10th Science Chapter Wise Question

Class 10th Science Light Reflection and Refraction Chapter vvi Objective Question | Class 10th Science Chapter -1 VVI Question

Class 10th Science Light Reflection and Refraction Chapter vvi Objective Question | Class 10th Science Chapter -1 VVI Question


प्रकाश : परावर्तन एवं अपवर्तन 


1. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम है

 (A) ।

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Answer-B


2. सरल सूक्ष्मदर्श में किसका उपयोग होता है?

(A) अवतल दर्पण 

 (13) उत्तल दर्पण

(C) अवतल लेंस 

(D) उत्तल लेंस

Answer-B


4. निर्गत किरण एवं अभिलंब के बीच के कोण को कहते हैं 

(A) आपतन कोण 

(B) परावर्तन कोण

(C) निर्गत कोण 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C


5. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी 

(A) -1 D

(B) 1 D

(C) 2 D

(D) 1.5 D

Answer-B


6. लेंस की क्षमता व्यक्त की जाती है।

(A) फोकस दूरी के द्वारा

(B) फोकस दूरी के दुगुना द्वारा

(C) फोकस दूरी के तिगुना द्वारा

(D) फोकस दूरी के व्युत्क्रम द्वार

Answer-D


7. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी है। लेंस की क्षमता होगी

(A) + 0.5 डाइऑप्टर 

(B) – 0.5 डाइऑप्टर

(C) +5 डाइऑप्टर 

(D) – 5 डाइऑप्टर

Answer-C


8. किसी लेंस की क्षमता -2.0 डाइऑप्टर है, तो वह है

(A) 20 सेमी. फोकस दूरी का उत्तल लेंस

(B) 20 सेमी. फोकस दूरी का अवतल लेंस

(C) 50 सेमी. फोकस दूरी का उत्तल लेंस 

(D) 50 सेमी. फोकस दूरी का अवतल लेंस

Answer-D


9. अवतल लेंस में आवर्धन (m) बराबर होता है 

(A)u/v

(B) uv

(C) u+y

(D) v/u

Answer-D


10. किसी माध्यम के अपवर्तनांक (1) का मान होता है  

(A) sini /Sinr

 (B) sinr/Sini 

(C) sin i x sin r 

(D) sin i + sin r

Answer-A


11. सघन माध्यम से विरल माध्यम में गमन करने पर आपतन कोण (i= 0) और अपवर्तन कोण (F) में क्या संबंध होता है ? 

(A) i=r

(B) i>r

(C) r<i 

(D) r =i = 0

Answer-C


12. प्रकाश की चाल सबसे अधिक होती है 

(A) काँच में 

(B) वायु में

(C) शून्य (निर्वात) में

(D) (A) और (C) दोनों में

Answer-C


13. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ? 

(A) काँच

(B) मिट्टी

(C) जल

(D) प्लैस्टिक

Answer-B


14. लाल और नीले वर्ण की किरणों के काँच की सतह पर बार आपतन कोण समान है तथा काँच में अपवर्तन कोण क्रमशः r1तथा r2 है,क्रमशः

(A) r1=r2

(B) r1 > r2

(C) r1 < r2

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C


15. किसी दर्पण के सामने आप चाहे जितनी दूरी पर खड़े हो, आपका प्रतिबिंब सीधा ही बनता है। संभवतः दर्पण है

(A) केवल समतल 

(B) केवल अवतल

(C) केवल उत्तल 

(D) समतल या उत्तल

Answer-D


16. एक गोलीय दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब का आवर्धन ऋणात्मक हो, तो प्राप्त प्रतिबिंब

(A) उल्टा होगी 

(B) सीधा होगा

(C) सीधा भी हो सकता है और उल्टा भी

(D) इनमें सभी गलत है

Answer-A


17.किसी वस्तु का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा वस्तु से बड़ा पाया गया, तो वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए ?

(A) मुख्य फोकस तथा वक्रता केन्द्र के बीच

(B) वक्रता केन्द्र पर

(C) वक्रता केन्द्र से परे 

(D) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच

Answer-D


18. अवतल दर्पण में आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिंब बनाने के लिए वस्तु को कहाँ रखा जाता है ? 

(A) फोकस पर 

(B) फोकस के अंदर

(C) वक्रता केन्द्र से परे 

(D) वक्रता केन्द्र और फोकस के बीच

Answer-B


19. दाढ़ी बनाने में कौन-सा दर्पण उपयुक्त होता है ? 

. (A) समतल 

(B) उत्तल

(C) अवतल 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-C


20. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है। 

(A) r =2f 

(B) f= r

(C) f=r/2

(D) r=f /2

Answer-C


21. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है 

(A) हमेशा सीधा 

(B) हमेशा उल्टा

(C) सीधा भी और उल्टा भी

(D) इनमें सभी गलत है

Answer-A


22. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब मिल सकता है ?

(A) उत्तल दर्पण द्वारा 

(B) समतल दर्पण द्वारा

(C) अवतल दर्पण द्वारा

(D) इनमें किसी के द्वारा नहीं

Answer-C


23. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है 

(A) वास्तविक 

(B) काल्पनिक

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


24. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3 

(D) 4

Answer-B


25.  यदि वस्तु उत्तल लेंस के फोकस तथा फोकस दूरी की दुगुनी दूरी के बीच स्थित हो, तो प्राप्त प्रतिबिंब

(A) आभासी, सीधा और छोटा होगा

(B) आभासी, उल्टा और बड़ा होगा

(C) वास्तविक, उल्टा तथा आवर्धित होगा 

(D) वास्तविक, उल्टा और ह्रासित होगा

Answer-C


26. एक उत्तल लेंस से 30 सेमी की दूरी पर एक वस्तु रखी गई है। लेंस से उतनी ही दूरी पर वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त होता है। लेंस की फोकस दूरी है

(A) 10 सेमी.

(B) 15 सेमी.

(C) 20 सेमी.

(D) 30 सेमी.

Answer-B


27.किसी शब्दकोष में दिए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप कौन-सा लेंस पसंद करेंगे ? 

 (A) 50 सेमी. फोकस दूरी का उत्तल लेंस

(B) 50 सेमी. फोकस दूरी का अवतल लेंस

(C) 5 सेमी. फोकस दूरी का उत्तल लेंस

(D) 5 सेमी. फोकस दूरी का अवतल लेंस

Answer-C


28.उत्तल लेंस द्वारा आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिंब तब बनता है जब वस्तु रहती है

(A) अनंत पर 

(B) फोकस पर

(C) फोकस और लेंस के बीच 

(D) फोकस दूरी एवं दुगुनी फोकस दूरी के बीच

Answer-C


29. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान आकार का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखेंगे ? 

 (A) लेंस के मुख्य फोकस पर

(B) फोकस दूरी की दुगुनी दूरी पर

(C) अनंत पर 

(D) लेंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच

Answer-B


30. संबंध f=R/2, सत्य है 

(A) उत्तल दर्पण के लिए, परन्तु अवतल दर्पण के लिए नहीं

(B) अवतल दर्पण के लिए, परन्तु उत्तल दर्पण के लिए नहीं

(C) उत्तल तथा अवतल दोनों प्रकार के दर्पणों के लिए 

(D) न तो उत्तल दर्पण के लिए और न ही अवतल दर्पण के लिए

Answer-C


31. ऐसे पदार्थ जिनसे होकर प्रकाश आसानी से पार कर जाता है 

(A) पारदर्शी पदार्थ 

(B) पारभासी

(C)अपारदर्शी

(D) बटर पेपर परावर्तन का कोण होता है

Answer-A


32.परावर्तन का कोण होता है-

(A) आपतित किरण और दर्पण की सतह के बीच का कोण

(B) आपतित किरण और दर्पण की सतह पर खींचे गये अभिलम्ब के बीच का कोण

(C) परावर्तित किरण और दर्पण की सतह के बीच का कोण

(D) परावर्तित किरण और दर्पण की सतह पर खींचे गये अभिलम्ब के बीच का कोण

Answer-D


33.निम्नलिखित में किसके द्वारा किसी वस्तु का आभासी प्रतिबिम्ब प्राप्त किया जा सकता है?

(A) केवल समतल दर्पण द्वारा

(B) केवल अवतल दर्पण द्वारा 

(C) केवल उत्तल दर्पण द्वारा

(D) तीनों प्रकार के दर्पणों द्वारा

Answer-D


34. वस्तु से छोटा और आभासी प्रतिबिम्ब इनमें किस दर्पण से प्राप्त होता है?

(A) समतल दर्पण से

(C) समतल और अवतल दोनों से

(D) उत्तल दर्पण से 

(B) अवतल दर्पण से

Answer-D


35. इनमें से किसके द्वारा एक बिन्द स्रोत से समान्तर किरण पुंज मिल सकता है?

(A) अवतल दर्पण 

(B) उत्तल दर्पण

(C) दोनों (A) एवं (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A


36. अवतल दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता-त्रिज्या की 

(A) दुगुनी होती है 

(B) आधी होती है

(C) चौथाई होती है 

(D) अनंत पर

Answer-B


37. मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है 

(A) समतल दर्पण 

(B) उत्तल दर्पण

(C) अवतल दर्पण 

(D) एक पतला लेंस

Answer-B


38. एक दर्पण से किसी भी दूरी पर रखी एक वस्तु का सीधा प्रतिबिम्ब ही प्राप्त होता है, वह दर्पण हो सकता है

(A) समतल 

(B) उत्तल

(C) समतल अथवा उत्तल

(D) अवतल

Answer-C


39. एक गोलीय दर्पण द्वारा बने प्रतिबिम्ब का आवर्धन m, ऋणात्मक (negative) है। इसका अर्थ है कि प्रतिबिम्ब

(A) वस्तु से छोटा है 

(B) वस्तु से बड़ा है

(C) सीधा (erect) है 

(D) उल्टा है

Answer-D


40, जब प्रकाश की एक किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है तो अपने पूर्व पथ से विचलित हो जाती है। इसे कहते हैं

(A) प्रकाश का परावर्तन

(B) प्रकाश का अपवर्तन 

(C) प्रकाश का विक्षेपण

(D) इनमें कोई नहीं

Answer-B


41. प्रकाश की एक किरण जब विरल माध्यम से सघन माध्यम में आती 

(A) अभिलम्ब से दूर मुड़ जाती है

(B) सीधी निकल जाती है

(C) अभिलम्ब की दिशा में जाती है

(D) अभिलम्ब की ओर मुड़ जाती है

Answer-D


42.जब प्रकाश की एक किरण दो माध्यमों को अलग करने वाली सतह पर लम्बवत पड़ती है, तो वह

(A) अभिलम्ब से दूर मुड़ जाती है

(B) बिना मुड़े सीधी निकलती है

(C) अभिलम्ब की ओर मुड़ जाती है

(D) सात रंगों में टूट जाती है

Answer-B


43.पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम मालूम पड़ने का कारण

(A) प्रकाश का परावर्तन होता है

(B) प्रकाश का अपवर्तन होता है

(C) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण होता है 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


44. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तब अपवर्तन होता है

(A) प्रकाश की चाल में परिवर्तन होने के कारण

(B) प्रकाश की चाल में परिवर्तन नहीं होने के कारण

(C) प्रकाश के रंग में परिवर्तन होने के कारण 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A


45. संघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करने पर आपतन-कोण तथा अपवर्तन-कोण में क्या संबंध रहता है?

(A) दोनों कोण बराबर होते हैं

(B) आपतन-कोण बड़ा होता है 

(C) अपवर्तन कोण बड़ा होता है 

(D) कोई निश्चित संबंध नहीं है

Answer-C


46. जब प्रकाश की किरण हवा से काँच के प्रिज्म की अपवर्तन सतह से होकर प्रवेश करती हुई दूसरे अपवर्तक सतह से होकर बाहर निकलती है तब वह मुड़ जाती है

(A) प्रिज्म के शीर्ष की ओर

(B) प्रिज्म के आधार की ओर

(C) किरण के मुड़ने का कोई नियम नहीं है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-B


47. किसी बिन्दु वस्तु (Point object) से निकलकर किरणें किसी लेंस से अपवर्तित होकर जिस बिन्द पर मिलती है, उसे कहते हैं

(A) फोकस 

(B) वक्रता-केन्द्र

(C) प्रकाश केन्द्र 

(D) प्रतिबिम्ब बिन्दु

Answer-D


48. निम्नलिखित में कौन किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब बना सकता है?

(A) काँच की समतल पट्टी (स्लैब)

(B) अवतल लेंस

(C) उत्तल लेंस 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-D


49. प्रकाश एक माध्यम से जिसका अपवर्तनांक n1 है, दूसरे माध्यम में जिसका अपवर्तनांक n2 है, जाता है। यदि आपतन का कोण i तथा अपवर्तन का कोण r  हो, तो Sin/Sinr  बराबर होता है 

(A)n1

(B) n2

(C)n1/n2

(D)n2/n1

Answer-C


50.उत्तल लेंस-

(A) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा होता है

(B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा होता है

(C) की मोटाई सभी जगह समान होती है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-A


Class 10th Science(Physics) Light Reflection and Refraction vvi Objective Question/Class 10th Science Chapter -1 VVI Question

Class 10th Science vvi objective,  Class 10th Science Model Set Question | Matric Board Exam Science Model Set VVI Question

10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *