Class 10th Hindi VVI Objective Question | हिंदी दहीवाली मंगम्मा चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न
दहीवाली मंगम्मा
1. ‘दहीवाली मंगम्मा’ कहानी के कहानीकार कौन हैं ?
(A) सात कौड़ी होता
(B) सुजाता
(C) श्रीनिवास
(D) प्रेमचंद
Answer– C
2. रंगप्पा था-
(A) शराबी
(B) जुआरी
(C) रसोईया
(D) शिक्षक
Answer– B
3. मंगम्मा क्या काम करती थी ?
(A) मछली बेंचती
(B) गीत गाती
(C) दही बेचती
(D) नाच करती
Answer– C
4. मंगम्मा क्या बेचती थी ?
(A) दूध
(B) दही
(C) मक्खन
(D) घी
Answer– B
5. मंगम्मा मिठाई किसके लिए ले जा रही थी ?
(A) पोता के लिए
(B) पोती के लिए
(C) भौजी के लिए
(D) बहू के लिए
Answer– A
6. मंगम्मा के परिवार में कुल कितने सदस्य थे ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Answer– C
हिंदी दहीवाली मंगम्मा चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न
7. मंगम्मा की बहु का नाम क्या था ?
(A) रंगम्मा
(B) नजम्मा
(C) संजम्मा
(D) कंजम्मा
Answer– B
8. रंगप्पा कौन था ?
(A) मंगम्मा का पुत्र
(B) नजम्मा का भाई
(C) मंगम्मा का पौत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– D
9. ‘कथावाचिका’ मंगम्मा को क्या कहती थी ?
(A) बहनजी
(B) मौसीजी
(D) काकीजी
(C) माँजी
Answer– C
10. ‘मंगम्मा’ प्रतिनिधित्व करती है ?
(A) एक नगरीय महिला की
(B) एक ग्रामीण महिला की
(C) एक संभ्रांत महिला की
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– B
11. बहू की दशा है ?
(A) मगरमच्छ सी
(B) मछली सी
(C) कोयल सी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– A
12. ‘दही वाली मंगम्मा’ कहानी का मुख्य पात्र कौन है ?
(A) लक्ष्मी
(B) मंगम्मा
(C) पाप्पाति
(D) सीता
Answer– B
हिंदी दहीवाली मंगम्मा चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न
13. मंगम्मा कहाँ की रहने वाली है ?
(A) अवलूर के पास किसी गाँव की
(B) सातूर के पास किसी गाँव की
(C) जालौन के पास किसी गाँव की
(D) नागौर के पास किसी गाँव की
Answer– A
14. श्रीनिवास किस भाषा के साहित्यकार हैं ?
(A) कन्नड़
(B) तमिल
(C) मराठी
(D) मलयालम
Answer– A
15. नजम्मा मंगम्मा की कौन थी ?
(A) बेटी
(B) माँ
(C) पुत्र – वधू
(D) सास
Answer– C
16. सास – बहु के बीच झगड़े का मुख्य कारण क्या था ?
(A) सास अपने बेटे पर हक जमाये रखना चाहती थी
(B) बहु अपने पति पर हक जमाये रखना चाहती थी
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– C
17. दही वाली मंगम्मा मूलतः किस भाषा में लिखित है ?
(A) तमिल
(B) कन्नड़
(C) तेलगू
(D) मलयालम
Answer– B
18. सास – बहू के बीच विवाद का कारण क्या था ?
(A) सम्पत्ति
(B) व्यापार
(C) बहू द्वारा अपने बेटे को पीटना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– C
19. बहु ने सास को मनाने के लिए क्या किया ?
(A) अपने बेटे को सास के पास भेज दिया
(B) अपने मायके चली गई
(C) सास की सेवा में रहने लगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– A
20. अमराई कुआँ कहाँ है ?
(A) शहर में
(B) बाजार में
(C) रास्ते में
(D) रंगप्पा के खेत में
Answer– C
21. मंगम्मा को किससे विवाद था ?
(A) बेटे से
(B) बहु से
(C) पति से
(D) सास से
Answer– B
22. “क्यों री राक्षसी, इस छोटे से बच्चे को क्यों पीट रही है ?’ किसने कहा ?
(A) मंगम्मा ने
(B) पप्पाति ने
(C) लक्ष्मी ने
(D) सीता ने
Answer– A
Class 10th Hindi VVI Objective Question , हिंदी दहीवाली मंगम्मा चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न