10th Political Science

Class 10th Economics ( अर्थव्यवस्था और इसके विकास का इतिहास ) VVI Objective Question | कक्षा 10 अर्थशास्त्र (अर्थव्यवस्था और इसके विकास का इतिहास ) चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


अर्थव्यवस्था और इसके विकास का इतिहास


1. जिस देश का राष्ट्रीय आय अधिक होता है वह देश कहलाता है : 

 (A) अविकसित 

(B) विकसित

(C) अविकसित 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


2. इनमें से किसे पिछड़ा – राज्य कहा जाता है ?

(A) पंजाब 

(B) केरल

(C) बिहार 

(D) दिल्ली

Answer- C


3. इनमें कौन से देश में मिश्रित अर्यव्यवस्था है ?

(A) अमेरिका 

(B) रूस

(C) भारत 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


4. भारत की आर्थिक व्यवस्था है

 (A) समाजवादी 

(B) पूंजीवादी

(C) मिश्रित 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


5. किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है: 

(A) सेवा क्षेत्र 

(B) कृषि क्षेत्र

(C) औद्योगिक क्षेत्र 

(D) सभी गलत हैं

Answer- B


6. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया ? 

(A) 18 मार्च, 1950

(B) 15 सितम्बर, 1950 

(C) 15 अक्टूबर, 1951

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


7. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या है 

 (A) कोयला 

(B) पेट्रोलियम

(C) विद्युत 

(D) इनमें से सभी

Answer- D


8. अर्थव्यवस्था के मुख्यतः कितने प्रकार होते हैं ?

(A) एक 

(B) दो

(C) तीन 

(D) चार

Answer- C


9. भारत में नीति आयोग की स्थापना कब हई ? 

 (A) 2012 में 

(B) 2014 में

(C) 2015 में 

(D) 2016 में

Answer- C


10. जनसंख्या वृद्धि में आर्थिक विकास की गति 

(A) तीव्र हो जाती है

(B) मंद हो जाती है 

(C) सामान्य रहती है 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


11. आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है 

(A) जीविकोपार्जन 

(B) परिभ्रमण

(C) मनोरंजन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


12. आर्थिक विकास का गैर आर्थिक कारक कौन है ? 

(A) तकनीकि विकास

(B) प्राकृतिक संसाधन 

(C) मानवीय संसाधन

(D) सामाजिक संस्थाएँ

Answer- A


13. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ? 

 (A) विद्युत 

(B) मोबाईल

(C) कृषि 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- A


14. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा हाता है ? 

 (A) सेवा क्षेत्र 

(B) कृषि क्षेत्र

(C) औद्योगिक क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


15. स्वतंत्रता पूर्व भारतीय अर्थव्यवस्था थी ? 

(A) कृषि प्रधान 

(B) उद्योग प्रधान

(C) व्यवसाय प्रधान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


16. किसी देश के विकास का स्तर किस आधार पर निर्धारित किया जाता है ?

(A) प्रतिव्यक्ति आय

(B) साक्षरता दर 

(C) स्वास्थ्य की स्थिति

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- D


17. भारत के पड़ोसी देशों में किस देश की प्रति व्यक्ति आय अधिक है ?

(A) नेपाल 

(B) श्रीलंका

(C) बांग्लादेश 

(D) म्यांमार

Answer- B


18. यदि राष्ट्रीय आय की अपेक्षा जनसंख्या में वृद्धि दर का अनुपात अधिक हो तो प्रति व्यक्ति आय क्या हो जाएगी ?

(A) अधिक 

 (B) कम

(C) सामान्य 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


19.  “ फूट डालो राज करो ” की नीति किसने अपनायी ? 

(A) अंग्रेजों ने 

(B) मुसलमानों ने

(C) पारसियों ने 

(D) किसी ने नहीं

Answer- A


20. भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल था ? 

(A) 1951 – 56 

(B) 1952 – 57

(C) 1953 – 58 

(D) 1954 – 59

Answer- A


21. बिहार में जीवनयापन का मुख्य साधन क्या है ? 

(A) कृषि 

(B) व्यापार

(C) उद्योग 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- A


22. एक समाजवादी अर्थ – व्यवस्था में सर्वाधिक बल किस पर दिया ?

 (A) लोककल्याण पर

(B) उत्पादन कुशलता पर 

(C) अधिकतम लाभ पर

(D) आर्थिक स्वतंत्रता पर

Answer- A


23. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरूआत कब हुई ? 

(A) 1950 में 

(B) 1951 में

(C) 1952 में 

(D) 1953 में

Answer- B


24. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ ? 

(A) 1950 में 

(B) 1951 में

(C) 1952 में 

(D) 1953 में

Answer- C


25. बैंक उदाहरण है ?

(A) प्राथमिक क्षेत्र का

(B) द्वितीयक क्षेत्र का 

(C) तृतीयक क्षेत्र का

(D) चतुर्थक क्षेत्र का

Answer- C


26. किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों पर किसी व्यक्ति या निजी संस्था का अधिकार होता है ?

(A) समाजवादी 

(B) पूँजीवाद

(C) मिश्रित 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


27. निम्नलिखित में कौन – सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) श्रीलंका

(C) भारत 

(D) पाकिस्तान

Answer- A


28.  नरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम – से – कम कितने  दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है ?

(A) 100 दिनों के लिए

(B) 150 दिनों के लिए 

(C) 200 दिनों के लिए

(D) 225 दिनों के लिए

Answer- A


29.  नरेगा एक कार्यक्रम है ?

(A) राष्ट्रीय स्तर का

(B) प्रांतीय स्तर का

(C) विश्वस्तर का 

(D) इनमें कोई नहीं

Answer- A


30. सतत् विकास का उद्देश्य है 

(A) केवल अपने लिए

(B) केवल दूसरों के लिए

(C) अपने लिए और आने वाले संतति के लिए 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


31. प्लास्टिक मुद्रा है ?

(A) चेक 

(B) ए.टी.एम

(C) ड्राफ्ट 

(D) इनमें कोई नहीं

Answer- B


32. जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन – सा स्थान है ? 

(A) पहला 

(B) दूसरा

(C) तीसरा 

(D) चौथा

Answer- C


33. सब्जी उत्पादन में बिहार को कौन-सा स्थान प्राप्त है ? 

(A) पहला 

(B) दूसरा

(C) तीसरा 

(D) चौथा

Answer- B


34. बिहार में किसकी प्रधानता है ? 

(A) कृषि की 

(B) उद्योग की

(C) मत्स्य पालन की 

(D) खनिज की

Answer- A


35. बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का क्या कारण है 

(A) जनसंख्या में अधिक वृद्धि

(B) कृषि पर अधिक भार 

(C) सूखा एवं बाढ़ का प्रकोप

(D) उपर्यक्त सभी

Answer- D


36. बिहार में विभाजन के बाद कौन – सा उद्योग रह गया है ? 

(A) लौह इस्पात उद्योग

(B) चीनी उद्योग

(C) कपड़ा उद्योग 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


37. बिहार के विकास में सबसे बड़ी बाधा क्या है ? 

(A) बाढ़ 

(B) सूखा

(C) अशिक्षा

(D) अतिवृष्टि

Answer- A


38. बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के कौन से उपाय हैं?

(A) जनसंख्या पर नियंत्रण

(B) कृषि का तेजी से विकास 

(C) उद्योगों का विकास

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- D


39. बिहार की कितनी प्रतिशत जनसंख्या अपने जीविकोपार्जन के लिए कृषि पर निर्भर है ?

(A) 70 प्रतिशत 

(B) 80 प्रतिशत 

(C) 85 प्रतिशत 

(D) 90 प्रतिशत

Answer- B


40. भारत के संदर्भ में आजादी के बाद प्राथमिक क्षेत्र का योगदान –

(A) बढ़ता गया 

 (B) घटता गया 

(D) इनमें से कोई नहीं 

(C) स्थिर है

Answer- B


Class 10th Economics ( अर्थव्यवस्था और इसके विकास का इतिहास ) VVI Objective Question , कक्षा 10 अर्थशास्त्र (अर्थव्यवस्था और इसके विकास का इतिहास ) चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *