10 th Geography Chapter wise Question

Class 10th Geography Most VVI Objective Question | कक्षा 10 भूगोल परिवहन संचार और व्यापार चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रश्न


परिवहन संचार और व्यापार


1. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है ? 

 (A) रोहतास 

(B) सीवान

(C) गया 

(D) पश्चिम चम्पारण

Answer-  A


2. पक्की सड़कों की लम्बाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन – सा राज्य हैं ?

(A) बिहार 

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु 

(D) केरल

Answer-  B


3. नेताजी सुभाषचंद्र बोस हवाई अड्डा किस राज्य में स्थित है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) बिहार 

(C) उड़ीसा 

(D) झारखंड

Answer-  A


4. नागपुर सड़क योजना के अन्तर्गत सड़कों को कितने भागों में बाँटा गया है ? 

(A) चार 

(B) छह

(C) दो 

(D) पाँच

Answer-  A


5. फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित है ?

(A) बिहार 

(B) पश्चिम बंगाल

(C) केरल

(D) उड़ीसा

Answer-  B


6. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकण का गठन किस वर्ष किया गया था ? 

(A) 1986 में 

(B) 1988 में

(C) 1985 में

(D) 1989 में

Answer-  A


7. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं ?

(A) 10 

(B) 17

(C) 15 

(D) 5

Answer-  B


8. स्वर्णिम चतुर्भुज महामार्ग से संबंधित नगर है ?

(A) लखनऊ 

(B) पटना

(C) गांधीनगर

(D) चेन्नई

Answer-  D


9. भारत का सर्वाधिक विदेशी व्यापार किस मार्ग द्वारा होता है ? 

 (A) स्थलमार्ग

(B) वायुमार्ग

(C) समुद्री मार्ग 

(D) पाइप लाइन

Answer-  C


10. इन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है ? 

 (A) गुजरात 

(B) गोवा 

(C) तमिलनाडु 

 (D) कर्नाटक

Answer-  C


11. भारत को कुल कितने डाक क्षेत्रों में बाँटा गया है ? 

(A) 7 

(B) 5

(C) 6

(D) 8

Answer-  D


12. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी ? 

(A) 2 .42 लाख कि०मी०

(B) 1. 46 लाख कि०मी०  

(C) 3. 88 लाख कि०मी०

(D) 5. 78 लाख कि०मी०

Answer-  C


13. निम्नलिखित में से कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है ? 

(A) पूरब – पश्चिम गलियारा 

(B) एक्सप्रेस वे 

(C) स्वर्णिम त्रिभुज राजमार्ग

(D) सीमांत सड़कें

Answer-  C


14. भारत के किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है ? 

(A) कोलकाता एवं दिल्ली

(B) दिल्ली एवं मुंबई 

(C) कोलकाता एवं चेन्नई

(D) दिल्ली एवं बेंगलुरू

Answer-  A


15. किस वर्ष इंडियन एयरलाइंस को ‘इंडियन’ नाम दिया गया ?

(A) 2006 ई० 

(B) 2003 ई०

(C) 2008 ई० 

(D) 2005 ई०

Answer-  D


16. निम्न से कौन -से दो दूरस्थ स्थान पूर्वी – पश्चिमी गलियारे से जुड़े हैं ? 

 (A) मुंबई तथा नागपुर

(B) सिलचर तथा पोरबंदर 

(C) मुंबई और कोलकाता

(D) नागपुर तथा सिलिगुड़ी

Answer-  B


17. निम्नलिखित में से परिवहन का कौन – सा साधन वहनांतरण हानियों तथा दूरी को घटाता है ? 

(A) रेल परिवहन

(B) सड़क परिवहन

(C) पाइपलाइन 

(D) जल परिवहन

Answer-  C


18. निम्नलिखित में से कौन – सा राज्य हजीरा – विजयपुर – जगदीशपुर पाइप लाइन से नहीं जुड़ा है ? 

(A) मध्य प्रदेश 

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात 

(D) उत्तर प्रदेश

Answer-  B


19. इनमें से कौन – सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है जो अंत:स्थलीय तथा अधिकतम गहराई का पत्तन है तथा पूर्ण सुरक्षित है ?

(A) चेन्नई 

(B) पारादीप

(C) तूतीकोरिन 

(D) विशाखापत्तनम

Answer-  D


 20.  निम्नलिखित में से कौन-से परिवहन के साधन का भारत में प्रमुख 3 स्थान है ? 

(A) पाइपलाइन 

(B) रेल परिवहन 

(C) सड़क परिवहन

(D) वायु परिवहन

Answer-  C


21. निम्न में से कौन – सा शब्द दो या अधिक देशों के व्यापार को दर्शाता है ? 

(A) आंतरिक व्यापार

(B) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार 

(C) बाहरी व्यापार

(D) स्थानीय व्यापार

Answer-  B


22. बिहार में सबसे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या NH – 2 है, वह किस नाम से विख्यात है ?

(A) बरौनी – मुजफ्फरपुर रोड

(B) आरा – बक्सर रोड 

(C) गैंडट्रंक रोड़

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-  C


23. सबसे कम लम्बाई की पक्की सड़कें किस राज्य में है ?

(A) मेघालय 

(B) सिक्किम

(C) नागालैंड 

(D) लक्षद्वीप

Answer-  D


24. भारत में 31 मार्च 2013 तक कितने रेलवे स्टेशन थे ? 

(A) 7000 

(B) 7100

(C) 7172 

(D) 7500

Answer-  C


25. इनमें कौन संचार का साधन नहीं है ? 

(A) टेलीफोन 

(B) सिनेमाहॉल

(C) लाउडस्पीकर 

(D) डाकघर

Answer-  B


26. बिहार में रेल वर्कशॉप कहाँ स्थित है ? 

(A) बाढ़ 

 (B) बिहार शरीफ

(C) जमालपुर 

(D) खगड़िया

Answer-  C


27. सड़कों का सर्वाधिक घनत्व किस राज्य में पाया जाता है ? 

(A) बिहार 

(B) केरल 

(C) राजस्थान 

(D) कर्नाटक

Answer-  B


28. देश में कुल राष्ट्रीय राजमार्ग कितने हैं ?

(A) 266 

(B) 276

(C) 286 

(D) 296

Answer-  A


29. विश्व की सबसे ऊँची सड़क किस देश में है ?

(A) चीन 

(B) जापान 

(C) भारत 

(D) नेपाल

Answer-  A


30. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 07 का दक्षिणतम किनारा क्या है ? 

(A) कन्याकुमारी 

(B) चेन्नई 

(C) बेंगलुरू 

(D) हैदराबाद

Answer-  A


31. देश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन – सा है ? 

(A) राजमार्ग संख्या – 4

(B) राजमार्ग संख्या – 7 

(C) राजमार्ग संख्या – 5

(D) राजमार्ग संख्या – 3

Answer-  B


32. पाइप लाइन किस परिवहन का अंग है ? 

(A) स्थल 

(B) जल

(C) वायु 

(D) इनमें सभी

Answer-  A


33. प्रशासनिक सुविधा के लिए भारतीय रेल में कितने जोन बनाए गए हैं ?

(A) 15 

(B) 17

(C) 19 

(D) 23

Answer-  B


34. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ? 

(A) हाजीपुर 

(B) समस्तीपुर

(C) बिलासपुर 

(D) रायपुर

Answer-  C


35. पूर्व – मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ? 

(A) पटना 

(B) हाजीपुर

(C) मुजफ्फरपुर 

(D) समस्तीपुर

Answer-  B


36. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन – सा है ?

(A) कांडला 

(B) मुम्बई

(C) कोलकाता 

(D) चेन्नई

Answer-  B


37. पारादीप किस राज्य में स्थित है ? 

 (A) उड़ीसा 

(B) तमिलनाडु

(C) महाराष्ट्र 

(D) केरल

Answer-  A


38. भारत के किस तट पर मुम्बई पत्तन स्थित है ? 

(A) पूर्वीतट 

(B) पश्चिमी तट

(C) दक्षिणी तट 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-  D


39. भारत में कुल कितने आन्तरिक राष्ट्रीय जलमार्ग हैं ? 

(A) चार 

(B) छह 

(C) आठ 

(D) दस

Answer-  B


40. इनमें आर्थिक विकास के जीवनरेखा कौन हैं ? 

(A) संचार 

(B) परिवहन

(C) व्यापार 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer-  D


41. भारत में वायु परिवहन का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ? 

(A) 1953 में 

(B) 1954 में

(C) 1955 में 

(D) 1956 में

Answer-  A


42. किस पत्तन का नया नाम जवाहरलाल नेहरू पत्तन रखा गया है ? 

(A) विशाखापत्तनम्

(B) चेन्नई

(C) मुम्बई 

(D) कोलकाता

Answer-  C


43. कांडला पत्तन किस राज्य में है ? 

(A) महाराष्ट्र 

(B) गुजरात

(C) कर्नाटक 

(D) गोवा

Answer-  B


44. भारत में सबसे ऊँची सड़क कहाँ है ? 

(A) पश्चिमी घाट

(B) लेह

(C) शिमला 

(D) हिमाचल प्रदेश

Answer-  B


45. भारत में टेलीफोन सेवाएँ कब प्रारंभ हुई ? 

(A) 1818 में 

(B) 1881 में

(C) 1912 में 

(D) 1947 में

Answer-  B


46. देश में दूरदर्शन सेवा का आरंभ कब हुआ ? 

(A) 1958 में 

(B) 1959 में

(C) 1960 में 

(D) 1961 में

Answer-  B


47. भारत में डाक क्षेत्रों की कुल संख्या कितनी है ? 

(A) 6

(B) 7

(C) 8 

(D) 10

Answer-  C


 48. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 1 किस नदी पर विकसित है ? 

(A) गंगा 

(B) कोशी

(C) ब्रह्मपुत्र 

(D) सतलज

Answer-  A


49.  भारतीय रेलमार्ग कितने गेजों में बँटा है ? 

(A) दो 

(B) तीन

(C) चार 

(D) पाँच

Answer-  B


50. भारत में रेल परिचालन की शुरूआत कब हुई थी ? 

(A) 1653 में 

(B) 1753 में

(C) 1853 में 

(D) 1953 में

Answer-  C


51. ग्रैंडट्रंक रोड किस नाम से जाना जाता है ? 

(A) NH-1 , NH- 2

(B) NH- 8

(C) NH- 4 

(D) NH -7

Answer-  A


52. सबसे लंबी दूरी तय करनेवाली रेलगाड़ी का नाम क्या है ? 

(A) केरल एक्सप्रेस

(B) हिमगिरी एक्सप्रेस 

(C) हिमसागर एक्सप्रेस

(D) ब्रह्मपुत्र मेल

Answer-  C


53. भारत के पहले समाचार पत्र का नाम क्या है ?

(A) भारत गजट 

(B) बिहार गजट

(C) बंगाल गजट 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer-  C


54. स्वर्णिम चतुर्भुज संबंधित है ? 

(A) रेलवे से

(B) सड़क मार्ग से

(C) जलमार्ग से 

(D) वायु मार्ग से

Answer-  B


55. मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है ? 

(A) धनबाद में 

(B) दिल्ली में

(C) रायपुर में 

(D) गुवाहाटी में

Answer-  B


Class 10th Geography Most VVI Objective Question ,  कक्षा 10 भूगोल परिवहन संचार और व्यापार चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *