10th Social Science Model Set

BSEB 10th Social Science Short type Model Set Question | 10th Social Science Short type Model Set Question

Short type Model Set- 4


प्रश्न  1. क्रांति से पूर्व रूसी किसानों की स्थिति कैसी थी ?

उत्तर रूस में जनसंख्या का बहुसंख्यक भाग कृषक थे, जिनकी स्थिति अत्यन्त दयनीय थी 1861 ई० में जार अलेक्जेंडर द्वितीय के द्वारा. कृषि दासता समाप्त कर दी गई थी परंतु इससे किसानों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ थाउनके खेत बहुत छोटे छोटे थे जिनपर वे परम्परागत ढंग से खेती करते थेउनके पास पूँजी की कमी थी तथा करों के बोझ से वे दबे थेऐसे में किसानों के पास क्रांति के सिवा कोई चारा नहीं था। 

प्रश्न 2. वैश्विक गांव से क्या तात्पर्य है

उत्तर वैश्वीकरण के प्रभाव प्रसार के कारण अब सभी देशों में एक ऐसे पारिवारिक समूह के रहने का आवासीय स्थान पर निर्माण किया जा रहा है जहाँ आवास की सभी आधुनिक संसाधन उपलब्ध रहते हैंऔर उस आवासीय स्थान में विश्व के सभी देशों के व्यक्तियों को उनकी इच्छा से स्वतंत्र रूप से बसने की सुविधा होती हैऐसा आवासीस्थान जहाँ विभिन्न देशों, विभिन्न विचारों और विभिन्न धार्मिक मान्यताओं के सभी लोगों को रहने की व्यवस्था की जाती है, उसे ही हम वैश्विक गाँव कहते हैं

प्रश्न 3. गैरीबाल्डी के कार्यों की चर्चा करें। 

उत्तर गैरीबाल्डी ने अपने कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों की सशस्त्र सेना बनायीउसने अपने सैनिकों को लेकर इटली के प्रांत सिसली तथा नेपल्स पर आक्रमण किएइन रियासतों की अधिकांश जनता बू| राजवंश के निरंकुश शासन से तंग होकर गैरीबाल्डी की समर्थक बन गयी गैरीबाल्डी ने यहाँ गणतंत्र की स्थापना की तथा विक्टर इमैनुएल के प्रतिनिधि के रूप में वहाँ की सत्ता संभाली दक्षिणी इटली के जीते गए क्षेत्रों को बिना किसी संधि के गैरीबाल्डी ने विक्टर इमैनुएल को सौंप दियावह अपनी सारी सम्पत्ति राष्ट्र को समर्पित कर साधारण किसान की भाँति जीवन जीने की ओर अग्रसर हुआइटली के कीकरण में गैरीबाल्डी का महत्त्वपूर्ण योगदान था

BSEB 10th Social Science Short type Model Set Question

प्रश्न 4. व्यावसायिक पूँजीवाद ने किस प्रकार नगरों के उद्भव में अपना योगदान दिया

उत्तर नगरों का उद्भव व्यावसायिक पूँजीवाद के उदय के साथ संभहुआ । व्यापक स्तर पर व्यवसाय, बड़े पैमाने पर उत्पादन, मुद्रा प्रधान अर्थव्यवस्था, शहरी अर्थव्यवस्था जिसमें काके बदले वेतन, मजदूरी का नकद भुगतान, एक गतिशील एवं प्रतियोगी अर्थव्यवस्था, स्वतंत्र उद्यम, मुनाफा कमाने की प्रवृति, मुद्रा, बैंकिंग, साख, बिल विनिमय, बीमा, अनुबंध कंपनी, साझेदारी, एकाधिकार आदि इस पूँजीवादी व्यवस्था की विशेषता रहीइन गतिविधियों ने नगरों के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दियायह एक नए सामाजिक शक्ति के रूप में उभरकर सामने आए

प्रश्न 5. 1908 ई० के समाचार पत्र अधिनियम का वर्णन करें। 

उत्त लॉर्ड कर्जन की नीतियों के विरुद्ध उग्र राष्ट्रवाद की भावनाएँ भड़क रही थींउन्हें दबाने के लिए 1908 ई० का समाचार पत्र अधिनियम पास किया गयाइसके अनुसार किसी समाचार पत्र की ऐसी सामग्री जिससे हिंसा अथवा हत्या की प्रेरणा मिले, उसकी संपत्ति को सरकार जब्त कर सकती थीस्थानीय सरकार पंजीकरण अधिनियम 1867 ईके तहत किसी प्रकाशक की घोषणा को रद्द कर सकती थीप्रकाशकों को मुद्रणालय जब्त होने के 15 दिन के भीतर उच्च न्यायालय में पील करने की अनुमति थी। 

प्रश्न 6. कृषि जनित उद्योग से क्या तात्पर्य है

उत्तर ऐसे उद्योग जो कृषि के उत्पादन पर आश्रित होते हैं अथवा जिनके उत्पादन में कृषि क्षेत्र से कच्चा माल आता है, उसे कृषि जनित उद्योग कहते हैंजैसे से अचार बनाना, टमाटर से सॉस बनाना आदि |

BSEB 10th Social Science Short type Model Set Question

प्रश्न 7. सहकारिता की परिभाषा लिखें। 

उत्तर सहकारिता का अर्थ है एक साथ मिलजुलकर कार्य करनालेकिन अर्थशास्त्र में इस शब्द का प्रयोग अधिक व्यापक अर्थ में किया जाता है सहकारिता वह संगठहै जिसके द्वारा दो या दो से अधिव्यक्ति स्वेच्छापूर्वक मिलजुलकर समान स्तर पर आर्थिक हितों की वृद्धि करते हैं इस प्रकार सहकारिता उस आर्थिक व्यवस्था को कहते हैं जिसमें मनुष्य किसी आर्थिक उद्देश्यू की पूर्ति के लिए मिलजुलकर कार्य करते हैं। 

प्रश्न 8 . पर्वतीय छायाकरण विधि में भू आकृतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है

उत्तरपर्वतीय छायाकरण विधि के अन्तर्गत उच्चावच प्रदर्शन के लिए भू आकृतियों पर उत्तर पश्चिम कोने पर ऊपर से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है। 

प्रश्न 9. बिहार में जल विद्युत विकास पर प्रकाश डालिए

उत्तर बिहार में जल विद्युत का विकास किया जा रहा हैयहाँ लगभग 44.10 मेगावाट जल विद्युत का उत्पादन, डेहरी, वारुण, प० चम्पारण, कटैया विद्युत केन्द्रों से हो रहा हैं इसके अतिरिक्त बिहार की अन्य नदियाँ गण्डकबागमती पर जल विद्युत केन्द्र निर्माणाधीन हैं। 

प्रश्न 10. प्राकृतिक आपदा एवं मानवजनित आपदा में अंतर सही उदाहरणों के साथ प्रस्तुत कीजिए। 

उत्तर प्राकृतिक आपदा एवं मानवनिर्मित आपदा में निम्नांकित अंतर हैं

(a) प्राकृतिआपदा हमारे वातावरण में घटित होने वाली वैसी घटनाएँ जो प्राकृतिक कारणों से उत्पन्न होती हों, प्राकृतिक आपदा कहलाती हैंजैसेभूकंप, बाढ़, सूखा, सुनामी, भूस्खलन, चक्रवात । 

(b) मानवनिर्मित आपदा वैसी घटनाएँ जिसकी उत्पत्ति में मानवीय कारकों का हाथ हो तथा जिसके घटित होने के फलस्वरूप अधिक संख्या में मानवों की मृत्यु एवं संसाधनों की हानि पहुँचती हो, मानवनिर्मित आपदा कहलाती हैजैसे रेल एवं सड़क दुर्घटना, , युद्ध, आतंकवाद, महामारी, साम्प्रदायिक दंगे आदि । 

प्रश्न 10. सुनामी से बचाव के कोई तीन उपाय बताइए

उत्तर सुनामी से बचाव हेतु तीन उपाय निम्नलिखित हैं

(a) समुद्र तटीय क्षेत्रों के समीप मैंग्रोव वनस्पति को लगाने का कार्य किया जाना चाहिए। 

(b) तटीय क्षेत्रों के समीप रहने वाले लोगों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए

(c) समुद्र के नजदीक कंक्रीट तटबंधों का निर्माण किया जाए


BSEB 10th Social Science Short type Model Set Question , 10th Social Science Short type Model Set Question

Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *