10th Social Science Model Set

BSEB 10th Social Science Short type Model Set Question | Class 10th Social Science सामाजिक विज्ञान Short type Model Set Question

Short type Model Set – 2


प्रश्न 1. मुम्बई हाई तेल उत्पादक क्षेत्र का परिचय दें।

 उत्तर – मुम्बई हाई क्षेत्र मुम्बई तट  से 176 किलोमीटर दूर उत्तर – पश्चिम दिशा में अरब सागर में स्थित है । यहाँ 1975 में तेल खोजने का कार्य शुरू हुआ । यहाँ समुद्र में सागर सम्राट नामक मंच बनाया गया है जो एक जलयान है और पानी के भीतर तेल के कुँए खोदने का कार्य करता है । यहाँ 80 करोड़ टन तेल के भण्डार का अनुमान है। 

प्रश्न 2. खेड़ा आंदोलन पर प्रकाश डालें। 

उत्तर – गुजरात के खेड़ा जिला में किसानों ने लगान माफी के लिए आंदोलन चलाया । महात्मा गाँधी ने लगान माफी के लिए किसानों की माँग का समर्थन किया क्योंकि 1917 ई० में अधिक बारिस के कारण खरीफ की फसल को व्यापक क्षति पहुंची थी। लगान कानून के अन्तर्गत ऐसी स्थिति में लगान माफी का प्रावधान नहीं था। 22 जून, 1918 ई० को यहाँ गाँधीजी ने सत्याग्रह का आह्वान किया जो वस्तुतः एक महीने तक जारी रहा । इसी बीच रबी की अच्छी फसल होने और सरकार द्वारा भी दमनकारी उपाय, समाप्त करने से स्थिति काफी बदली और गाँधीजी ने सत्याग्रह समाप्त करने की घोषणा की। 


BSEB 10th Social Science Short type Model Set Question

प्रश्न 3. खूनी रविवार क्या है ?

उत्तर- 1905 ई० के ऐतिहासिक रूस – जापान युद्ध में रूस बुरी तरह पराजित हुआ। इस पराजय के कारण 1905 ई० में रूस में क्रांति हो गई। 9 फरवरी, 1905 ई० को लोगों का समूह “रोटी दो” के नारे के साथ सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए सेंट पीटर्सबर्ग स्थित महल की ओर जा रहा था। परन्तु जार की सेना ने इन निहत्थे लोगों पर गोलियाँ बरसायीं जिसमें हजारों लोग मारे गए, उस दिन रविवार था इसलिए उस तिथि को खूनी रविवार (लाल रविवार) के नाम से जाना जाता है।

प्रश्न 4. चंपारण सत्याग्रह के बारे में बताएँ। 

उत्तर – बिहार में नीलहे गोरों द्वारा तीनकठिया व्यवस्था प्रचलित जिसमें किसान को अपनी भूमि के 3/20 हिस्से में नील की खेती करनी होती थी। किसान नील की खेती नहीं करना चाहते थे क्योंकि इससे भूमि की उर्वरता कम हो जाती थी। उसे उत्पादन का उचित कीमत भी नहीं मिलता था जिससे उसकी स्थिति दयनीय हो गई थी। किसानों के पक्ष को लेकर महात्मा गाँधी ने चंपारण में सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की । इससे ब्रिटिश सरकार को अन्ततः झुकना पड़ा। इसे ही चम्पारण सत्याग्रह के नाम से जाना जाता है। 

प्रश्न 5. अवसादी चट्टानों में खनिज किस प्रकार पाए जाते हैं ?

उत्तर- अवसादी चट्टानों में खनिज निम्नलिखित प्रकार  पाए जाते हैं –

(i) अनेक खनिज अवसादी चट्टानों के संस्तरों या परतों में पाए जाते हैं।

(ii) इनका निर्माण क्षैतिज परतों में निक्षेपण, संचयन व जमाव का परिणाम है ।

(iii) कोयला तथा कुछ अन्य प्रकार के लौह अयस्कों का निर्माण लंबी अवधि तक अत्यधिक ऊष्मा व दबाव का परिणाम है ।

(iv) अवसादी चट्टानों में दूसरी श्रेणी के खनिजों में जिप्सम, पोटाश, नमक व सोडियम सम्मिलित हैं । इनका निर्माण विशेषकर शुष्क प्रदेशों में वाष्पीकरण के फलस्वरूप होता है । 

प्रश्न 6. बिहार में नहरों के विकास से सम्बन्धित समस्याओं को लिखिए। 

उत्तर – बिहार में नहरों के विकास की निम्नलिखित समस्याएँ हैं :

(i) राज्य सरकार की उदासीनता। 

(ii) नहर विकास हेतु पूँजी का अभाव ।

(iii) बारहमासी नदियों का अभाव। 

प्रश्न 7. बाढ़ से होनेवाली हानियों का वर्णन करें।

उत्तर – बाढ़ आने के पश्चात् निम्नलिखित हानियाँ होती हैं : 

(a) बाढ़ के कारण ऊपजाऊ मृदा पर लम्बे समय तक जलजमाव हो जाता हैं। 

(b) बाढ़ के दौरान वनस्पति, जीव-जंतुओं की मृत्यु हो जाती है। 

(c) बाढ़ के कारण महामारी, जैसे – मलेरिया, हैजा, चेचक जैसे रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है। 

(d) बाढ़ के कारण सड़क एवं रेल मार्ग टूट जाते हैं।


BSEB 10th Social Science Short type Model Set Question , Class 10th Social Science सामाजिक विज्ञान Short type Model Set Question

Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *