVI Objective Question , यूरोप में राष्ट्रवाद चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *