10th Hindi

Class 10th Hindi Vish Ke Daant Chapter VVI Objective Question | विष के दांत चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


विष के दांत


1. “ मैं तो खोखा का इंजीनियर बनाने जा रहा हूँ ” यह कथन किसका है ?

(A) सेन साहब का 

(B) मिस्टर सिंह का

(C) गिरधर लाल का

(D) मुकर्जी साहब का

Answer– A


2. खोखा के दाँत किसने तोड़े ?

(A) मदन ने 

(B) मदन के दोस्त ने

(C) सेन साहब ने

(D) गिरधर ने

Answer– A


3. “ मोटर का कोई खतरा हो सकता है ” तो ……. से।

 (A) खोखा 

(B) मदन

(C) सीमा 

(D) शेफाली

Answer– A


4. सेन साहब की कार की कीमत ? 

(A) साढ़े सात हजार

 (B) साढ़े आठ हजार 

(C) साढ़े नौ हजार

(D) साढ़े सात लाख

Answer– A


5. “ विष के दाँत ” के लेखक हैं- 

(A) भीमराव अम्बेदकर

(B) नलिन विलोचन शर्मा 

(C) राम विलास शर्मा

(D) नामवर सिंह

Answer– B


6. “ विष के दाँत ” किस साहित्यिक विधा की रचना है ?

(A) कहानी 

(B) आत्मकथा

(C) निबन्ध 

(D) भाषण

Answer– A


7. नलिन विलोचन शर्मा की कहानी है ?

(A) बहादुर 

(B) मछली

(C) विष के दाँत

(D) नाखून क्यों बढ़ते हैं

Answer– C


8. ‘ नलिन विलोचन शर्मा ‘ का जन्म कहाँ हुआ था ? 

(A) पटना 

(B) भागलपुर

(C) मुजफ्फरपुर

(D) वाराणसी

Answer– A


9. सेन साहब अपने बेटे को किस तरह का देखना चाहते थे ?

(A) गुंडे बदमाश की तरह

(B) हीरो की तरह 

(C) खिले फूल की तरह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– C


10. “ साहित्य का इतिहास दर्शन ” किनकी रचना है ? 

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) नलिन विलोचन शर्मा 

(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(D) नामवर सिंह

Answer– B


11. ” हंस कौओं की जमात में शामिल होने के लिए ललक गया ” यह पंक्ति किस पाठ से लिया गया है ?

(A) मछली 

(B) बहादुर

(C) विष के दाँत 

(D) आविन्यो

Answer– C


12. आलोचकों के अनुसार प्रयोगवाद का प्रारंभ किनकी कविताओं से हुआ ?

(A) नलिन विलोचन शर्मा

(B) केसरी कुमार 

(C) बच्चन देव कुमार

(D) पं० रामावतार शर्मा

Answer– A


13. खोखा नाउम्मीद बुढ़ापे की …………. है। 

(A) आँखों की किरकिरी

(B) आँखों का तारा

(C) सहारा 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– B


14. सीमा कौन थी ?

(A) सेन साहेब की बेटी 

(B) सेन साहेब की पत्नी 

(C) ड्राइवर की बेटी

(D) सेन साहेब की बहन

Answer– A


15. सेन साहेब का शोफर किससे उलझ रहा था ? 

(A) खोखा से 

(B) एक औरत से

(C) नौकर से 

(D) पुलिस से

Answer– B


16. किन्हें देखकर औरत सहम गई ?

(A) सेन साहेब को

(B) सेन साहेब के रिश्तेदार को

(C) सेन साहेब के नौकर को

(D) किसी को नहीं

Answer– A


 17. सेन साहब की गाड़ी कौन छू रहा था ? 

(A) गली का एक लड़का

(B) खोखा

(C) मदन 

(D) नौकर

Answer– C


 18. मिस्टर सिंह की गाड़ी की हवा किसने निकाल दी थी ? 

(A) मदन ने 

(B) काशू ने

(C) ड्राइवर ने 

(D) नौकर ने

Answer– B


19. किसने मदन को एक चूंसा रसीद कर दिया ? 

(A) शोफर ने 

(B) गली के एक लड़के ने

(C) खोखा ने 

(D) नौकर ने

Answer– C


20. काशू मदन के साथ किस खेल में शरीक होना चाहता था ? 

(A) फुटबॉल 

(B) हॉकी

(C) बैडमिंटन 

(D) लट्टू

Answer– D


21. मदन ने काशू के कितने दाँत तोड़ डाले ? 

(A) एक 

 (B) दो

(C) तीन 

(D) चार

Answer– B


22. “ ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं।” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र  ने कही है ?

(A) सेन साहब की पत्नी

(B) गिरधर 

(C) सेन साहब 

(D) शोफर

Answer– C


23. गिरधर लाल किसकी फैक्ट्री में किरानी था ?

(A) मुखर्जी साहेब की फैक्ट्री में 

(B) सिंह साहेब की फैक्ट्री में

(C) सेन साहेब की फैक्ट्री में 

(D) पत्रकार महोदय की फैक्ट्री में

Answer– C


24. सेन साहेब किस कहानी के पात्र हैं ?

(A) बहादुर 

(B) मछली

(C) विष के दाँत

(D) नाखून क्यों बढ़ते हैं

Answer– C


25. सेन साहब को कितनी लड़कियाँ हैं ?  

(A) तीन 

(B) पाँच

(C) चार 

(D) छह

Answer– B


26. स्वास्थ्य लाभ के लिए पुत्रियों को क्या सिखाया गया था ?

(A) खेलना 

(B) दिन भर पढ़ते रहना

(C) दिन में खाना नहीं खाना

(D) कुछ नहीं

Answer– A


27. खोखा कौन था ? 

(A) सेन साहब का बेटा

(B) ड्राइवर का बेटा 

(C) पड़ोस का नटखट लड़का

(D) नौकर

Answer– A


28. ” खोखा आखिर अपने बाप का बेटा ठहरा, उसे तो इंजीनियर होना है ।” यह किसका कथन है ? 

(A) शिक्षक का 

(B) सेन साहब का

(C) आगन्तुक का

(D) घर के नौकर का

Answer– B


29. किनका बेटा खोखा से छोटा और समझदार था ? 

(A) ड्राइवर का 

(B) सेन साहेब के रिश्तेदार का

(C) पड़ोसी का 

(D) किसी का नहीं

Answer– B


30. खोखा – खोखी का अर्थ है : 

 (A) बच्चा – बच्ची 

(B) बाबा – दादा

(C) भाई – बहन 

(D) चाचा – चाची

Answer– A


31. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहाँ हआ ? 

(A) गांधीघाट, पटना

(B) कृष्णाघाट, पटना 

(C) बदरघाट, पटना

(D) रानीघाट, पटना

Answer– C


32. नलिन विलोचन शर्मा के पिता का नाम क्या था ? 

(A) पंडित रामावतार शर्मा

(B) पंडित कृष्णावतार शर्मा 

(C) पंडित मृत्युंजय शर्मा

(D) पंडित दशावतार शर्मा

Answer– A


33. “ दृष्टिकोण ” किनकी रचना है ?

(A) रामावतार शर्मा

(B) नलिन विलोचन शर्मा 

(C) मोहन राकेश

(D) प्रेमचन्द

Answer– B


34. ” लड़कियाँ क्या हैं ” – कठपुतलियाँ हैं किसे इस बात पर गर्व है ? 

(A) भाई – बहन को

(B) चाचा – चाची को 

(C) मामा – मामी को

(D) माता – पिता को

Answer– D


35. सेन साहेब किसके व्यंग्य से ऐंठ कर रह गए ? 

(A) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से

(B) मुखर्जी साहेब के व्यंग्य से 

(C) सिंह साहेब के व्यंग्य से

(D) गिरधर लाल के व्यंग्य से

Answer– A


36. गिरधर लाल कौन था ? 

(A) काशू का पिता

(B) मदन का पिता 

(C) रजनी का पिता

(D) शेफाली का पिता

Answer– B


37. खोखा का क्या नाम है ? 

(A) कुशु 

 (B) काशु

(C) केशु 

(D) काशू

Answer– D


38. सेन साहब अपने पुत्र को क्या बनाना चाहते थे ?

(A) बिजनेसमैन या इंजीनियर

(B) वकील 

(C) डॉक्टर 

(D) प्रोफेसर

Answer– A


39. मदन की उम्र क्या थी ? 

(A) पाँच – छह वर्ष

(B) सात – आठ वर्ष

(C) तीन – चार वर्ष

(D) नौ – दस वर्ष

Answer– A


40. खोखा – खोखी किस भाषा का शब्द है ? 

(A) तमिल का 

(B) भोजपुरी का

(C) बांग्ला का 

(D) हिन्दी का

Answer– C


Class 10th Hindi Vish Ke Daant Chapter VVI Objective Question | विष के दांत चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *