Class 10th Sanskrit VVI Objective Question | संस्कृत गद्य भाग – 2 संस्कृत साहित्य लेखिका: महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
संस्कृत साहित्य लेखिका:
1. विजयांका का समय क्या है ?
(A) आठवीं सदी
(B) सातवीं सदी
(C) दसवीं सदी
(D) चौथी सदी
Answer– A
2. दक्षिण भारतीय संस्कृत लेखिका कौन हैं ?
(A) शीला भट्टारिका
(B) रामभद्राम्बा
(C) देवकुमारिका
(D) सभी
Answer– D
3. समाज की गाड़ी कैसे चलती है ?
(A) पुरुषों से
(B) नारियों से
(C) पुरुष और नारियों ने
(D) बच्चों से
Answer– C
4. मैत्रेयी कौन थी ?
(A) याज्ञवल्क्य की पुत्री
(B) पाकशास्त्र विशेषज्ञा
(C) याज्ञवल्क्य की शिष्या
(D) याज्ञवल्क्य की पत्नी
Answer– D
5. लौकिक संस्कृत साहित्य में लगभग कितनी कवयित्रियों के पद्य मिलते हैं ?
(A) तीस
(B) चौबीस
(C) चार सौ
(D) चालीस
Answer– D
6. ‘ सर्वशुक्ला सरस्वती’ किसने कहा है ?
(A) दण्डी
(B) राजशेखर
(C) याज्ञवल्क्य
(D) विजयाङ्का
Answer– A
7. महाभारत में किस लेखिका का उल्लेख मिलता है ?
(A) गार्गी का
(B) मैत्रेयी का
(C) सुलभा का
(D) यमी का
Answer– C
8. वर्तमान काल की संस्कृत लेखिका कौन है ?
(A) गंगा देवी
(B) सुलभा
(C) मिथिलेश कुमारी मिश्र
(D) विजयाङ्का
Answer– C
9. आधुनिक काल की संस्कृत लेखिकाओं में कौन अतीव प्रसिद्ध है ?
(A) विभाराव
(B) आभाराव
(C) क्षमाराव
(D) रमाराव
Answer– C
10. विजयाङ्गका का काल किस शतक में माना जाता है ?
(A) पञ्चम
(B) सप्तम
(C) नवम
(D) अष्टम्
Answer– D
11. वनमाला भवालकर किस काल की संस्कृत कवयित्री हैं ?
(A) प्राचीन काल
(B) अति प्राचीन काल
(C) मध्यकाल
(D) वर्तमान काल
Answer– D
12. याज्ञवल्क्य अपनी पत्नी मैत्रेयी को किसकी शिक्षा देते थे ?
(A) भारतीय संस्कार
(B) न्याय-योग
(C) आत्म तत्व
(D) सांख्य
Answer– C
13. विजयभट्टारिका किसकी पत्नी थी ?
(A) चन्द्रादित्य
(B) चन्द्रगुप्त
(C) चन्द्र किशोर
(D) चन्द्र शेखर
Answer– A
14. पण्डित क्षमाराव द्वारा रचित ‘सत्याग्रह गीता’ किसके दर्शन द्वारा प्रभावित है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) रानी लक्ष्मीबाई
(D) इन्दिरा गांधी
Answer– A
15. अथर्ववेद में कितनी मंत्र दर्शनवती ऋषिकाओं का उल्लेख मिलता है ?
(A) पाँच
(B) चौबीस
(C) सताईस
(D) तीस
Answer– A
16. गार्गी एवं वाचक्नवी किसके दरबार में रहती थी ?
(A) दशरथ
(B) जनक
(C) हरिश्चन्द्र
(D) पाण्डव
Answer– B
17. विजयावा किस वर्ण (रंग) की थी ?
(A) श्याम
(B) गौर
(C) श्वेत
(D) पीत
Answer– A
18. गाँधी दर्शन से प्रभावित होकर किसने पुस्तकों की रचना की है ?
(A) क्षमाराव
(B) मिथिलेश कुमारी मिश्र
(C) वनमाला
(D) पुष्पादीक्षित
Answer– A
19. ‘मधुराविजयम्’ किसकी कृति है ?
(A) मैत्रेयी
(B) सुलभा
(C) गंगा देवी
(D) क्षमाराव
Answer– C
20. अच्युतराय का शासनकाल था ?
(A) 12वीं सदी
(B) सोलहवीं सदी
(C) आठवीं सदी
(D) दसवीं सदी
Answer– B
21. ‘वरदाम्बिका परिणय’ चम्पूकाव्य किसकी रचना है ?
(A) गंगा देवी
(B) रामचन्द्राम्बा
(C) तिरुमलाम्बा
(D) देवकुमारिका
Answer– C
22. पण्डिता क्षमाराव किस काल की कवयित्री हैं ?
(A) मध्यकाल
(B) प्राचीनकाल
(C) आधुनिक काल
(D) महाभारत काल
Answer– C
23. ‘शंकर चरितम् किनकी रचना है ?
(A) पण्डिता क्षमाराव की
(B) वनमाला की
(C) मिथिलेश कुमारी मिश्र की
(D) पुष्पादीक्षित की
Answer– A
24. निम्नलिखित में कौन – सी कृति क्षमाराव की नहीं है ?
(A) मीरा लहरी
(B) सत्याग्रहगीता
(C) कथामुक्तावली
(D) मधुराविजयम्
Answer– D
25. अच्युत राय की पत्नी कौन थी ?
(A) इन्द्राणी
(B) वाग्देवी
(C) तिरूमलाम्बा
(D) उर्वशी
Answer– C
26. कंपनराय की पत्नी कौन थी ?
(A) तिमलाम्बा
(B) गंगादेवी
(C) पुष्पादीक्षित
(D) गार्गी
Answer– B
27. ऋग्वेद में कितनी महिलाओं का वर्णन है ?
(A) 16
(B) 18
(C) 20
(D) 24
Answer– D
28. किस युग में मंत्रों की दर्शिका न केवल ऋषि बल्कि ऋषिका भी थी ?
(A) वैदिक युग में
(B) त्रेता युग में
(C) सत्ययुग में
(D) कलियुग में
Answer– A
29. जनक की सभा में शास्त्रार्थकुशला कौन थी ?
(A) सुलभा
(B) गार्गी
(C) मैत्रेयी
(D) यमी
Answer– B
30. याज्ञवल्क्य ने आत्म तत्व की शिक्षा किसको दी थी ?
(A) मैत्रेयी को
(B) गार्गी को
(C) सुलभा को
(D) रामभद्राम्बा को
Answer– A
31. ‘सर्वशुक्ला सरस्वती’ किसने कहा है ?
(A) याज्ञवल्क्य ने
(B) बाणभट्ट ने
(C) जनक ने
(D) दण्डी ने
Answer– D
32. गङ्गादेवी का समय क्या है ?
(A) चौदहवीं सदी
(B) आठवीं सदी
(C) नवमी सदी
(D) बाहरवीं सदी
Answer– A
33. आधुनिक समाज की संस्कृत कवयित्री कौन हैं ?
(A) तिरुमलम्बा
(B) विजयाका
(C) सुलभा
(D) क्षमाराव
Answer– D
34. ऋग्वेद में कितनी मन्त्रदर्शनवती ऋषिकाओं का उल्लेख है ?
(A) पञ्च
(B) चतुविंशतिः
(C) विंशतिः
(D) चत्वारिंशत्
Answer– B
35. याज्ञवल्क्य की पली कौन थी ?
(A) मैत्रेयी
(B) सुलभा
(C) देवकुमारिका
(D) रामभद्राम्बा
Answer– A
Class 10th Sanskrit VVI Objective Question , संस्कृत गद्य भाग – 2 संस्कृत साहित्य लेखिका: महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न