Uncategorized

Hindi Set 4

SET4

1.  हिन्दी साहित्य का “सूर्य’ किसे कहा जाता है ?

(A) सूरदास 

(B) कबीरदास

(C) तुलसीदास 

(D) जायसी


2. “संध्या’ का विलोम है :

(A) प्रात 

(B) प्रातः

(C) निशा 

(D) रात्रि


3. ‘आदान’ का विपरीतार्थक है :

(A) प्रदान 

(B) दान

(C) त्याग 

(D) अपर्ण


4. ‘बीन्जक’ के रचयिता कौन है ? 

(A) तुलसीदास 

(B) कबीरदास

(C) सूरदास 

(D) जायसी


5. गुरु  के समीप रहनेवाला विद्यार्थी’ कहलाता है :

(A) बजबटुक 

(B) ब्रह्माचारी

(C) अंतेवासी 

(D) गुरूकुल


6. ‘भूषण’ की कविता में कौन रस पाया जाता है ?

(A) शृंगार रस 

(B) भक्ति रस 

(C) वीर रस 

(D) वात्सल्य रस


7. ‘अनल’ शब्द का पर्यायवाची होगा :

(A) आग 

(B) हवा 

(C) पानी 

(D) सूखा


8. ‘आयुष्यान’ शब्द का पर्यायवाची होगा :

(A) पुत्र

(B) शिष्य 

(C) चिरंजीव 

(D) धनवान


9.  ‘मैं असहाय विवश बैठी ही रही उठ गया छौना मेरा  – किस शीर्षक कविता से है ?

(A) गाँव का घर 

(B) हार – जीत

(C) पुत्र वियोग 

(D) उषा


10. “बातचीत’ शीर्षक निबंध के अनुसार जो कुछ मवाद या धुआँ जमा रहता है, वह भाप बनकर निकल पड़ता है। कैसे ?

(A) बहस करके 

(B) झगड़ा करके

(C) बातचीत के जरिए

(D) हँसने से


11. “शिवालय’ शब्द कौन समास है ? 

(A) नञ् समास 

(B) अव्ययीभाव समास

(C) तत्पुरुष समास 

(D) कर्मधारय समास


12. ‘मालती’ किस कहानी की पात्रा है ? 

(A) सिपाही की माँ 

(B) रोज

(C) तिरिछ 

(D) गौरा


13. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ किस विद्या के अन्तर्गत आता है ? 

(A) निबन्ध 

(B) कहानी

(C) कविता 

(D) नाटक


14. वह कौन है, जो पड़ा रो रहा है – किस सर्वनाम का उदाहरण है ? 

(A) निश्चयवाचक

(B) संबंधवाचक

(C) प्रश्नवाचक 

(D) अनिश्चयवाचक


15. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था ? 

(A) मदन मोहन मुगलानी

(B) कृष्णमोहन मुगलानी 

(C) राधाकृष्ण मुगलानी

(D) रामकृष्ण मुगलानी


16. हिन्दी साहित्य में गजानन माधव मुक्तिबोध का उदय कैसे कवि के रूप में हुआ ?

(A) प्रयोगवादी 

(B) प्रगतिवादी

(C) प्रपद्यवादी 

(D) छायावादी


17. ज्ञानेन्द्रपति बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित होकर किस पद पर पदस्थापित हुए ?

(A) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी

(B) कारा – अधीक्षक 

(C) पुलिस उपाधीक्षक

(D) अंचलाधिकारी


18. ‘आपको क्या चाहिए ?’ वाक्य है। 

(A) आज्ञावाचक

(B) इच्छावाचक

(C) प्रश्नवाचक 

(D) विधिवाचक


19. “गीदड़ भभकी देना’ महावरा का अर्थ है –

(A) डींक हाँकना

(B) झूठा डर दिखाना 

(C) बढ़ा – चढ़ाकर बताना

(D) क्षमता से बाहर कार्य करना


20. ‘विद्यालय’ का सन्धि – विच्छेद है –

(A) विद्या + लय 

(B) विद्या + आलय

(C) विद्या + अलय

(D) वि + आलय


21. ‘आपे से बाहर होना महावरे का अर्थ है :

(A) घर से बाहर हो जाना

(B) भला – बुरा न समझना 

(C) बहुत क्रोधित होना

(D) व्यर्थ की बाते करना


22. गांव का घर’ शीर्षक कविता किस कविता – संग्रह से ली गई है ? 

(A) मातृभूमि

(C) संशयात्मा 

(B) पुत्र – वियोग

(D) उषा


23. ‘सूरसागर’ के कवि है : 

(A) मातृभूमि 

(B) सूरदास

(C) नाभादास कर

(D) कुम्भनदास


24. ‘सिपाही की माँ’ कहानी के कहानीकार है :

(A) अज्ञेय 

(B) मोहन राकेश

(C) मलयज 

(D) बालकृष्ण भट्ट


25. ‘वैद्य’ का विलोम है : 

(A) नवैद्य 

(B) अवैद्य

(C) कुवैद्य 

(D) इनमें से कोई नहीं


26. ‘नयन’ का सन्धि – विच्छेद है :

(A) ने + अन 

(B) न + यन

(C) ने + एन 

(D) इनमें से कोई नहीं


27. ‘बातचीत’ शीर्षक के निबन्धकार है :

(A) नामवर सिंह 

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) जे० कृष्णमूर्ति 

(D) उदय प्रकाश


28. ‘अक्ल का अंधा’ मुहावरे का अर्थ है :

(A) दृष्टिहीन होना

(B) मुर्ख होना 

(C) चालाक होना 

(D) इनमें से कोई नहीं


29. कौन – सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है ? 

(A) नूतन ब्रह्मचारी

(B) सौ अजान एक सुजान 

(C) सद्भाव का अभाव

(D) परीक्षा गुरु


30 . भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था ? 

(A) फ्रांसीसियों के साथ

(B) तुर्कों के साथ 

(C) अंगरेजों के साथ

(D) जर्मनों के साथ


31. ‘दिनकर’ को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ ? 

(A) अर्धनारीश्वर 

(B) उर्वशी

(C) हुँकार 

(D) कुरुक्षेत्र


32. ‘तीनकठिया’ ‘प्रथा का संबंध है –

(A) ईख से 

(B) तम्बाकू से

(C) मसाला से 

(D) नील से


33. कौन – सी पुस्तक नामवर सिंह की है ?

(A) पीली छतरीवाली लड़की

(B) ‘पृथ्वीराज रासो की भाषा’ 

(C) अंतराल

(D) न आनेवाला कल


34. ‘जूठन’ क्या है ?

(A) कहानी 

(B) उपन्यास

(C) रिपोर्ताज 

(D) आत्मकथा


35. मलयज का मूल नाम था :

(A) रमेश श्रीवास्तव 

(B) भरतजी श्रीवास्तव

(C) सुधार श्रीवास्तव

(D) रामेश्वर श्रीवास्तव


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *