Bihar Board 10th Sanskrit Model Set Question | BSEB 10th Sanskrit संस्कृत Model Set Question
Model Set – 2
1. गांधी सेतु पुल कहाँ अवस्थित है ?
(A) आरा
(B) सासाराम
(C) पहाड़पुर
(D) पाटलिपुत्र
Answer- D
2. ‘पाटलपुष्पों की पुत्तलिका’ रचना के आधार पर पटना का कौन – सा नाम है ?
(A) पुष्पपुर
(B) कुसुमपुर
(C) पाटलिपुत्र
(D) पटना
Answer- A
3. पटना का इतिहास कितना पुराना है ?
(A) 2500 वर्ष
(B) 2000 वर्ष
(C) 1500 वर्ष
(D) 1000 वर्ष
Answer- A
4. ‘कुट्टनीमतम्’ काव्य के कवि कौन हैं ?
(A) राजशेखर
(B) दामोदर गुप्त
(C) विशाखदत्त
(D) कालिदास
Answer- B
5. आलसियों के सुख को देख किसने आलसी बनने का स्वांग किया ?
(A) मन्त्रियों ने
(B) चोरों ने
(C) धूर्तों ने
(D) पहरेदारों ने
Answer- C
6. आग कहाँ लगाई गई ?
(A) अलसशाला में
(B) अश्वशाला में
(C) गजशाला में
(D) दरबारियों के घर में
Answer- A
7. ऋग्वेद में कितनी मन्त्रदर्शनवती ऋषिकाओं का उल्लेख है ?
(A) पञ्च
(B) चतुविंशतिः
(C) विंशतिः
(D) चत्वारिंशत्
Answer- B
8. याज्ञवल्क्य की पत्नी कौन थी ?
(A) मैत्रेयी
(B) सुलभा
(C) देवकुमारिका
(D) रामभद्राम्बा
Answer- A
9. महाभारत में किस लेखिका का उल्लेख मिलता है ?
(A) गार्गी का
(B) मैत्रेयी का
(C) सुलभा का
(D) यमी का
Answer- B
10. वर्तमान काल की संस्कृत लेखिका कौन है ?
(A) गंगा देवी
(B) सुलभा
(C) मिथिलेश कुमारी मिश्र
(D) विजयाङ्का
Answer- C
11. “सीमन्तोनयन’ संस्कार कब होता है ?
(A) जन्म के पश्चात्
(B) जन्म से पहले
(C) युवावस्था में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
12. ‘उपनयन’ संस्कार का क्या अर्थ है ?
(A) बच्चे का यज्ञोपवीत करना
(B) गुरु के द्वारा शिष्य को अपने घर लाना
(C) गुरु के घर शिष्य को भेजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
13. मनुष्य गृहस्थ जीवन में कब प्रवेश करता है ?
(A) अध्ययनोपरांत
(B) उपनयनोपरांत
(C) विवाहोपरांत
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
14. विवाह संस्कार में कौन सा विधान नहीं होता है ?
(B) अग्निस्थापन
(A) कन्यादान
(C) वाग्दान
(D) समावर्तन
Answer- D
15. शिक्षाविहीन, कठिनाई से जीवन यापन करनेवाले धन हीन लोग किस गाँव में रहते हैं ?
(A) नया टोला
(B) भीखनटोला
(C) जगत पुर
(D) दरियापुर
Answer- B
16. भीखन टोला गाँव से एक कोस की दूरी पर किसके द्वारा विद्यालय की स्थापना की गई ?
(A) मुखिया के द्वारा
(B) ग्राम सेवक के द्वारा
(C) शासन के द्वारा
(D) गांव के एक धनी व्यक्ति द्वारा
Answer- C
Bihar Board 10th Sanskrit Model Set Question
17. “वेदभाष्य’ की रचना किसने की ?
(A) विरजानन्द ने
(B) दयानन्द ने
(C) विद्यासागर ने
(D) ज्योतिबा फूले ने
Answer- A
18. स्वामी दयानन्द की मृत्यु कब हुई ?
(A) 1880 ई० में
(B) 1883 ई० में
(C) 1885 ई० में
(D) 1887 ई० में
Answer- B
19. स्वामी दयानन्द का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) मध्यप्रदेश में
(B) महाराष्ट्र में
(C) गुजरात में
(D) राजस्थान में
Answer- C
20. बाघ के हाथ में क्या था ?
(A) सोने का कंगन
(B) तलवार
(C) मृतक का सिर
(D) इनमें से कुछ नहीं
Answer- A
21. बाघ कैसा था ?
(A) बूढ़ा था
(B) गलित नखदंत था
(C) शक्तिहीन था
(D) उपरोक्त सभी
Answer- D
22. अपने को वंशहीन कौन कहता था ?
(A) पथिक
(B) बाघ
(C) राजा
(D) साधु
Answer- B
23. इन्द्र क्या चाहता था ?
(A) भिक्षा
(B) शिक्षा
(C) राज्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
24. इन्द्र को अग्नि इष्ट फल कौन देना चाहता है ?
(A) कृष्ण
(B) कर्ण
(C) अर्जुन
(D) युधिष्ठिर
Answer- B
25. कर्ण को कवच कुण्डल विहीन करने की योजना किसकी थी ?
(A) अर्जुन की
(B) कृष्ण की
(C) युधिष्ठिर की
(D) कौरव की
Answer- B
26. विश्व के देशों में आपस में क्या प्रचलित है ?
(A) सामञ्जस्य
(B) मैत्री
(C) शीतयुद्ध
(D) वाग्युद्ध
Answer- C
27. शत्रु राज्य क्या बढ़ा रहे हैं ?
(A) कलह और अशांति
(B) सुख-समृद्धि
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
28. आर्यभट्टीयम् किसकी रचना है ?
(A) आर्यभट्ट
(B) चरक
(C) वराहमिहिर
(D) पराशर
Answer- A
29. चरक संहिता के रचयिता कौन हैं ?
(A) आर्यभट्ट
(B) वराहमिहिर
(C) चरक
(D) पराशर
Answer- C
30. खगोल विज्ञान और गणित किस शास्त्र के अन्तर्गत है ?
(A) दर्शन शास्त्र
(B) न्याय शास्त्र
(C) मीमांसा शास्त्र
(D) ज्योतिष शास्त्र
Answer- D
31. ‘सत्यमेव जयते नानृतं…………परं निधानम्’ मन्त्र किस उपनिषद से संगृहीत है ?
(A) कठोपनिषद्
(B) केनोपनिषद्
(C) मुण्डकोपनिषद्
(D) इशावास्योपनिषद्
Answer- C
32. ‘अणोरणीयान् महतो ………. महिमानात्मनः’ । मंत्र किस उपनिषद् से संग्रहीत है ?
(A) मुण्डकोपनिषद्
(B) कठोपनिषद्
(C) श्वेताश्वतरोपनिषद्
(D) ईशावास्योपनिषद्
Answer- B
33. भारत भूमि कैसी है ?
(A) विशाल
(B) सौन्दर्यशाली
(C) भव्य ऐश्वर्यवाली
(D) उपरोक्त सभी
Answer- D
34. महाभारत के किस पर्व में विदर के नीति श्लोक हैं ?
(A) शान्ति पर्व
(B) भीष्म पर्व
(C) उद्योग पर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
Bihar Board 10th Sanskrit Model Set Question
35. परम कल्याण कारक क्या है ?
(A) धर्म
(B) कर्म
(C) दर्शन
(D) नीति
Answer- A
36. शान्ति का सर्वश्रेष्ठ उपाय क्या है ?
(A) दया
(B) क्षमा
(C) लोभ
(D) मोह
Answer- B
37. दोनों भुजाएँ ऊपर उठाकर सूर्य देव की आराधना कौन कर रहे हैं ?
(A) ब्रह्मचारी
(B) मुनिगण
(C) गृहस्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
38. मन्दाकिनी नदी में कौन स्नान कर रहे हैं ?
(A) भील
(B) कोल
(C) मुनि
(D) वनचर
Answer- C
39. मन्दाकिनी नदी किस पर्वत के निकट बह रही है ?
(A) चित्रकूट के
(B) विन्ध्य के
(C) हिमालय के
(D) हेमकूट के
Answer- A
40. मनुष्य गृहस्थ जीवन में कब प्रवेश करता है ?
(A) विवाह संस्कार के पूर्वे
(B) उपनयन संस्कार के बाद
(C) क्षौर कर्म के बाद
(D) विवाह संस्कार के साथ ही
Answer- D
41. ऋग्वेद में कितनी महिला ऋषिकाओं का वर्णन प्राप्त है ?
(A) 24
(B) 25
(C) 23
(D) 26
Answer- A
42. प्रियवादी पुरुष कैसे होते हैं ?
(A) दुर्लभ
(B) अनुपलब्ध
(C) सुलभ
(D) अलभ
Answer- A
43. ‘शंकरचरित’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) पण्डिता क्षमाराव
(B) वनमाला भवालकर
(C) विजयांका
(D) मिथिलेश कुमारी मिश्र
Answer- A
44. स्वामी दयानंद की मृत्यु कब हुई ?
(A) 1980 ई०
(B) 1875 ई०
(C) 1883 ई०
(D) 1850 ई०
Answer- C
45. ‘गोदान’ किस संस्कार का मुख्य कर्म है ?
(A) विवाह
(B) केशान्त
(C) अक्षरारम्भ
(D) अंत्येष्टि
Answer- B
46. स्वामी दयानन्द ने कैसा काम किया ?
(A) अमीरों का उद्धार
(B) गरीबों का उद्धार
(C) समाजोद्धार
(D) निजोद्धार
Answer- C
47. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित हैं ?
(A) वन पर्व
(B) उद्योग पर्व
(C) शांति पर्व
(D) भीष्म पर्व
Answer- B
48. “आर्य” शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) आर्यावर्तवासी
(B) सभ्य
(C) श्रेष्ठ
(D) सम्मान्य
Answer- C
49. महाराज धृतराष्ट्र के प्रश्नों का समुचित उत्तर कौन देते हैं ?
(A) मंत्री विदुर
(B) दुर्योधन
(C) अर्जुन
(D) कृष्ण
Answer- A
50. कर्ण किस देश का राजा था ?
(A) बंग देश
(B) भंग देश
(C) अंग देश
(D) रंग देश
Answer- C
51. ‘तस्मै’ शब्द का मूल शब्द लिखें –
(A) तद्
(B) तत्
(C) एतद्
(D) अदम्
Answer- A
52. ‘विदुषी’ शब्द का मूल शब्द क्या है ?
(A) विदुष्
(B) विद्वष्
(C) विद्वस्
(D) विद्वान्
Answer- C
53. ‘दरिद्रान् भर कौन्तेय’ इस वाक्य में ‘दरिद्वान्’ पद में कौन सी विभक्ति है ?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) षष्ठी
Answer- A
54. ‘तस्याम्’ का मूल शब्द लिखें।
(A) तत्
(B) यद्
(C) एतद्
(D) इदम्
Answer- A
55. “पितृ’ शब्द का रूप सप्तमी एकवचन में क्या होता है ?
(A) पितरि
(B) पितरम्
(C) पित्रा
(D) पितॄन्
Answer- A
56. “पथिन्’ शब्द का सप्तमी बहुवचन में क्या रूप होता है ?
(A) पेथिनाम्
(B) पथिषु
(C) पथि
(D) पथाम्
Answer- B
57. ‘द्रक्ष्यति’ किस लकार का रूप है ?
(A) लट्
(B) लोट
(C) लङ्
(D) लृट्
Answer- D
58. ‘अददाः’ किस लकार का रूप है ?
(A) लट्
(B) लोट
(D) लुट्
(D) लृट्
Answer- C
59. ‘कृ’ धातु उत्तम पुरुष लङ् लकार में क्या रूप होता है ?
(A) अकरवम्
(B) अकरवम
(C) अकरवाम
(D) अकरोः
Answer- A
60. ‘सेव’ धातु विधिलिङ् मध्यम पुरुष बहुवचन में क्या रूप होता है ?
(A) सेवस्व
(B) सेवेध्वम्
(C) सेवेयाताम्
(D) सेवेयायाम्
Answer- B
61. ‘पच्’ धातु लोट् लकार मध्यम पुरुष एकवचन में कौन रूप है ?
(A) पच
(B) पचतु
(C) पचत
(D) पचन्तु
Answer- A
62. “जिघ्रति’ में मूलधातु क्या है ?
(A) जिघ्र
(B) घ्रा
(C) इष्
(D) शी
Answer- B
63. ‘वोभूयते’ का मूल धातु क्या है ?
(A) ब्रू
(B) भ्रू
(C) भू
(D) वद्
Answer- C
64. ‘नामान्तरम्’ का संधि विच्छेद क्या होगा ?
(A) नाम + आन्तरम्
(B) नामा + अन्तरम्
(C) नाम + अन्तरम्
(D) नामः + अन्तरम्
Answer- C
65. ‘जन्तोर्निहितो’ में कौन सी संधि है ?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
Answer- C
66. ‘रामेऽपि’ में कौन सी संधि है ?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) पररूप संधि
(D) पूर्वरूप संधि
Answer- D
67. ‘प्रेजते’ में कौन सी संधि है ?
(A) पूर्वरूप संधि
(B) पररूप संधि
(C) प्रगृह्य संधि
(D) विसर्ग संधि
Answer- B
68. ‘कोऽयम्’ में कौन सी संधि है ?
(A) प्रगृह्य संधि
(B) पूर्वरूप संधि
(C) पररूप संधि
(D) स्वर संधि
Answer- B
69. ‘नायकः’ का संधि विच्छेद क्या होगा ?
(A) ने + अकः
(B) नै + अकः
(C) नाय + क:
(D) ने + यकः
Answer- B
70. ‘निर्गुणः’ में कौन सी संधि है ?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
Answer- C
71. ‘लम्बोदरः’ का विग्रह क्या होगा ?
(A) लम्बं उदरं यस्य सः
(B) लम्बं इव उदरं यस्य सः
(C) लम्बः उदरः यस्य सः
(D) लम्बेन उदरेन येन तेन
Answer- A
72. ‘अशान्ति’ किस समास का उदाहरण है :
(A) बहुब्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) नब्
(D) अव्ययीभाव
Answer- C
73. बहुव्रीहि समास का एक उदाहरण कौन है ?
(A) हरिहरौ
(B) दलितबालकम्
(C) शिक्षाविहीना
(D) दिगम्बरः
Answer- D
74. ‘सचिवालयः’ का विग्रह कौन है ?
(A) सचिवानाम् आलयः
(B) सचिवालस्य आलयः
(C) सचिवः आलयः
(D) सचिवेषु आलयः
Answer- A
75. ‘अनुरूपम्’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व
Answer- B
76. “पञ्चतन्त्रम्’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
Answer- A
77. ‘सम्’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) सम्बन्धः
(B) सुयोग्यः
(C) सकुशलः
(D) सुपुत्रः
Answer- A
78. “उत्’ उपसर्ग से कौन – सा शब्द बनेगा ?
(A) ऊन्नतिः
(B) उन्नतिः
(C) उनतिः
(D) ऊनती
Answer- B
79. ‘अधि’ उपसर्ग से कौन – सा शब्द नहीं बनेगा ?
(A) अधिभारः
(B) अधिकारः
(C) आधारः
(D) अधिक्षेपः
Answer- C
80. ‘उप’ उपसर्ग से निम्नलिखित में से कौन – सा शब्द नहीं बनेगा ?
(A) उपयोगः
(B) उपकारः
(C) उपदेशः
(D) ऊपरि
Answer- D
Bihar Board 10th Sanskrit Model Set Question , BSEB 10th Sanskrit संस्कृत Model Set Question
Class 10th Chapter Wise Question | |
1. Science – (विज्ञान) | CLICK |
2. Mathematics – (गणित) | CLICK |
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) | CLICK |
4. Hindi – (हिन्दी) | CLICK |
5. Sanskrit – (संस्कृत) | CLICK |
6. English – (अंग्रेजी) | CLICK |
Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |