10th Political Science

Class 10th Political Science Loktntr Ki Uplbdhiya Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 राजनीति विज्ञान लोकतंत्र में उपलब्धियाँ चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


लोकतंत्र में उपलब्धियाँ


1. तानाशाही व्यवस्था के बारे में कौन – सा कथन सही है ? 

(A) जनता जबरन संतुष्ट है

(B) जनता की लोकतंत्र में रुचि नहीं है

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


2. भारत में लोकतंत्र की सफलता के लिए सर्वप्रथम आवश्यक है :

(A) जनता का शिक्षित होना 

(B) जनता का अशिक्षित होना

(C) जनता के पास धन का होना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


3.  निम्नलिखित में कौन – सा कथन सही है ? 

(A) लोकतंत्र को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है

(B) लोकतंत्र में न्याय व विकास की दरें धीमी होती हैं

(C) A और B दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


4. लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं ने निम्नांकित में किन मुद्दों पर सफलता पायी है ?

(A) राजनीतिक असमानता को समाप्त कर दिया है

(B) लोगों के बीच टकरावों को समाप्त कर दिया है

(C) बहुमत समूह और अल्प समूह के साथ एक – सा व्यवहार करता है

(D) समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े लोगों के बीच आर्थिक पैमाना को कम कर दिया है

Answer- D 


5. इनमें से कौन-सी एक बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है ?

(A) कानून के समक्ष समानता

(B) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव 

(C) उत्तरदायी शासन – व्यवस्था

(D) बहुसंख्यकों का शासन ।

Answer- D


6. आज दुनियाँ के लगभग कितने देशों में लोकतंत्र किसी न किसी रूप में विद्यमान है?

(A) 50 

(B) 100

(C) 150 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


7. भारत में लोकतंत्र का इतिहास कितने वर्षों का है ? 

(A) 40 

(B) 50

(C) 60

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


8. निम्नलिखित में कौन – सी व्यवस्था उत्तरदायी एवं वैध है ?

(A) तानाशाही 

(B) लोकतांत्रिक

(C) निरंकुश 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


9. निम्नलिखित में किस व्यवस्था में चुनाव नियमित रूप से होता है ? 

(A) तानाशाही 

(B) लोकतांत्रिक

(C) गैर लोकतांत्रिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


10. लोकतंत्र होता है जनता के प्रति –

(A) अनत्तरदायी 

(B) गैर जवाबदेह

(C) उत्तरदायी 

 (D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


11. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन – सा कथन सही है ? 

(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है । 

(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है ।

(C) लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी नहीं है । 

(D) महिलाओं को मतदान के अधिकार का अभाव है ।

Answer- A


12. लोकतंत्र से संबंधित निम्न कथनों में से कौन – सा कथन सही नहीं है ? 

(A) व्यक्ति की गरिमा के मार्ग में अवरोध उत्पन्न करता है ।

(B) सामाजिक संघर्षों को टालने-संभालने का तरीका देता है ।

(C) नागरिकों में समानता को बढ़ावा देता है। 

(D) गलतियों को सुधारने की गुंजाइश होती है ।

Answer- A


13. लोकतंत्र के परिणामों के संदर्भ में सही कथन कौन सा है ?

(A) लोकतंत्र में किसी प्रकार के टकराव की संभावना नहीं रहती है।

(B) लोकतंत्र अपने नागरिकों के बीच आर्थिक असमानताएँ खत्म करने में पूर्णतः असमर्थ है । 

(C) लोकतंत्र विविधताओं में सामंजस्य लाने में समर्थ है । 

(D) गरीब देशों के विकास के लिए तानाशाही चाहिए ।

Answer- C


14. लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के संदर्भ में कौन – सा कथन सही है ? 

(A) आर्थिक असमानता का अभाव है।

(B) निर्णय लेने में देर, परन्तु सही निर्णय लेने की संभावना ।

(C) लोगों के बीच टकराव का अभाव । 

(D) सामाजिक असमानता का अंत

Answer- B


15. लोकतंत्र का मूल उद्देश्य क्या है ? 

(A) समूह का निर्णय

(B) व्यक्तिगत आदर्श 

(C) व्यक्तिगत निर्णय

(D) सामूहिक सहमति

Answer- D


16. लोकतांत्रिक कहलाने में होता है ? 

(A) गर्व 

(B) पंगु होने का अनुभव

(C) हीन भावना का अहसास

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


17. लोकतंत्र नागरिकों को देता है :-

(A) समान अवसर

(B) असमान अवसर 

(C) क्षणिक 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


18. इनमें कौन तथ्य लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है ?

(A) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव

(B) कानून के समक्ष असमानता 

(C) उत्तरदायी शासन व्यवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


19. लोकतंत्र करता है विभिन्नताओं का 

(A) सम्मान

(B) अपमान

(C) निरादर 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- A


20. भारतीय लोकतंत्र के प्रति लोगों की है –

(A) आस्था 

(B) अनास्था 

(C) अविश्वास

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


21. लोकतंत्र में निर्णय लिया जाता है 

 (A) विधायिका की स्वीकृति से

(B) पंचायत समिति की स्वीकृति से

(C) पंचायत की स्वीकृति से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


22. लोकतांत्रिक व्यवस्था होती है :

(A) आर्थिक मंदी का

(B) आर्थिक खुशहाली का 

(C) आर्थिक बदहाली का

(D) आर्थिक गिरावट का

Answer- B


23. भारतीय लोकतंत्र निरन्तर बढ़ रहा है ?

 (A) अनवति की ओर

(B) ह्रास की ओर

(C) विकास और उन्नति की ओर

(D) निम्न स्तर की ओर

Answer- C


Class 10th Political Science Loktntr Ki Uplbdhiya Chapter VVI Objective Question ,  कक्षा 10 राजनीति विज्ञान लोकतंत्र में उपलब्धियाँ चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *