10th Hindi

Class 10th Hindi VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी मछली चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


मछली


1. लेखक के घर में मछली कौन खाता है ? 

(A) लेखक 

(B) पिता

(C) माँ 

(D) बहन

Answer – B


2. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया ? 

(A) पिता ने

(B) माँ  ने 

(C) भाई ने 

(D) बहन ने

Answer – B


3. लेखक अपने पिता से क्या माँगना चाहता था ? 

(A) खिलौने 

(B) किताब

(C) पैसे 

(D) मछली

Answer – D


4. मछली कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है ? 

(A) उच्चवर्ग 

(B) निम्न मध्यम वर्ग

(C) निम्न वर्ग 

(D) मजदूर वर्ग

Answer – B


5. पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थीं? 

(A) तीन 

(B) चार

(C) पाँच 

(D) छह

Answer – A


6. “मछली’ किस कहानीकार की रचना है ? 

(A) प्रेमचंद 

(B) विनोद कुमार शुक्ल

(C) अज्ञेय 

(D) नलिन विलोचन शर्मा

Answer – B


7. ‘मछली’ किस प्रकार की कहानी है ? 

(A) ऐतिहासिक 

(B) मनोवैज्ञानिक

(C) सामाजिक 

(D) व्यंग्यात्मक

Answer – C


8. ‘महाविद्यालय’ पुस्तक से कौन सी रचना संकलित है ? 

(A) मछली  

(B) विष के दांत

(C) शिक्षा और संस्कृति

(D) नागरी लिपि

Answer – A


9. संतू  और नरेन आपस में कौन हैं ? 

(A) भाई-भाई 

(B) चाचा-भतीजा

(C) मामा-भांजा 

(D) जीजा-साला

Answer – A


10. “मछली’ किस विधा की रचना है ? 

(A) निबंध 

(B) साक्षात्कार

(C) कहानी 

(D) आत्मकथा

Answer – C


11.  पिताजी किससे नाराज थे ? 

(A) लेखक से 

(B) संतू से

(C) भग्गू से 

(D) किसी से नहीं

Answer – A


12. मछलियों के घर में आने के बाद बच्चों ने क्या किया ? 

(A) मछलियों को बाल्टी में रखा 

(B) मछलियों की आँखों में अपनी छाया देखी

(C) अपने कपड़े निचोड़े 

(D) उपरोक्त सभी

Answer – D


13. संतू के विरोध का क्या कारण था ? 

(A) मछली से डरता था

(B) मछली नहीं खाता था 

(C) मछली खाता था

(D) कुछ भी नहीं

Answer – B


14. “मरी मछली की आँखों में परछाई नहीं दिखायी पड़ती है। किसने कहा ?

(A) भग्गू ने 

(B) नरेन ने

(C) दीदी ने 

(D) पिताजी ने

Answer – C


15. दीदी कमरे में क्या कर रही थी ? 

(A) सोयी हुई थी 

(B) सिसक-सिसककर रो रही थी

(C) खाना खा रही थी

(D) किताब पढ़ रही थी

Answer – B


16. कौन ठंड से काँप रहा था ? 

(A) कथाकार 

(B) संतू

(C) भग्गू 

(D) कथाकार की बहन

Answer – B


17. कथाकार के पिताजी जब मछली खरीद रहे थे तब कितनी मछली मर गई थी ?

(A) एक 

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

Answer – A


18. परिवार के नौकर का नाम क्या था ? 

(A) संतू 

(B) महंतू

(C) भग्गू 

(D) नरेन

Answer – C


19. “नौकर की कमीज’ किस विधा की रचना है ? 

(A) निबंध 

(B) कहानी

(C) नाटक 

(D) उपन्यास

Answer – D


20. मसाला कौन पीस रही थी ?

 (A) लेखक की बहन

(B) लेखक की माँ 

(C) लेखक की दादी

(D) लेखक की बुआ

Answer – B


21. विनोद कुमार शुक्ल कहानीकार, उपन्यासकार के अलावा और क्या हैं ?

(A) कवि 

(B) नाटककार

(C) आलोचक 

(D) राजनेता

Answer – D


22. संतू मछली लेकर क्यों भागा ? 

 (A) बेचने के लिए 

(B) खाने के लिए

(C) काटने के लिए

(D) कुआँ में डालने के लिए

Answer – D


23. पिताजी ने किसको गाली दी ? 

(A) संतु को 

(B) नरेन को

(C) दीदी को 

(D) भग्गू को

Answer – B


24. भग्ग संत के पीछे पीछे क्यों भागा ? 

(A) संतू को मारने के लिए

(B) संतू को बुलाने के लिए 

(C) मछली को छीनने के लिए

(D) संतू को समझाने के लिए

Answer – C


25. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब और कहाँ हुआ था ? 

(A) भिलाई (1935)

(B) राजनांद गाँव (1937) 

(C) दुर्ग (1938)

(D) रायपुर (1940)

Answer – B


26. विनोद कुमार शुक्ल को “साहित्य अकादमी पुरस्कार’ कब प्राप्त हुआ ?

(A) 1990 में 

(B) 1992 में

(C) 1997 में 

(D) 1998 में

Answer – A


27. कहानीकार के छोटे भाई का नाम क्या है ? 

(A) नरेन 

(B) संतू

(C) भग्गू 

(D) रामू

Answer – B


28. “घर में घुसे तो साले का हाथ-पैर तोड़कर बाहर फेंक देना’ । ऐसा किसने कहा था?

(A) माँ ने 

(B) पिताजी ने

(C) दीदी ने 

(D) संतू ने

Answer – B


29. ′ मोहारा’ क्या है ? 

(A) जंगल 

(B) पहाड़

(C) नदी 

(D) मैदान

Answer – C


30. मछली लेकर कौन भागा था ?

(A) भग्गू 

(B) संतू

(C) बंतू 

(D) जग्गू

Answer – B


31. विनोद कुमार शुक्ल किस कृषि-विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर थी ? 

(A) संजय गाँधी 

(B) राजीव गाँधी

(C) इंदिरा गाँधी 

(D) फिरोज गाँधी

Answer – C


32. ‘लग भग जय हिंद’ कविता संग्रह किनकी रचना है? 

(A) अज्ञेय 

(B) अमरकांत

(C) विनोद कुमार शुक्ल

(D) अनामिका

Answer – C


33. मछली के लिए मशाला कौन पीस रही थी ? 

(A) दादी

(C) दीदी 

(D) माँ 

(B) नानी

Answer – D


Class 10th Hindi VVI Objective Question ,  कक्षा 10 हिंदी मछली चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *