10th Hindi

Class 10th Hindi Bhart Se Hm Kya Sikhe Chapter VVI Objective Question | भारत से हम क्या सीखें चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न


भारत से हम क्या सीखें


1.  मैक्समूलर ने ……. वर्ष की अवस्था में लिपजिंग विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया। 

(A) पन्द्रह

(B) सोलह

(C) सत्रह 

(D) अठारह

Answer – D


2. स्वामी विवेकानंद को वेदान्तियों का वेदांती किसने कहा ?

(A) मैक्समूलर 

(B) ग्रियर्सन

(C) विलियम जोंस

(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Answer – A


3. किसके अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीवन का संचार हो चुका है ? 

 (A) विधि शास्त्र

(B) नीति कथा

(C) भाषा विज्ञान

(D) दैवत विज्ञान

Answer – B


4.  “ भारत से हम क्या सीखें ” के लेखक हैं ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) गुणाकर मूळे 

(C) मैक्समूलर 

(D) भीमराव अंबेदकर

Answer – C


5. “ मैक्समूलर ”  का भाषण है : 

(A) श्रम विभाजन और जाति प्रथा

(B) भारत से हम क्या सीखें 

(C) परम्परा का मूल्यांकन

(D) नागरी लिपि

Answer – B


6. मैक्समूलर की दृष्टि में सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं ?

(A) गाँव में 

(B) नगर में

(C) महानगर में 

(D) जंगल में

Answer – A


7. मैक्समूलर ने कठ और केन उपनिषद्  हितोपदेश तथा मेघदूत का अनुवाद किस भाषा में किया ?

(A) अंग्रेजी 

 (B) फ्रेंच

(C) जर्मन 

(D) लैटिन

Answer – C


8. जनरल कनिंघम थे :-

(A) आलोचक 

(B) राजनीतिज्ञ

(C) दार्शनिक 

(D) पुरातत्ववेत्ता

Answer – D


9. “ हितोपदेश और  मेघदूत ” का जर्मन पद्यानुवाद किसने किया ? 

(A) वारेन हेस्टिंग्स 

(B) जनरल कनिंघम

(C) मैक्समूलर 

(D) विलियम जोंस

Answer – C


 10. वारेन हेस्टिंग्स को दारिस नामक सोने के सिक्के से भरा घड़ा कहाँ मिला था ? 

(A) नालंदा में 

(B) राजगृह में 

(C) वाराणसी में 

(D) मोहनजोदड़ो में

Answer – C


 11. सर विलियम जोन्स ने भारत की यात्रा कब की ?

(A) 1957 ई० में 

(B) 1750 ई० में

(C) 1790 ई० में 

(D) 1783 ई० में

Answer – D


12. “ भारत से हम क्या सीखें ”  पाठ में नए सिकन्दर  विशेषण  किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ? 

(A) भारतीय सैनिकों के लिए

(B) यूरोपीय सैनिकों के लिए

(C) युवा अंग्रेज अधिकारियों के लिए 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – C


13. मैक्समूलर के मास्टर कौन थे ? 

(A) ग्रियर्सन 

(B) डॉ० वली

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Answer – B


14.  “ भारत से हम क्या सीखें ” किस साहित्यिक विधा में है ? 

(A) कहानी 

(B) भाषण

(C) निबंध 

(D) आत्मकथा

Answer – B


15. कौन – सी भाषा सभी भाषाओं की अग्रजा है ? 

(A) अंग्रेजी 

(B) लैटिन

(C) संस्कृत 

(D) हिन्दी

Answer – C


16. सभ्यता और संस्कृति के विकासक्रम के साथ ही भारत में विकसित होते जा रहे हैं :

(A) साम्प्रदायिकता

(B) अन्ध – विश्वास

(C) मत – मतांतर 

(D) अपसंस्कृति

Answer – C


17. “ शाहनामा ”  का रचना काल है ?

(A) 7वीं – 8वीं सदी

(B) 9वीं – 10वीं सदी 

(C) 10वीं – 11वीं सदी

(D) 12वीं – 13वीं सदी

Answer – C


18. पारसी किस धर्म को मानते हैं ?

(A) जैन धर्म 

(B) बौद्ध धर्म

(C) जरथ्रुस्त धर्म

(D) वैदिक धर्म

Answer – C


19. विशाल भारत संपत्ति और किस चीज की खान है. ? 

(A) वन संपदा की

(B) प्राकृतिक सुषमा की

(C) कोयले की 

(D) हीरे की

Answer – B


20. संस्कृत भाषा और यूरोपियन भाषा का तुलनात्मक व्याख्यान – किसने दिया ? 

(A) मैक्समूलर ने

(B) गुणाकर मूळे ने

(C) नलिन विलोचन ने

(D) अमरकांत ने

Answer – A


21. मैक्समूलर का जन्म कहाँ हुआ ? 

(A) रत्नापार्क, नेपाल

(B) डेसाउ, जर्मनी 

(C) वाशिंगटन, अमेरिका

(D) दिल्ली, भारत

Answer – B


22. मैक्समूलर के पिता का नाम क्या था ? 

(A) विल्हेल्म मूलर

(B) हेस्टिंग्स मूलर 

(C) जॉनसन मूलर 

(D) पीटर मूलर 

Answer – A


23.  किसे वाराणसी के पास सोने के सिक्को से भरा एक घरा मिला था ?

(A) वारेन हेस्टिंग्स

(B) विल्हेल्म मूलर 

(C) फ्रेड्रिक मूलर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


24. मुण्डा किस देश की जाति है ? 

(A) चीन 

(B) भारत

(C) मंगोल

(D) मुल्तान

Answer – B


25. संस्कृत का ‘अग्नि’ शब्द लैटिन के किस रूप में मिलता है ? 

(A) एग्निस 

(B) अग्निस

(C) इग्निस 

(D) औग्निस

Answer – C


26. ” नृवंश विद्या ” का सम्बंध किससे है ?

(A) प्राणि विज्ञान से

(B) वनस्पति विज्ञान से 

(C) अन्तरिक्ष विज्ञान से

(D) मानव विज्ञान से

Answer – D


27. ’ प्रल मानव ‘ का अर्थ है ? 

(A) महामानव 

(B) लघु मानव 

(C) प्राचीन मानव

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – C


28. हकर्स थे  ?

(A) भूगर्भ शास्त्री

(B) प्राणि वैज्ञानिक

(C) पुरातत्वविद् 

(D) वनस्पति वैज्ञानिक

Answer – D


29. “ प्रलयुग ” का अर्थ है ?

(A) प्राचीन युग 

(B) आधुनिक युग

(C) मध्य युग 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


30. “ दारिस ”  क्या है ? 

(A) एक देवता 

(B) एक धार्मिक ग्रंथ

(C) मुद्रा का एक प्राचीन प्रकार

(D) शिलालेख

Answer – C


31. महारानी विक्टोरिया ने नाइट की उपाधि प्रदान की:

(A) मैक्समूलर को

(B) अमरकांत को 

(C) बिरजू महाराज को

(D) अशोक वाजपेयी को

Answer – A


32.  लिपजिंग विश्व विद्यालय में मैक्समूलर ने किस भाषा का अध्ययन किया ?

(A) हिन्दी का 

(B) जर्मन का

(C) संस्कृत का 

(D) उर्दू का

Answer – C


33. जनरल कनिंघम का संबंध किससे है ? 

(A) वनस्पति विज्ञान से

(B) भू-विज्ञान से 

(C) पुरातत्व से

(D) मनोविज्ञान से

Answer – C


34. 172 दारिस नामक सोने के सिक्का का घड़ा कहाँ मिला था ?

(A) दिल्ली में 

(B) गाँधी नगर में

(C) वाराणसी में 

(D) श्रीनगर में

Answer – C


35. प्लेटो का संबंध किस देश से है ? 

(A) इटली से 

(B) स्पेन से

(C) भारत से 

(D) यूनान से

Answer – D


Class 10th Hindi Bhart Se Hm Kya Sikhe Chapter VVI Objective Question , भारत से हम क्या सीखें चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *