10th Sanskrit Model Set

Class 10th Sanskrit Short type Model Set Question | Class 10th Sanskrit संस्कृत VVI Short type Question

Short type Model Set- 2


प्रश्न 1. पाटलिपुत्र (पटना) के वैभव का वर्णन पठित पाठ के आधार पर स्पष्ट करें

उत्तर – बिहार राज्य की राजधानी पटना का वर्णन भारतीय मनीषियों ने ही नहीं विदेशी यात्री जैसे-मेगास्थनीज, फाह्यान आदि ने भी किया है । इस नगर का इतिहास दो हजार वर्ष के आस – पास गिना जाता है । यहाँ के धार्मिक क्षेत्र, उद्योग क्षेत्र और राजनैतिक क्षेत्र विशेष रूप से ध्यानाकर्षक हैं । पाणिनी, पतञ्जली, वररुचि, पिंगल आदि ने भी पाटलिपत्र को विशेष स्थान के रूप में देखा है । गंगा के तट पर बसा हुआ पाटलिपुत्र एक महानगर है । 

प्रश्न 2.  आलसी पुरुषों को आग से किसने निकाला ? 

उत्तर जब चार आलसी पुरुष आग लगने पर भी घर से नहीं भागे, तब एक योगी पुरुष ने आकर उनके केशों को पकड़कर उन्हें ढकेलते हुए बाहर किया । इस प्रकार आलसी पुरुष आग से बचे । 

प्रश्न 3. शास्त्र लेखन एवं रचना – संरक्षण में वैदिककालीन महिलाओं के योगदानों की चर्चा करें । 

उत्तर  – वैदिककाल में शास्त्र – लेखन एवं रचना संरक्षण में पुरुषों की तरह महिलाओं ने भी काफी योगदान दिया है । ऋग्वेद में चौबीस और अथर्ववेद में पाँच महिलाओं का योगदान है । यमी, अपाला, उर्वशी, इन्द्राणी और वागम्भृणी वैदिककालीन ऋषिकाएँ भी मंत्रों की दर्शिकाएँ थीं । 

प्रश्न4. ‘भारतीयसंस्काराः’ पाठ में लेखक का क्या विचार है ? 

उत्तर ‘भारतीयसंस्कारा:’ पाठ में लेखक का विचार है कि मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण सुसंस्कारों से ही होता है । इसलिए विदेशी भी सुसंस्कारों के प्रति उन्मुख और जिज्ञासु हैं। 

प्रश्न 5. भारतीय जीवन में संस्कार का क्या महत्त्व है ? 

उत्तर भारतीय जीवन में प्राचीन काल से ही संस्कार ने अपने महत्त्व को संजोये रखा है । यहाँ ऋषियों की कल्पना थी कि जीवन के सभी मुख्य अवसरों पर वेदमंत्रों का पाठ, वरिष्ठों का आशीर्वाद, हवन एवं परिवार के सदस्यों का सम्मेलन होना चाहिए । संस्कार दोषों का परिमार्जन करता है । भारतीय जीवन दर्शन का महत्त्वपूर्ण स्रोत स्वरूप संस्कार है। 

Class 10th Sanskrit Short type Model Set Question

प्रश्न 6. भीखनटोला की आर्थिक स्थिति एवं जीवनशैली कैसी है ? 

उत्तर – बिहार राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में अवस्थित भीखनटोला का कोई भौगोलिक परिदृश्य नहीं है । राज्य सरकार द्वारा उपेक्षित यह भीखनटोला दलितों की बस्ती है । यहाँ के निवासी अतिनिर्धन, शिक्षाविहीन एवं कठोर जीवन-यापन करने के लिए विवश हैं। 

प्रश्न 7.  स्वामी दयानंद ने समाज के उद्धार के लिए क्या किया ? 

उत्तर – स्वामी दयानंद ने समाज के उद्धार के लिए स्त्रीशिक्षा पर बल दिया और विधवा विवाह हेतु समाज को प्रोत्साहित किया । उन्होंने बाल-विवाह समाप्त करवाने, मूर्तिपूजा का विरोध और छुआछूत समाप्त करने का प्रयत्न किया । 

प्रश्न 8. वृद्ध वाघ ने पथिकों को फंसाने के लिए किस तरह का भेष बनाया? 

उत्तर – वृद्ध बाघ ने पथिकों को फंसाने के लिए एक धार्मिक का भेष रचाया । उसने स्नानकर और हाथ में कुश लेकर तालाब के किनारे पथिकों से बात कर उन्हें दानस्वरूप सोने का कंगन पाने का लालच दिया । । 

प्रश्न 9. कर्ण की दानवीरता कैसे प्रकट होती है ? सटीक उत्तर दें। 

उत्तर – कर्ण ब्राह्मणवेशधारी इन्द्र को विनम्रतापूर्वक सर्वप्रथम भौतिक वस्तुएँ प्रदान करना चाहते, यथा-गो, हाथी, पृथ्वी । यहाँ तक कि अपने अग्निष्टोम फल भी देना चाहते हैं और अन्ततः अपना सिर तक अर्पित करने के लिए उद्यत हो उठते हैं । परन्तु ब्राह्मणवेशधारी शक्र (इन्द्र) तो दृढ संकल्पित कुछ अन्य वस्तु के प्रति थे । कर्ण उनकी मनोदशा को समझकर अपनी रक्षार्थ शरीर से जुड़े कवच-कण्डल को दान दे देता है । इतना बड़ा दान कर्ण को सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड का दानवीर सिद्ध करता है। 

प्रश्न 10. ‘मङ्गलम्’ पाठ के आधार पर आत्मा की विशेषताएँ बतलाएँ। 

उत्तर – मङ्गलम् पाठ में संकलित कठोपनिषद् से लिये गये मंत्र में महर्षि वेदव्यास कहते हैं कि प्राणियों की आत्मा हृदयरूपी गुफा में बंद है । यह सक्ष्म – से – सक्ष्म और महान – से – महान है । इस आत्मा को वश में नहीं किया जा सकता है । विद्वान लोग शोक-रहित होकर परम आत्मा, अर्थात् ईश्वर का दर्शन करते हैं। 

Class 10th Sanskrit Short type Model Set Question

प्रश्न 11. मनुष्य के जीवन में संस्कारों की क्या उपयोगिता है ? 

उत्तर – भारतीय जीवन में प्राचीन काल से ही संस्कार ने अपने महत्त्व को  रखा है। यहाँ ऋषियों की कल्पना थी कि जीवन के सभी मुख्य अवसरों पर वेदमंत्रों का पाठ, वरिष्ठों का आशीर्वाद, हवन एवं परिवार के सदस्यों का सम्मेलन होना चाहिए । संस्कार दोषों का परिमार्जन करता है । भारतीय जीवन दर्शन का महत्त्वपूर्ण स्रोत स्वरूप संस्कार है । 

प्रश्न 12. कर्मवीर कौन था एवं उसके जीवन से हमें क्या शिक्षा मिलती है ? 

उत्तर –  कर्मवीर शब्द से ही आभास होने लगता है कि निश्चय ही कोई ऐसा कर्मवीर है जो अपनी निष्ठा, उद्यम, सेवाभाव आदि के द्वारा उत्तम पद को प्राप्त किये हुए है । प्रस्तुत पाठ में एक ऐसे ही कर्मवीर की चर्चा है जो अभावग्रस्त जीवन-यापन करते हुए भी स्नेहिल शिक्षक का सान्निध्य पाकर विविध बाधाओं से लड़ता हुआ एक दिन शीर्ष पद को प्राप्त कर लेता है। मनुष्य की निष्ठा, सच्चरित्रता आदि गुण उसे निश्चय ही सफलता की सीढ़ियों पर अग्रसारित करते हैं । अतः हमें भी निष्ठा आदि को आधार बनाकर सत्कर्म पर बने रहना चाहिए ।


Class 10th Sanskrit Short type Model Set Question , Class 10th Sanskrit संस्कृत VVI Short type Question

Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *