10th Sanskrit Chapter Wise

Class 10th Sanskrit VVI Objective Question | कक्षा 10 संस्कृत गद्य भाग -2 शास्त्रकारा : का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


शास्त्रकारा :


1. भारतवर्ष में किसकी महान् परम्परा है ? 

(A) शास्त्र 

(B) काव्य

(C) शस्त्र 

(D) नाटक

Answer- A


2. पिंगल किस वेदांङ्ग शास्त्र के प्रवर्तक आचार्य हैं ? 

(A) ज्योतिष 

(B) छन्द

 (C) कल्प 

(D) व्याकारण

Answer- B


3. चरक और सुश्रुत ने किस शास्त्र का प्रवर्तन किया ?

(A) आयुर्वेदशास्त्र 

(B) वास्तुशास्त्र

(C) ज्योतिषशास्त्

(D) कृषि विज्ञान

Answer- A


4. ‘बृहत्संहिता’ के रचनाकार कौन हैं ? 

 (A) वाहमिहिर 

(B) आर्यभट्ट

(C) वादरायण 

(D) कणांद

Answer- A


5. ‘शास्त्रकाराः’ पाठ में उठकर सादर अभिनन्दन कौन करते हैं? 

 (A) शिक्षक

 (B) शिक्षिका 

(C) राजा 

(D) छात्रगण

Answer- D


6. न्यायदर्शन के प्रवर्तक कौन हैं ? 

 (A) कणाद 

(B) कपिल

(C) गौतम 

(D) जैमिनी

Answer- C


7. कणाद किस दर्शन के प्रवर्तक हैं ? 

(A) योगदर्शन 

 (B) मीमांसा दर्शन

(C) वैशेषिक दर्शन

 (D) न्याय दर्शन

Answer- C


8.  निरूक्त के रचनाकार कौन हैं ? 

(A) यास्क 

(B) बौधायन

(C) भारद्वाज 

(D) पाणिनि

Answer- A


9. वेदान्तदर्शन के प्रवर्तक कौन हैं ? 

(A) वादरायण 

 (B) कणाद

(C) पतञ्जलि 

(D) जैमिनि

Answer- A


10. आर्यभट्टीयम् किसकी रचना है ? 

(A) आर्यभट्ट 

 (B) चरक

(C) वराहमिहिर 

(D) पराशर

Answer- A


11. चरक संहिता के रचयिता कौन हैं ? 

(A) आर्यभट्ट 

(B) वराहमिहिर

 (C) चरक 

(D) पराशर

Answer- C


12. खगोल विज्ञान और गणित किस शास्त्र के अन्तर्गत है ? 

(A) दर्शन शास्त्र 

(B) न्याय शास्त्र

(C). मीमांसा शास्त्र

(D) ज्योतिष शास्त्र

Answer-D 


13. ‘कामसूत्र’ के लेखक कौन हैं ?

(A) जैमिनि 

(B) वात्स्यायन

 (C) कौटिल्य 

(D) याज्ञवल्क्य

Answer- B


14. ‘शिक्षा’ से किस विषय का ज्ञान होता है ? .. 

(A) उच्चारण प्रक्रिया का

(B) कर्त्तव्याकर्त्तव्य का

(C) धर्म का 

(D) किसी का नहीं

Answer- A


15. पाणिनि की कौन सी रचना प्रसिद्ध है ? 

(A) धर्मशास्त्र 

(B) न्यायशास्त्र

(C) व्याकरण 

(D) ज्योतिष

Answer- C


16. शास्त्र क्या होता है ? 

(A) ज्ञान का शासक

(B) धर्म का प्रचारक

(C) प्रकृति का शिक्षक

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer- A


 17. शास्त्रों का निर्माण किसने किया ? 

(A) राजा ने

 (B) धर्मप्रचारक ने

(C) ऋषियों ने 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


18. वेदाङ्ग कितने हैं ? 

(A) चार 

(B) छह

(C) आठ 

(D) दस

Answer-B 


19. सांख्य दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं ? 

(A) जैमिनी 

(B) पाणिनी

(C) कपिल 

(D) गौतम

Answer- C


20. योग दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं ? 

(A) जैमिनी 

(B) पाणिनी

(C) कपिल 

(D) पतंजलि

Answer-D 


21. मीमांसा दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं ? 

(A) जैमिनी 

(B) पाणिनी

(C) कपिल 

(D) गौतम

Answer-A 


Class 10th Sanskrit VVI Objective Question , कक्षा 10 संस्कृत गद्य भाग -2 शास्त्रकारा : का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *