10th Math Chapter Wise Question

Class 10th Math Real Number Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 वीं गणित वास्तविक संख्या चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


वास्तविक संख्या (Real Number)


1. निम्नलिखित में कौन अपरिमेय संख्या नहीं है?

(A) √7

(B) √2/√5

(C) √3/√7

(D) √25/√48

Answer- D


2. √3/√12 एसंख्या है :

(A) परिमेय संख्या

(B) अपरिमेय संख्या

(C) प्राकृत संख्या 

(D) अभाज्य संख्या

Answer- A


3. निम्नलिखित में कौन परिमेय संख्या है?

(A) √3

(B) 2√2/√2

(C) 4+ 15

(D) √6

Answer- B


4. √2 है एक :

(A) परिमेय संख्या

(B) अपरिमेय संख्या

(C) प्राकृत संख्या 

 (D) नमें से कोई नहीं

Answer- B


5. 1/√3 किस प्रकार की संख्या है

 (A) अपरिमेय 

(B) रिमेय

(C) a b दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


6. निम्नलिखित में कौनसा अपरिमेसंख्या है?

(A) √64/√36

(B) √81 

(C) √2

(D) √49/√9

Answer- C


 7. 11/25 का दशमलव प्रसार होता है

(A) असांत 

(B) सांत

(C) सांत आवर्ती 

(D) असांत नावर्ती

Answer- B


 8. 17/14  का दशमलव प्रसार होता है:

(A) असांत 

(B) सांत

(C) सांत वर्ती 

(D) नमें से कोई नहीं

Answer- A


9. 11/25 का दशमलव प्रसार होता है

 (A) सांत 

(B) असांत

(C) सांत आवर्ती 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


10. π किस प्रकार की संख्या है

(A) अपरिमेय 

(B) परिमेय

(C) विषम 

(D) सम

Answer- A


11. दो परिमेय संख्याओं के बीच कितनी परिमेय संख्या हो सकती है

(A) एक 

(B) दो

(C) तीन

(D) नंत

Answer- D


12. (3+√3)(3-√3) किस प्रकार की संख्या है?

 (A) परिमेय 

(B) अपरिमेय

(C) पूर्ण संख्या 

(D) अभाज्य संख्या

Answer-A


13. 3+2√5 एक संख्या है 

(A) अपरिमे

(B) परिमेय

(C) अभाज्य 

(D) प्राकृत

Answer- A


14. √15/√3  एक संख्या है

 (A) परिमेय 

(B) अपरिमेय

(C) प्राकृत 

(D) अभाज्य

Answer- B


15. निम्नलिखित में कौन विजातीय है?

(A) 3/5

(B) √16/√4

(C) √2/5

(D) 25/9

Answer- C


16. √5  एक संख्या है :

(A) परिमेय 

 (B) अपरिमेय

(C) पूर्णांक 

(D) प्राकृत

Answer-B


17. सबसे छोटी अभाज्य संख्या है

(A)

(B) 1

(C)

(D) 3

Answer- A


18. निम्नांकित में से कौन परिमेय संख्या है? – 

(A) √5 + √

(B) √21/√7

(C) √11×√11

(D) 1/√3

Answer- C


19. म० स० (a,a) =

(A)

(B) 0

(C)

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


 20. दो धन पूर्णांक a और b के लिए a = bq+r में (0 r < b)

(A) r >

(B) r < b

(C) r <

(D) r = 0

Answer- B


21. 11.23564 है

(A) एक अपरिमेय संख्या

(B) एक पूर्णांक संख्या 

(C) एक परिमेय संख्या

(D) में से कोई नहीं

Answer- C


22. 5.2372 है

 (A) सम संख्या 

(B) पूर्णांक संख्या

(C) अपरिमेय संख्या

(D) परिमेय संख्या

Answer- D


23. 3 − 3 है

(A) प्राकृसंख्या 

(B) अपरिमेय संख्या

(C) परिमेय संख्या

(D) सम संख्या

Answer- B


24.  (32×2× 5) तथा (32 × 22 × 5) का महत्तम समापवर्तक होगा 

 (A) 9

(B) 2700

(C) 1800 

(D) 30

Answer- A


25. एक वृत्ताकार पथ पर तीन धावक एक ही स्थान से दौड़ना प्रारंभ करते हैं तो एक चक्कर लगाने में क्रमश: 1 घंटे, तीन घंटे तथा 5 घंटे का मय लगते हैंतीनों को प्रस्थान बिन्दु पर पुनः मिलने में लगा समय होगा

 (A) 3 घंटे 

(B) 5 घंटे

(C) 1 घंटा

(D) 15 घंटे

Answer- D


26. एक वृत्ताकार पथ पर तीन धावक दौड़ना प्रारम्भ करते हैं तो एक चक्कर लगाने में क्रमशः 3 घंटे, 4 घंटे तथा 8 घंटे का मय लगते हैंतीनों को प्रस्थान बिन्दु पुनः मिलने में लगा समय होगा

(A) 6 घंटे

(B) 8 घंटे

(C) 16 घंटे 

(D) 24 घंटे

Answer- D


27. 11/25  का शमलव प्रसार है

(A) 0.44 

(B) 0.044

(C) 0.0044 

(D) 0.00044

Answer- A


28. 23/23×52 का दशमलप्रसार कौन है?

(A) 0.004 

(B) 0.04

(C) 0.0004 

(D) 0.4

Answer- B


29. सबसे छोटी अभाज्य संख्या है

(A)

(B) 1

(C)

(D) 3

Answer- A


30. म० स० (a, 1) =

(A)

(B) 1

(C) 1/a

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer- B


31. म० स० (a, 0) =

(A) 1

(B) 0

(C)

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


32. a = bq+r में म० स० (a, b) =

(A) स० (a, r

(B) स० (b, r)

(C) म० स० (b, a)

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


33.  यदि a = bq +r में a = 30, b =5 तो q और r का माहै। 

(A) (6,0

(B) (2,3)

(C) (0, 6)

(D) में से कोई हीं

Answer- A


34. किसी संख्या 200 में किस संख्या से भादेने पर भागफल 15 तथा शेषफल 5 बचेगा ?

(A) 1

(B) 13

(C) 14 

(D) 28

Answer- B


35.  दो क्रमिक सम संख्याओं का HCF होगा

(A)

(B) 2

(C)

(D) 5

Answer- C


36. भाज्य संख्याओं की संख्या होती है 

(A) क 

(B) 100

(C) अनेक 

(D) शून्य

Answer- C


37.  दो परिमेय संख्याओं के बीच कितनी परिमेय संख्याएँ हो सकती हैं

(A)

(B) 2

(C)

(D) अनंत

Answer- D 


38. निम्नलिखित में कौन भाज्य संख्या है

(A) 8

(B) 9

(C) 11 

(D) 15

Answer-C


39. 625 के अभाज्य गुणनखण्ड में 5 का अधिकतम घातांक क्या है

(A)

 (B) 5

(C)

(D) 4

Answer- B


40.  निम्नलिखित में से किसका दशमलव प्रसार सांत है?

(A) 15/1600

(B) 19/21

(C) 3/88

(D) 8/75

Answer- A


41.  दिए गए परिमेय संख्याओं में से किसका दशमलव प्रसार सांत है

 (A) 31/25 

(B) 64/455 

(C) 29/243 

(D) 129/ 22.52.75

Answer- A


42. यदि 47 से 379 में भाग देने पर शेष 3 बचे तो भागफल क्या होगा?

 (A)

(B) 8

(C)

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


Class 10th Math Real Number Chapter VVI Objective Question, कक्षा 10 वीं गणित वास्तविक संख्या चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *