10th Political Science

Class 10th Political Science Stta Me Sajhedaree Ki Karyprnali VVI Objective Question | कक्षा 10 राजनीति विज्ञान सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली 


1. सत्ता में साझेदारी सही है क्योंकि :

(A) यह विविधता को अपने में समेट लेती है

(B) देश की एकता को कमजोर करती है

(C) फैसले लेने में देरी करती है 

(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है

Answer- D


2. “ बिहार पंचायती राज अधिनियम” 2006 के तहत महिलाओं के लिए संपूर्ण सीटों में कितने प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है ?

 (A) 25 प्रतिशत 

(B) 33 प्रतिशत

 (C) 50 प्रतिशत

 (D) 60 प्रतिशत

Answer- C


3. बिहार में पंचायती राज का कार्यकाल है: –

(A) 3 वर्ष 

(B) 4 वर्ष

(C) 5 वर्ष 

(D) 6 वर्ष

Answer- C


4. भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों का विभाजन कितनी सूचियों में हुआ है ?

(A) संघीय सूची 

(B) राज्य सूची

(C) संघीय सूची, राज्य सूची, समवर्ती सूची 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


5. संघवाद लोकतंत्र के अनुकूल है 

(A) संघीय व्यवस्था केन्द्र सरकार के अधिकार को सीमित करती है। 

(B) संघवाद इस बात की व्यवस्था करता है कि उस शासन व्यवस्था  के अन्तर्गत रहनेवाले लोगों में आपसी

सौहार्द्र एवं विश्वास रहेगा । उन्हें इस बात का भय नहीं रहेगा कि एक ही भाषा, संस्कृति और धर्म दूसरे पर लाद दी जाएगी ।

(C) सभी गलत हैं |

(D) सभी सही है |

Answer- B

 


 6. वेस्टइंडिज में किस वर्ष वेस्टइंडिज संघ की स्थापना की गई ? 

(A) 1950 ई०

(B) 1958 ई०

(C) 1962 ई० 

 (D) 1968 ई०

Answer- B


7. नाइजीरिया में किस वर्ष संघीय व्यवस्था की स्थापना की गई ? 

(A) 1945 ई० 

(B) 1950 ई०

(C) 1955 ई० 

(D) 1960 ई०

Answer- B


8. संघ राज्य की विशेषता नहीं है : 

(A) लिखित संविधान

(B) शक्तियों का विभाजन 

(C) इकहरी शासन-व्यवस्था

(D) सर्वोच्च न्यायपालिका

Answer- C


9. बिहार सरकार ग्राम पंचायतों की स्थापना में औसत आबादी को आधार मानती है :

(A) 5000 

(B) 7000

(C) 9000 

(D) 12000

Answer- B


10. ग्राम पंचायत की व्यवस्थापिका सभा है: 

(A) ग्राम सभा 

(B) ग्राम कचहरी

(C) ग्राम रक्षादल 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


11. भारत में पंचायती राज प्रणाली निम्नलिखित में सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?

(A) नागौर 

(B) बेल्लौर

(C) मिदनापुर 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


12. बलवंत राय मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था के लिए ढाँचागत सुझाव दिया था :

 (A) एक स्तरीय 

(B) द्विस्तरी

(C) त्रिस्तरीय 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


13. बिहार में पंचायती राज का स्वरूप है: 

(A) ग्राम पंचायत

(B) पंचायत समिति

(C) जिला परिषद 

(D) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद

Answer- D


14. निम्नलिखित में किस राज्य को भारतीय संविधान में विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?

(A) असम 

 (B) बिहार

(C) जम्म-कश्मीर

(D) छत्तीसगढ़

Answer- C


15. भारत में सर्वाधिक लोग निम्नलिखित में किस भाषा को बोलते हैं ? 

(A) बांग्ला 

(B) हिंदी

(C) पंजाबी 

(D) संस्कृत

Answer- B


16. भारतीय संविधान में स्थानीय स्वशासन को निम्नलिखित में किस अनुच्छेद के तहत स्थान दिया गया है ?

(A) अनुच्छेद-35

(B) अनुच्छेद-38 

(C) अनुच्छेद-40

(D) अनुच्छेद-45

Answer- C


17.  भारत में पंचायती राज प्रणाली लागू हुई : 

(A) 2 अक्टूबर, 1959 ई०

(B) 28 फरवरी, 1961 ई०

(C) 30 अक्टूबर, 1962 ई०

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


18. पंचायती राज संस्थाओं को नया रूप देने के लिए संविधान का कौन-सा संशोधन अधिनियम पारित हुआ ?

(A) 71वाँ 

(B) 72 वाँ

(C) 73 वाँ 

(D) 74 वाँ

Answer- C


19. पटना नगर निगम के प्रधान को क्या कहा जाता है ? 

(A) नगर प्रधान 

(B) महापौर

(C) नगर सचिव 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


20. पटना नगर निगम में कितने वार्ड हैं ? 

(A) 70 

(B) 71

(C) 72 

(D) 73

Answer- C


21. बिहार में नगर निगमों की संख्या कितनी है :-

(A) 10 

(B) 11

(C) 12 

(D) 13

Answer- B


22. ग्राम कचहरी के प्रधान को क्या कहते हैं 

(A) प्रमुख 

(B) सचिव

(C) सरपंच 

(D) न्याय – मित्र

Answer- C


23.  ग्राम पंचायत का सचिव कौन होता है ? 

(A) मुखिया 

(B) उपमुखिया

(C) सरपंच 

(D) पंचायत सचिव

Answer- D


24. पंचायत समिति का प्रधान कौन होता है ? 

(A) मुखिया 

(B) सरपंच

(C) प्रमुख 

(D) बी०डी०ओ०

Answer- C


25. नगर परिषद् की सदस्यों की संख्या होती है ?  

(A) 5 -10 

(B) 10 – 40

(C) 15 – 30 

(D) 25 – 35

Answer- B


26. राष्ट्रीय स्तर पर पंचायती राज की शुरूभात किस राज्य से हुई ? 

(A) गुजरात 

(B) बिहार 

(C) महाराष्ट्र 

(D) राजस्थान

Answer- D


27. पंचायती राज की संस्थाओं के गठन के लिए बिहार सरकार ने कब बिहार राज्य पंचायत अधिनियम बनाया ?

(A) 1904 में 

(B) 1905 में

(C) 1906 में 

(D) 1907 में

Answer- C


 28. 2006 के बिहार राज पंचायत अधिनियम के अनुसार, ग्राम – पंचायत की स्थापना के लिए कितनी अवधी चाहिए ?

(A) तीन हजार 

(B) चार हजार

(C) सात हजार 

 (D) दस हजार

Answer- C


29. भारत में संविधान सभा का गठन कब हुआ ? 

(A) 1945 में 

(B) 1946 में

(C) 1948 में 

(D) 1949 में

Answer- B


30. 1991 की जनगणना के अनुसार मातृभाषा के रूप में दर्ज भाषाओं । की संख्या कितनी है ?

(A) 1500 से अधिक

(B) 1500 से कम

(C) 1500 

(D) इनमें कोई नहीं

Answer- A


31. समवर्ती सूची में रखा जाता है ?

(A) राज्य के लिए

(B) केन्द्र के लिए

(C) केन्द्र एवं राज्य दोनों के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer- C


32. संविधान की आठवीं अनुसूची में स्वीकृत भाषाओं की संख्या है 

(A) 10 

(B) 15

(C) 18 

(D) 22

Answer- D


33. नाइजीरिया में लोकतंत्र की बहाली कब हुई ? 

(A) 1996 में 

(B) 1997 में

(C) 1998 में 

(D) 1999 में

Answer- D


34. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ? 

(A) 1986 में

. (B) 1987 में

(C) 1988 में 

(D) 1989 में

Answer- D


35. राष्ट्रीय महिला आयोग संबंधी नया अधिनियम कब बना? 

 (A) 1970 में 

(B) 1980 में

(C) 1990 में 

(D) 1995 में

Answer- C


36. जिला परिषद् का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

(A) चार वर्षों का 

(B) पाँच वर्षों का

(C) छह वर्षों का 

(D) तीन वर्षों का

Answer- B


37. भारत में देशी राज्यों की संख्या कितनी थी ? 

(A) 365 

 (B) 375

(C) 465 

 (D) 565

Answer- D


38. भारत में कितने राज्य हैं? 

(A) 27 

(B) 28

(C) 29 

(D) 32

Answer- C


Class 10th Political Science Stta Me Sajhedaree Ki Karyprnali VVI Objective Question , कक्षा 10 राजनीति विज्ञान सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *