10th Hindi

Class 10th Hindi VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी परम्परा का मूल्याकन चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


परम्परा का मूल्याकन


1. रामविलास शर्मा का जन्म ……. ई० में हुआ।

(A) 1908 

(B) 1909

(C) 1911 

(D) 1912

Answer- D

2. “परंपरा का मूल्यांकन’ शीर्षक कौन – सी विधा की रचना है ? 

 (A) निबंध 

(B) कहानी

(C) भाषण 

(D) यात्रा-वृत्तांत

Answer- A

3. रामविलास शर्मा का निबंध है ?

(A) मछली 

(B) श्रम विभाजन और जाति प्रथा

(C) परम्परा का मूल्यांकन

(D) नागरी लिपि

Answer- C

4. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ के लेखक कौन हैं ? 

(A) अशोक वाजपेयी

(B) नलिन विलोचन शर्मा 

(C) भीमराव अम्बेदकर

(D) रामविलास शर्मा

Answer- D

5. दूसरों की नकल कर लिखा गया साहित्य कैसा होता है ? 

(A) उत्तम 

(B) मध्यम

(C) अधम 

(D) व्यंग्य

Answer- C

6. शेक्सपीयर कौन थे?

(A) नाटककार 

(B) कहानीकार

(C) उपन्यासकार 

(D) निबंधकार

Answer- A

7.  रैफेल लेओनार्दो दा विंची और ऐंजलो किसकी देन है ? 

(A) इंग्लैण्ड की

(B) इटली की

(C) फ्रांस की 

(D) यूनान की

Answer- B

8. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ निबंध किस पुस्तक से संकलित है ? 

(A) भाषा और समाज

(B) भारत की भाषा समस्या 

(C) परंपरा का मूल्यांकन

(D) प्रेमचन्द और उनका युग

Answer- C

9. रामविलास शर्मा निम्नलिखित में क्या हैं ? 

(A) आलोचक 

(B) कवि

(C) नाटककार 

(D) उपन्यासकार

Answer- A

10. प्रगतिशील आलोचना क्या है ? 

(A) साहित्य की परम्परा का मूर्त ज्ञान

(B) साहित्य की परंपरा का अमूर्त ज्ञान

(C) साहित्य की परंपरा का विशिष्ट ज्ञान 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A

11. रामविलास शर्मा आज के कवियों को बिकाऊ क्यों मानते हैं ? 

(A) कवि सामाजिक परिस्थितियों के अनुरूप रचना नहीं करते

(B) किसी की नकल कर रचना करते हैं

(C) पूँजीपति को आधार बनाकर रचना करते हैं 

(D) (B) एवं (C) दोनों

Answer- D

12. किस देश में सबसे अधिक जातियाँ हैं ? 

(A) भारत 

(B) सोवियत संघ

(C) चीन 

(D) इरान

Answer- A

13. “साहित्य एक विचारधारा मात्र नहीं है किनकी रचना है ? 

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) रामविलास शर्मा

(C) अमरकांत 

(D) नामवर सिंह

Answer- B

14. “आचार्य रामचन्द्र शुक्ल और हिन्दी आलोचना’ किनकी कृति है ? 

(A) रामविलास शर्मा

 (B) नामवर सिंह 

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) अज्ञेय

Answer- A

15. रामविलास शर्मा को किस पुस्तक पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला ?

(A) भाषा और समाज

(B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल और हिन्दी आलोचना

(C) निराला की साहित्य साधना 

(D) विराम चिह्न

Answer- C

16. सभ्यता का हर स्तर क्या नहीं होता ?

(A) धर्मयुद्ध 

(B) वर्गयुद्ध

(C) कर्मयुद्ध 

(D) द्वंद्वयुद्ध

Answer- 

Answer- B

17. साहित्य सापेक्ष रूप में क्या है ? 

(A) पराधीन 

(B) जड़

(C) स्वाधीन 

(D) परतंत्र

Answer- C

18. प्रगतिशील आलोचना का विकास होता है ?

(A) धर्म के ज्ञान से

(B) साहित्य की परंपरा के ज्ञान से 

(C) कला के ज्ञान से

(D) इतिहास के ज्ञान से

Answer- B

19. एथेंस किस महादेश में है ? 

(A) एशिया

(B) यूरोप

(C) अमेरिका 

(D) अफ्रिका

Answer- B

20. ‘बायरन’ किस भाषा के कवि हैं ? 

 (A) हिन्दी 

(B) संस्कृत

(C) फ्रेंच 

(D) अंग्रेजी

Answer- D

21. लेखक रामविलास शर्मा के गाँव का क्या नाम था ?

(A) ऊँचगा सानी 

(B) ऊँचगाँव सानी

(C) उचकागाँव सानी

(D) ऊँचागाँव सानी

Answer- B

22. रूस की क्रांति कब हुई थी : 

(A) 1916 ई० में 

(B) 1917 ई० में

(C) 1921 ई० में 

(D) 1920 ई० में

Answer- B

23. साहित्य के विकास में प्रतिभाशील मनुष्यों की तरह और किनकी विशेष भूमिका होती है ?

(A) संस्कृति की 

(B) धर्म की

(C) अध्यात्म की

(D) जन समुदायों और जातियों की

Answer- B

24. “निराला की साहित्य साधना’ किसकी कृति है :

(A) दूधनाथ सिंह

(B) रघुवीर सहाय

(C) रामविलास शर्मा

(D) मुक्तिबोध

Answer- C

25. कला का पूर्णत: निर्दोष होना भी एक दोष क्यों माना जाता है 

(A) क्योंकि कला निर्दोष होती है

(B) क्योंकि कला के विकास में प्रतिभाशाली मनुष्यों की भूमिका होती है।

(C) क्योंकि ऐसी कला निर्जीव होती है। 

(D) क्योंकि श्रेष्ठ कृतित्व में दोष नहीं होता

Answer- D

 26. “शर्माजी’ ने पुरस्कार की राशि किसे दानस्वरूप दिया ? 

(A) गरीबों को 

(B) बेरोजगारों को

(C) भारत सरकार को

(D) राज्य सरकार को

Answer- C

27. डॉ० रामविलास शर्मा की मृत्यु कब और कहाँ हुई ? 

(A) 1999, महाराष्ट्र

(B) 2000, दिल्ली

(C) 2001, मालदा 

(D) 2002, कानपुर

Answer- B

28. राम विलास शर्मा का जन्म कब हुआ था ? 

(A) 10 अक्टूबर 1910

(B) 10 अक्टूबर 1912 

(C) 10 अक्टूबर 1913

(D) 10 अक्टूबर 1914

Answer- B

29. साहित्य की परम्परा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में संभव है ? 

(A) सामंतवादी व्यवस्था

(B) पूँजीवादी व्यवस्था

(C) समाजवादी व्यवस्था

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- C

30. किनके लिए परम्परा का ज्ञान सबसे ज्यादा आवश्यक है ? 

(A) जो साहित्य में युग परिवर्तन करना चाहते हैं ।

(B) जो लकीर के फकीर बना रहना नहीं चाहते हैं ।

(C) जो क्रांतिकारी साहित्य की रचना करना चाहते हैं ।

(D) उपर्युक्त सभी।

Answer- D

31. “परंपरा का मूल्यांकन’ निबंध का समापन करते हुए लेखक कैसा स्वज देखता है ?

(A) देश में समाजवादी व्यवस्था का

(B) अधिक से अधिक लोगों के साक्षर होने का

(C) अधिक लोगों द्वारा साहित्यकारों की रचना पढ़ने का 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- D

32. सारे यूरोप के लोग किस सभ्यता से प्रभावित थे : 

(A) क्रीट की सभ्यता से

(B) मिस्र की सभ्यता से 

(C) एथेन्स की सभ्यता से

(D) इनमें सभी

Answer- C

33. शेली और बायरन कहाँ के थे ? 

(A) अमेरिका के 

(B) यूनान के

(C) अफ्रिका के 

(D) भारत के

Answer- B

34. ‘भौतिकवाद का अर्थ भाग्यवाद नहीं है’- किस निबंध की पंक्ति है ? 

 (A) नागरी लिपि 

(B) परम्परा का मूल्यांकन

(C) श्रम विभाजन तथा जाति प्रथा

(D) नाखून क्यों बढ़ते हैं

Answer- B

Class 10th Hindi VVI Objective Question ,  कक्षा 10 हिंदी परम्परा का मूल्याकन चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *