Uncategorized

Hindi Set 3

SET 3

1.  ओ सदानीरा’ निबंध किस पुस्तक से लिया गया है ? 

(A) बिखरते क्षण से

(B) नीलकुसुम से 

(C) बोलते क्षण से

(D) हारे को हरिनाम से


2. ‘कृष्ण’ का विलोम है :

(A) काला 

(B) सफेद

(C) शुक्ल 

(D) उजला


3. स्तुति का विलोम है :

(A) निन्दा 

(B) शिकायत

(C) घृणा

(D) द्वेष 


4. ‘यथार्थ के इस लेन – देन का नाम ही संसार है।’ यह पंक्ति किसके द्वारा लिखी गयी है ?

(A) भगत सिंह 

(B) मलयज

(C) नामवर सिंह 

(D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी


5. जिसका जन्म पहले हुआ हो (बड़ा भाई)  वह है :

(A) बड़ा 

(B) पूर्वज

(C) अग्रज 

(D) अनुज


6. “जिसके बिना काम न चल सके’ के लिए एक शब्द है :

(A) अपरिहार्य 

(B) आवश्यक

(C) जरूरी

(D) अवरोधक


7. ‘मुक्तिबोध का जन्म स्थल कहाँ है ? 

(A) रामगढ़ 

(B) श्योपुर

(C) वाराणसी 

(D) भोपाल


8. झंझट’ शब्द का पर्यायवाची होगा :

(A) दु:ख 

(B) परेशानी

(C) बवाल 

(D) आसानी


9. नीलगाय’ शब्द कौन समास है ? 

(A) तत्पुरुष 

(B) कर्मधारय

(C) द्वन्द्व 

(D) द्विगु


10. ‘नवयुवक’ शब्द कौन समास है ? 

(A) द्विगु 

(B) द्वन्द्व 

(C) कर्मधारय 

(D) अव्ययभाव


11. ‘रस्सी का टुकड़ा’ के रचनाकार है :

(A) निर्मल वर्मा 

(B) गाइ – डि मोपासाँ

(C) अंतोन चेखव 

(D) इनमें से कोई नहीं


12. ‘कवि’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है :

(A) कविति 

(B) कवियिति

(C) कवयित्री 

(D) कवयिती


13. निम्न में शुद्ध शब्द है :

(A) प्रशंसा 

(B) परिक्षा

(C) प्रनाम 

(D) प्रशाद


14. ‘द’ का उच्चारण स्थान क्या है ? 

(A) कंठ 

(B) दंत

(C) मूर्द्धा 

(D) ओष्ठ


15. “सुबह हुई इसलिए पक्षी चहक उठे’ वाक्य है :

(A) सरल वाक्य 

(B) मिश्र वाक्य

(C) संयुक्त वाक्य 

(D) इनमें सभी


16. हिन्दी कहानी के विकास में “मील का पत्थर’ कौन – सी कहानी मानी जाती है ?

(A) उसने कहा था

(B) पंच परमेश्वर

(C) पुरस्कार 

(D) मंगर


17.  ‘प्रेम’ शब्द का विशेषण है :

(A) प्रेमी 

(B) प्रेममग्न

(C) प्रेमरतन 

(D) प्रेमयोगी


18. एक लेख और एक पत्र’ में भगत सिंह ने किसको पत्र लिखा था ? 

(A) सुखदेव 

(B) राजगुरु

(C) बिस्मिल 

(D) अशफाक खाँ


19. जायसी का जन्म स्थान है :

(A) दिल्ली 

(B) इलाहाबाद

(C) जायस, कब्र अमेठी

(D) भागलपुर


20. ‘आकाश पाताल एक करना’ मुहावरे का अर्थ है : 

(A) उत्पात करना 

(B) अत्याचार करना

(C) निरंतर अन्याय करना

(D) कठिन परिश्रम करना


21. “घुटने टेकना’ मुहावरे का अर्थ है :

(A) हार मानना 

(B) योगा करना

(C) अभिवादन करना

(D) लज्जित होना


22.  तुलसीदास के दीक्षा गुरू थे :

(A) अग्रदास 

(B) नरहरिदास

(C) सूरदास 

(D) महादास


23. खारा का विलोम है :

(A) चीनी 

(B) मधूर 

(C) मीठा

(D) मिष्ठान


24. पंचवटी’ कौन – सा समास है ?

(A) कर्मधारय 

(B) द्वन्द्व

(C) द्विगु 

(D) इनमें से कोई नहीं


25. “समाज’ का विशेषण है :

(A) समाजिक 

(B) सामाजिक

(C) समाजयोग्य 

(D) असामाजिक


26. ‘अपना उल्लू सीधा करना’ मुहावरे का अर्थ है :

(A) चापलूसी करना

(B) अपना काम निकालना 

(C) चालाकी करना

(D) मुर्ख बनाना


27. जिसने गुरु से दीक्षा ली हो’ एक शब्द में कहा जाता है :

(A) शिक्षित 

(B) दीक्षित

(C) पंडित 

(D) आचार्य


28. उसने कहा था’ कहानी के नायक है ? 

(A) लहना सिंह 

(B) बोधा सिंह

(C) वजीरा सिंह 

(D) हजारा सिंह


29. हाथ – पैर कौन – सा समास है ?

(A) द्वन्द्व 

(B) द्विगु

(C) तत्पुरूष 

(D) इनमें से कोई नहीं


30. ‘तुलसीदास’ किस काल के कवि है ? 

(A) भक्तिकाल 

(B) आदिकाल

(C) रीतिकाल 

(D) आधुनिक काल


31. संयोगिता स्वयंवर रचना है :

(A) बालकृष्ण भट्ट की

(B) प्रतापनारायण मिश्र की 

(C) श्रीनिवास दास की

(D) मैथिलीशरण गुप्त की


32. सूबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था :

(A) बोधा सिंह 

(B) महा सिंह

(C) कीरत सिंह 

(D) जगधारी सिंह


33.  किसने कहा था-“अभी न जाने कितने मीलों इस देश की जनता को जाना है ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद 

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) लालबहादुर शास्त्री


34.  संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है ?

(A) गुलाब दास

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’


35. गाँधीजी चंपारन में कब आए ? 

(A) अप्रैल 1918 ई० में

(B) अप्रैल 1920 ई० में

(C) 20 जून 1917 ई० में

(D) अप्रैल 1917 ई० में


36.  ‘सिपाही को माँ’ एकांकी के अनुसार लड़ाई कहाँ हो रही है ? 

(A) लाहौर में 

(B) बर्मा में

(C) बंगाल में 

(D) जापान में


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *