10th Hindi

Class 10th Hindi Sharm Vibhajan Aur Jatipartha VVI Objective Question |  श्रम विभाजन और जातिप्रथा का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


श्रम विभाजन और जातिप्रथा


1. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का जन्म किस राज्य में हुआ ? 

(A) बिहार 

(B) मध्य प्रदेश

(C) गुजरात 

(D) महाराष्ट्र

Answer– B


 2. भीमराव अंबेदकर का जन्म कब हुआ था ? 

(A) 14 अप्रैल, 1881 ई० में

(B) 14 अप्रैल, 1891 ई० में 

(C) 14 मार्च, 1881 ई० में

(D) 14 अप्रैल, 1871 ई० में

Answer– B


3. भारत में बेरोजगारी का मुख्य कारण है-

(A) जाति प्रथा 

(B) दहेज प्रथा

(C) अशिक्षा 

(D) भ्रष्टाचार

Answer– A


4. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ अम्बेदकर के किस भाषण का हिन्दी रूपान्तरण है ? 

 (A) ‘ द कास्ट इन इंण्डिया : देयर मैकेनिज्म ‘ 

(B) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट 

(C) बुद्धा एण्ड हिज धम्मा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– B


5. आधुनिक सभ्य समाज किसके लिए श्रम विभाजन को आवश्यक मानता है ? 

 (A) अपनी स्वार्थसिद्धि के लिए

(B) कार्य कशलता के लिए 

(C) जातीय उत्थान के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– B


6. जाति प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख एवं प्रत्यक्ष कारण बनी हुई है, क्योंकि-

(A) यह इच्छित पेशा चुनने की अनुमति नहीं देती

(B) पैतृक पेशा चुनने को बाध्य करती है

(C) कार्य कुशलता से कोई मतलब नहीं है 

(D) उपरोक्त सभी 

Answer– D


7. भाईचारे का सम्बन्ध दूध और पानी के मिश्रण – सा क्यों बताया गया है ?

(A) एक – दूसरे के पूरक हैं

(B) एक दूसरे को अलग करते हैं 

(C) दोनों में कोई सम्बन्ध नहीं है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– A


8. जाति प्रथा क्या निर्धारण करती है ? 

(A) पेशा 

(B) दिनचर्या

(C) व्यापार 

(D) कुछ नहीं

Answer– A


9. श्रम विभाजन निश्चय ही सभ्य समाज की …..  है।

(A) दोष 

(B) पाखंड

(C) गुण 

(D) आवश्यकता

Answer– D


10. किसने श्रम विभाजन के नाम पर श्रम को विभाजित कर दिया है ? 

(A) संविधान ने

(B) सरकार ने

(C) सभ्य समाज ने

(D) धर्म ने

Answer– C


11. ” लोकतंत्र. मुलतः सामहिक जीवनचर्या की एक रीति तथा समाज में सम्मिलित अनुभवों के आदान – प्रदान का नाम है।” यह किनकी उक्ति है ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) भीमराव अंबेदकर

(C) नामवर सिंह 

(D) ललन सिंह यादव

Answer– B


12. भारतीय संविधान का निर्माता कह कर किन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है ?

(A) भीमराव अंबेदकर

(B) महात्मा गाँधी 

(C) पं० जवाहर लाल नेहरू

(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

Answer– A

श्रम  विभाजन और जातिप्रथा का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


13. जाति प्रथा को यदि श्रम विभाजन मान लिया जाय तो यह स्वाभाविक विभाजन नहीं है, क्योंकि-

 (A) यह मनुष्य की रूचि पर आधारित नहीं है

(B) यह सामाजिक परम्परा पर आधारित है

(C) यह व्यक्ति की कार्य कुशलता पर आधारित है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– A


 14. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ निबंध के लेखक हैं 

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) अमरकांत 

(C) भीमराव अंबेदकर

(D) नलिन विलोचन शर्मा

Answer– C


15. भीमराव अम्बेदकर का निबंध है ?

(A) नागरी लिपि 

(B) श्रम विभाजन और जाति प्रथा

(C) विष के दाँत 

(D) बहादुर

Answer– B


16. भीमराव अंबेदकर की मृत्यु कब हुई ? 

 (A) 1956 ई० 

(B) 1958 ई०

(C) 1961 ई० 

(D) 1963 ई०

Answer– A


17. ‘द कास्ट इन इण्डिया : देयर मैकेनिज्म’ के लेखक हैं ? 

(A) महात्मा गाँधी

(B) विनोवा भावे 

(C) भीमराव अम्बेदकर

(D) ज्योतिबा फूले

Answer– C


18. भीमराव अंबेदकर के चिंतन और रचनात्मकता के प्रेरक थे ?

(A) कबीर 

(B) बुद्ध

(C) ज्योतिबा फूले 

(D) उपरोक्त सभी

Answer– D


19. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ किस विधा की रचना है ? 

(A) निबन्ध 

 (B) कहानी

(C) आलेख 

(D) डायरी

Answer– A


20. जाति प्रथा का सबसे बड़ा दोष क्या है ? 

(A) लिंग निर्धारण करना

(B) पेशे का निर्धारण करना 

(C) संस्कार का निर्धारण करना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– B


21. आर्थिक पहलू से भी जाति – प्रथा  है:

(A) लाभदायक 

(B) हानिकारक

(C) अनुकूल 

(D) इनमें से सभी

Answer– B


22. “ मूक नायक ” क्या है ? 

(A) अखबार 

(B) पत्रिका

(C) पुस्तक 

(D) कहानी संग्रह

Answer– B


23. डॉ० अम्बेदकर ने किस पत्रिका का संपादन किया ? 

(A) उज्जवल भारत

(B) उड़ता भारत 

(C) बहिष्कृत भारत

 (D) पुरस्कृत भारत

Answer– C


24. भारत में जाति प्रथा का मुख्य कारण क्या है ? 

(A) बेरोजगारी 

(B) गरीबी

(C) उद्योग धंधों की कमी

(D) अमीरी

Answer– C


25. आधुनिक सभ्य समाज में कार्यकुशलता  के लिए किसे आवश्यक मानता है ?

(A) श्रम-विभाजन 

(B) धन विभाजन

(C) जन – विभाजन 

(D) जाति – विभाजन

Answer– A


26. डॉ० अम्बेदकर के पिता का नाम क्या था ? 

 (A) रामदेव सकपाल

(B) रामजी सकपाल 

(C) रामकिशुन सकपाल

(D) राधेराम सकपाल

Answer– B


27. जाति प्रथा का श्रम विभाजन मनुष्य की    ……..पर निर्भर नहीं रहता।

(A) स्वेच्छा 

(B) रूचि 

(C) कार्य – कुशलता

(D) उपरोक्त सभी

Answer– D


28. अंबेदकर के अनुसार आदर्श समाज किस पर आधारित होगा ? 

(A) स्वतंत्रता 

(B) समता

(C) भ्रातृत्व 

(D) उपरोक्त सभी

Answer– D


29. जाति प्रथा मनुष्य को जीवन भर के लिए …………. में बाँध देती है। 

(A) एक पेशे में

(B) भाईचारे में 

(C) समता के सूत्र में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– A


30. हिन्दू धर्म की जाति प्रथा किसे अनुमति नहीं देती है ? 

 (A) आपसी संबंध की

(B) पेशा चुनने की

(C) जातिगत पेशा परिवर्तन की

(D) परम्परा उल्लंघन की

Answer– B

श्रम  विभाजन और जातिप्रथा का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


31. भाईचारे का दूसरा नाम क्या है ? 

(A) समूह 

 (B) श्रम

(C) राजतंत्र 

(D) लोकतंत्र

Answer– D


32. अंबेदकर की दृष्टि में भाई – चारे का वास्तविक रूप कैसा होता है ? 

 (A) पानी और नमक के मिश्रण की तरह

(B) दूध और पानी के मिश्रण की तरह

(C) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह 

(D) पानी और चीनी के मिश्रण की तरह

Answer– B 


33. अम्बेदकर बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं ?

(A) अशिक्षा को 

(B) जनसंख्या को

(C) जाति प्रथा को

(D) उद्योग – धंधों की कमी को

Answer– C


34. अम्बेदकर की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए ? 

(A) जिसमें स्वतंत्रता, समानता और भ्रातृत्व का भाव हो

 (B) जिसमें सभी धनी हों 

(C) जिसमें सभी शिक्षित हों

(D) जिसमें सभी स्वस्थ हों

Answer– A


35. ‘ आदर्श समाज ‘ स्वतंत्रता , समानता , भ्रातृत्व पर आधारित होगा।’ किसने कहा ?

(A) मैक्समूलर 

(B) भीमराव अंबेदकर

(C) बिरजू महाराज

(D) अज्ञेय

Answer– B


36. भीमराव अम्बेदकर ने किस प्रथा को आर्थिक पहल से खतरनाक माना है ?

(A) सती प्रथा 

(B) दहेज प्रथा

(C) बाल – विवाह 

(D) जाति – प्रथा

Answer– D


Class 10th Hindi Srm Vibhajn Aur Jatiprtha VVI Objective Question ,  श्रम  विभाजन और जातिप्रथा का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *