Class 10th Hindi VVI Objective Question | नाखून क्यों बढ़ते हैं का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
नाखून क्यों बढ़ते हैं
1. अनामदास का पोथा उपन्यास किस लेखक की कृति है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) अमरकांत
(D) महात्मा गाँधी
Answer- A
2. ललित निबंध है ?
(A) मछली
(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(C) बहादुर
(D) नौबतखाने में इबादत
Answer- B
3. हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है-
(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(B) बहादुर
(C) आविन्यों
(D) मछली
Answer- A
4. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1904 ई० में
(B) 1906 ई० में
(C) 1907 ई० में
(D) 1909 ई० में
Answer- C
5. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक हैं ?
(A) मनुष्यता के
(B) सभ्यता के
(C) पाशविक वृत्ति के
(D) सौन्दर्य के
Answer- C
6. सहजात वृत्तियाँ किसे कहते हैं ?
(A) अस्त्रों के संचय को
(B) अनजान स्मृतियों को
(C) ‘स्व’ के बंधन को
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
7. नाखून क्यों बढ़ते हैं, यह प्रश्न लेखक के समक्ष किसने उपस्थित किया ?
(A) पत्नी ने
(B) छोटी बेटी ने
(C) मित्र ने
(D) नौकर ने
Answer- B
8. नाखून मनुष्य का –
(A) प्राचीनतम हथियार है
(B) मध्यकालीन हथियार है
(C) आधुनिक हथियार है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
9. हजारी प्रसाद द्विवेदी को किस पर गर्व है ?
(A) भारतीय परम्पराओं पर
(B) भारतीय सैनिकों पर
(C) भारतीय लोक – नृत्यों पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
10. अस्त्र बढ़ने की प्रवृत्ति है?
(A) मनुष्यता की विरोधिनी
(B) मनुष्यता की संपोषिणी
(C) सहजता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
11. ‘कालिदास ने कहा था कि सन पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब नहीं होते ।” यह किस पाठ की पंक्ति है ?
(A) बहादुर
(B) नागरी लिपि
(C) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(D) विष के दाँत
Answer- C
Class 10th Hindi VVI Objective Question
12. “प्राचीन भारत के कलात्मक विनोद’ क्या है ?
(A) नाटक
(B) निबंध संग्रह
(C) काव्य
(D) आत्म – कथा
Answer- B
13. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ के लेखक हैं ?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) नलिन विलोचन शर्मा
(D) मैक्समूलर
Answer- B
14. “मैं मनुष्य की नाखून की ओर देखता हूँ तो कभी – कभी निराश हो जाता हूँ।” यह पंक्ति किस पाठ की है ?
(A) बहादुर
(B) मछली
(C) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(D) श्रम विभाजन और जाति-प्रथा
Answer- C
15. “हिन्दी साहित्य का आदिकाल’ किनकी कृति है ?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) गुणाकर मुळे
(C) अशोक वाजपेयी
(D) अमरकान्त
Answer- A
16. “कमबख्त नाखून बढ़ते हैं तो बढ़े, मनुष्य उसे बढ़ने नहीं देगा”, यह पंक्ति किस पाठ की है ?
(A) मछली
(B) श्रम विभाजन और जाति प्रथा
(C) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(D) नागरी लिपि
Answer- C
17. नाखून का बढ़ना हमारी किस प्रवृत्ति का प्रतीक है ?
(A) साहित्यिक प्रवृत्ति का
(B) पाश्विक प्रवृत्ति का
(C) अमानुषिक प्रवृत्ति का
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
18. “बाणभट्ट की आत्मकथा’ के लेखक हैं ?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) बाणभट्ट
(C) महात्मा गाँधी
(D) अमरकांत
Answer- A
19. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ किस प्रकार का निबंध है ?
(A) ललित
(B) भावात्मक
(C) विवेचनात्मक
(D) विवरणात्मक
Answer- A
20. दधीचि की हड्डी से क्या बना था ?
(A) चूर्ण
(B) त्रिशूल
(C) वज्र
(D) तलवार
Answer- C
21, ‘कामसूत्र’ किसकी रचना है ?
(A) चाणक्य
(B) वात्स्यायन
(C) इन्द्र
(D) दधीचि
Answer- B
22. अल्पज्ञ पिता कैसा जीव होता है ?
(A) दयनीय
(B) बहादुर
(C) अल्पभाषी
(D) मृदुभाषी
Answer- A
23. ‘सिक्थक’ का अर्थ होता है-
(A) सिक्का
(B) मोम
(C) साबुन
(D) महावर
Answer- B
24. किस देश के लोग बड़े – बड़े नख पसंद करते हैं ?
(A) गौड़
(B) कैकेय
(C) वाहलीक
(D) गांधार
Answer- A
25. कौन छोटे नखों को पसंद करते हैं ?
(A) दक्षिणात्य
(B) पौर्वात्य
(C) मालव
(D) मध्यदेशीय
Answer- A
Class 10th Hindi VVI Objective Question
26. हिरोशिमा कहाँ है ?
(A) चीन में
(B) जापान में
(C) नेपाल में
(D) रूस में
Answer- B
27. द्विवेदी जी ने निर्लज्ज अपराधी किसे कहा है ?
(A) चोर को
(B) डकैत को
(C) नाखून को
(D) सिपाही को
Answer- C
28. नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?
(A) कामसूत्र में
(B) मेघदूत में
(C) महाभाष्य में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
29. नखधर मनुष्य आज किस पर भरोसा कर रहा है ?
(A) बन्दूक पर
(B) लाठी पर
(C) एटम बम पर
(D) लोहे के विभिन्न हथियार पर
Answer- C
30. मनुष्य की मनुष्यता यही है कि वह सबसे दुःख – सुख को सहानुभूति के साथ देखता है । यह कथ्य किसका है ?
(A) महावीर स्वामी का
(B) गौतम बुद्ध का
(C) कालिदास का
(D) वात्स्यायन का
Answer- B
31. कौन – सी रचना हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है ?
(A) अशोक के फूल
(B) माटी की मूरतें
(C) बाणभट्ट की आत्मकथा
(D) हिन्दी साहित्य का आदिकाल
Answer- B
32. महाभारत क्या है ?
(A) उपन्यास
(B) कहानी
(C) शास्त्र
(D) पुराण
Answer- D
33. हम बार – बार नाखून क्यों काटते हैं ?
(A) बर्बरता समापन हेतु
(B) सुन्दरता हेतु
(C) आदतन
(D) मजबरी वश
Answer- A
34. हजारी प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब और कहाँ हुई ?
(A) 1979, दिल्ली
(B) 1984, अजमेर
(C) 1989, उत्तर प्रदेश
(D) 1994, कानपुर
Answer- A
35. कहानी में चन्द्रकार, त्रिकोण, दंतुल वर्तुलाकार आकृतियों का संबंध मानव के किस अंग से है ?
(A) नख से
(B) मुख से
(C) नाक से
(D) आँख से
Answer- A
Class 10th Hindi VVI Objective Question , नाखून क्यों बढ़ते हैं का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न