Class 10th Sanskrit Short type Model Set Question | BSEB 10th Sanskrit संस्कृत VVI Model Set Question
Short type Model Set – 3
प्रश्न 1. चन्द्रगुप्त मौर्य तथा अशोक के समय पाटलिपुत्र कैसा नगर था ?
उत्तर – चन्द्रगुप्त मौर्य के समय पाटलिपुत्र की रक्षा – व्यवस्था काफी मजबूत थी । यह सुंदर नगर था । अशोक के शासनकाल में इस नगर का वैभव और अधिक समृद्ध हुआ ।
प्रश्न 2. चारों आलसी पुरुष आग से किस प्रकार बचना चाहते थे ?
उत्तर – चारों आलसी पुरुष आग लगने पर भी घर से नहीं भागे । शोरगुल सनकर वे जान गए थे कि घर में आग लगी हई है । वे चाहते थे कि कोई धार्मिक एवं दयालु व्यक्ति आकर आग पर जल, वस्त्र या कंबल डाल दे, जिससे आग बुझ जाए और वे लोग बच जाएँ ।
प्रश्न 3. “संस्कृतसाहित्ये लेखिका:’ पाठ के आधार पर लेखक के संदेश को स्पष्ट करें।
उत्तर – ‘संस्कृतसाहित्ये लेखिका:’ पाठ में लेखक का स्पष्ट संदेश है कि महिला और पुरुष दोनों के योगदान से ही समाज की गाड़ी चलती है । साहित्य में भी दोनों का समान महत्त्व है । इस पाठ में अति प्रसिद्ध लेखिकाओं की चर्चा है, जिन्होंने साहित्यरूपी खजाने को भरने में अपना योगदान दिया है।
प्रश्न 4. ‘भारतीयसंस्कारा:’ पाठ में लेखक का क्या संदेश है ?
उत्तर – भारतीयसंस्काराः पाठ में लेखक का संदेश है कि भारतीयों के व्यक्तित्व का निर्माण संस्कारों से होता है । जीवन में सही समय पर संस्कारों का अनुष्ठान होना चाहिए । विदेशी भी भारतीय संस्कारों के प्रति उन्मुख और जिज्ञासु हैं।
Class 10th Sanskrit Short type Model Set Question
प्रश्न 5. भारतीय संस्कार का वर्णन किस रूप में हुआ है ?
उत्तर – भारतीय संस्कृति अनूठी है । जन्म के पूर्व संस्कार से लेकर मृत्यु के बाद अन्त्येष्टि संस्कार का अनुपम उदाहरण संसार के अन्य देशों में नहीं है । यहाँ की संस्कृति की विशेषता है कि जीवन में यहाँ समय-समय पर संस्कार मनाये जाते हैं । आज संस्कार सीमित एवं व्यंग्य रूप में प्रयोग किये जा रहे हैं । संस्कार व्यक्तित्व की रचना करता है । प्राचीन संस्कृति का ज्ञान संस्कार से ही उत्पन्न होता है । संस्कार मानव में क्रमशः परिमार्जन, दोषों को दूर करने और गुणों के समावेश करने में योगदान करते हैं।
प्रश्न 6. कर्मवीर कथा से हमें क्या शिक्षा मिलती है ?
उत्तर – कर्मवीर शब्द से ही आभास होने लगता है कि निश्चय ही कोई ऐसा कर्मवीर है जो अपनी निष्ठा, उद्यम, सेवाभाव आदि के द्वारा उत्तम पद को प्राप्त किये हुए है । प्रस्तुत पाठ में एक ऐसे ही कर्मवीर की चर्चा है जो अभावग्रस्त जीवन – यापन करते हुए भी स्नेहिल शिक्षक का सान्निध्य पाकर विविध बाधाओं से लड़ता हुआ एक दिन शीर्ष पद को प्राप्त कर लेता है । मनुष्य की निष्ठा, सच्चरित्रता आदि गुण उसे निश्चय ही सफलता की सीढियों पर अग्रसारित करते हैं । अतः हमें भी निष्ठा आदि को आधार बनाकर सत्कर्म पर बने रहना चाहिए ।
प्रश्न 7. मध्यकाल में भारतीय समाज में फैली कुरीतियों का वर्णन अपने शब्दों में करें।
उत्तर – मध्यकाल में अनेक गलत रीति – रिवाजों से भारतीय समाज दूषित हो गया था । जातिवाद, छूआछूत, अशिक्षा, विधवाओं की दुर्गति आदि अनेकों उदाहरण थे जो भारतीय समाज को अंधकूप की ओर ले जा रहे थे । दलित हिन्दु समाज को तिरस्कार कर धर्मपरिवर्तन शुरू कर दिया था ।
Class 10th Sanskrit Short type Model Set Question
प्रश्न 8. राष्ट्रसंघ की स्थापना का उद्देश्य स्पष्ट करें।
उत्तर – देशों के बीच आपसी विवादों को सुलझाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना हुई । यह समय समय पर आशंकित युद्ध को रोकता है।
प्रश्न 9. पथिक को फंसाने के लिए वृद्ध बाघ ने क्या तर्क दिया ?
उत्तर – पथिक लोभी तथा चालाक था । उसे फंसाने के लिए वृद्ध बाघ ने कहा कि मैं युवावस्था में अति हिंसक था । अनेक गायों और मनुष्यों का वध किया करता था । परिणामस्वरूप मेरे पुत्र और पत्नी मर गये और मैं अब वंशहीन हैं। किसी धार्मिक व्यक्ति का उपदेश का पालन कर अब मैं स्वच्छ हृदयवाला, दानी और गले हुए नख-दंतवाला वृद्ध हूँ । इसलिए मुझपर विश्वास किया जा सकता है ।
प्रश्न 10. श्रीराम के प्रकृति सौंदर्य बोध पर अपने विचार लिखें ।
उत्तर – वनवास काल में जब राम सीता और लक्ष्मण के साथ चित्रकूट जाते हैं तब मंदाकिनी की प्राकृतिक सुषमा से प्रभावित हो जाते हैं । वे सीता से कहते हैं कि यह नदी प्राकृतिक उपादानों से संवलित चित्त को आकर्षित कर रही है। रंग – बिरंगी छटा वाली यह, हंसों द्वारा सुशोभित है । ऋषिगण इसके निर्मल जल में स्नान कर रहे हैं । ऊँची कछारों वाली यह नदी अत्यन्त रमणीय लगती है।
Class 10th Sanskrit Short type Model Set Question , BSEB 10th Sanskrit संस्कृत VVI Model Set Question
Class 10th Chapter Wise Question | |
1. Science – (विज्ञान) | CLICK |
2. Mathematics – (गणित) | CLICK |
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) | CLICK |
4. Hindi – (हिन्दी) | CLICK |
5. Sanskrit – (संस्कृत) | CLICK |
6. English – (अंग्रेजी) | CLICK |
Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |