Uncategorized

CTET/BTET Science VVI Practice Set Question | Ctet Science Pedagogy Practice Set question


Practice Set – 1


1. एक गणित शिक्षिका संकल्पना पढ़ाते समय विद्यार्थियों के अक्सर पृष्ठपोषण लेती हैं –

(1) इस क्रिया को ‘रूपात्मक आकलन’ कहा जा सकता है

(2) यह क्रिया विद्यार्थियों की चिन्तन-प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न कर सकती है। अत: ऐसा नहीं किया जाना चाहिए

(3) यह क्रिया शिक्षक को उसके उद्देश्यों की प्राप्ति से विचलित कर सकती है

(4) यह क्रिया कक्षा में प्रेरक वातावरण का निर्माण कर सकती है

उत्तर – 1


2. जब धूप, वर्षा की बूंदों पर गिरती है, तो इन्द्रधनुष बनता है। इसके लिए निम्नलिखित में से कौन – सी भौतिक परिघटनाएँ जिम्मेदार हैं? 

I. परिक्षेपण II. अपवर्तन III. आन्तरिक परावर्तन नीचे दिए गए कूट में सही का चयन कीजिए।

(1) I और II 

(2) II और III

(3) I और III 

(4) I, II और III

उत्तर – 4


3. विद्युत चुम्बकीय तरंगों में –

I. विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र एक-दूसरे के समान्तर होते हैं।

II. विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र एक-दूसरे के लम्बवत् होते हैं।

 III. विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों तरंग संचरण की दिशा के लम्बवत् होते हैं। उपरोक्त में सही कथन है/हैं।

(1) केवल II

(2) I और III 

(3) II और III

(4) केवल III

उत्तर – 3


4. ν चाल से सरल रेखीय गति में चल रही कार द्वारा t समय में तय की गई दूरी s = νt है, तो कार में

(1) एकसमान त्वरण है

(2) असमान त्वरण है

(3) एकसमान वेग है

(4) असमान वेग है

उत्तर – 3


5. दिए गए चित्र के अनुसार एक पत्थर को ऊपर की ओर फेंका जाता है। जब यह उच्चतम बिन्दु P पर पहुँचता है, तब निम्न में से पत्थर का कौन-सा मान

अधिकतम होगा ? 

(1) त्वरण 

(2) गतिज ऊर्जा

(3) स्थितिज ऊर्जा 

(4) भार

उत्तर – 3


6 . धूमकेतु की पूँछ किस कारण सूर्य से दूर रहती हैं 

(1) अपकेन्द्रीय बल के कारण

(2) विद्युत प्रतिकर्षण के कारण

 (3) अन्य ग्रहों से आकर्षण के कारण 

(4) विकिरण दाब के कारण

उत्तर – 4


7. जब तरंग एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है, तब परिवर्तन होता है

I. वेग में II. आयाम में III. आवृत्ति में IV. तरंगदैर्ध्य में सही विकल्प को चुनिए।

(1) केवल I 

(2) I और III

(3) I, II और IV

(4) ये सभी

उत्तर – 3


8. किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी कभी भी विस्थापन से 

(1) ज्यादा नहीं हो सकती

(2) कम नहीं हो सकती 

(3) बराबर नहीं हो सकती

(4) ये सभी

उत्तर – 2


9. रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन – सा संरक्षण सिद्धान्तं लागू होता है ?

(1) द्रव्यमान का संरक्षण

(2) ऊर्जा का संरक्षण 

(3) रेखीय संवेग का संरक्षण

(4) कोणीय संवेग का संरक्षण

उत्तर – 3


10. निम्न गुणों पर विचार करें। 

I. रंग II. आकृति III. आकार . इनमें से कौन-सा  गुण भौतिक परिवर्तन से प्रभावित होगा?

(1) I और II 

(2) II और III

(3) I और III 

(4) ये सभी

उत्तर – 2 


11. दूध  एवं मूंगफली के तेल के मिश्रण को अलग किया जा सकता है

(1) ऊर्ध्वपातन द्वारा

(2) वाष्पीकरण द्वारा 

(3) पृथक्कारी कीप द्वारा

(4) छन्नक द्वारा

उत्तर – 3


12. तेल में तले हुए खाद्य पदार्थों को खरीदने से पहले उनी निर्माण तिथि को अवश्य जांच लेना चाहिए, क्योंकि तेल विकृत –

गन्धी हो जाते हैं। इसका कारण है

(1) उपचयन

(2) अपचयन

(3) हाइड्रोजनीकरण

(4) विकृतिकरण

उत्तर – 4

CTET/BTET Science VVI Practice Set Question


13. पालक, आँवला एवं कच्चे अंगूर में क्रमशः कौन – सा अम्ल पाया जाता है-

(1) टार्टरिक अम्ल, ऑक्सेलिक अम्ल, सिट्रिक अम्ल

(2) ऑक्सेलिक अम्ल, एस्कॉर्बिक अम्ल, टार्टरिक अम्ल

(3) टार्टरिक अम्ल, सिट्रिक अम्ल, ऑक्सेलिक अम्ल 

(4) टार्टरिक अम्ल, एस्कॉर्बिक अम्ल, सिट्रिक अम्ल

उत्तर – 2


13. पेट्रोल की आग को बुझाने के लिए जल उपयुक्त नहीं है, क्योंकि –

(1) जल के ऑक्सीजन घटक को पेट्रोल द्वारा विलग कर लिया जाता है और इस प्रकार जलने में मदद मिलती है। 

(2) पेट्रोल इतना ज्वलनशील है कि पानी से बुझ नहीं सकता

(3) पेट्रोल के जलने के लिए अपेक्षित ऊष्मा बहुत कम है

(4) जल भारी होने के कारण पेट्रोल के नीचे चला जाता है। अत: पेट्रोल वायु के सम्पर्क में बना रहता है और जलता है।

उत्तर – 4


14. क्षारकों के सम्बन्ध में निम्न में से कौन – सा एक कथन , सही है ? 

(1) सभी क्षारक, क्षार हैं

(2) कोई भी क्षारक, क्षार नहीं है

(3) क्षारों के अलावा कोई भी क्षारक नहीं है 

(4) सभी क्षार, क्षारक हैं, परन्तु सभी क्षारक, क्षार नहीं हैं

उत्तर – 4


15. एक बच्ची कहती है कि कपड़े धूप में जल्दी सूखते हैं। उसकी समझ दर्शाती है

(1) प्रतीकात्मक सोच

(2) अहंकार केन्द्रित सोच 

(3) कारण एवं प्रभाव

(4) प्रतिवर्ती सोच

उत्तर – 3


16. दन्तक्षरण का कारण है। 

(1) इनेमल का कठोरीकरण

 (2) डैण्टीन का कठोरीकरण

(3) इनेमल तथा डैण्टीन का मृदुकरण 

(4) दन्तप्लाक का विखनिजीकरण

उत्तर – 3


17. नेत्रदान में दाता की आँख का कौन – सा भाग प्रयोग किया जाता है?

(1) आइरिस 

(2) लेन्स

(3) कॉर्निया 

(4) रेटिना

उत्तर – 3

CTET/BTET Science VVI Practice Set Question


18. आयोडीन युक्त खाने का नमक क्या है? 

(1) तत्व 

(2) यौगिक

(3) विषमांगी मिश्रण

(4) समांगी मिश्रण

उत्तर – 3


19. विद्युत तारों की परस्पर वेल्डिंग के लिए उपयोग में लाया जाने वाला ‘सोल्डर’ है ?

(1) ताँबे एवं जस्ते की मिश्रधातु

(2) टिन एवं ताँबे की मिश्रधातु

(3) सीसा एवं टिन की मिश्रधातु 

(4) जस्ता एवं सीसा की मिश्रधातु

उत्तर – 3


20. ‘रेड डाटा  बुक ‘ में क्या लिखा जाता है? 

(1) वैज्ञानिकों का वर्णन खा जाता है ? 

(2) ब्लड बैंकों का विवरण

(3) देश की जैव विविधता का वर्णन

(4) लुप्त होते हुए संघर्षशील जीवों का वर्णन

उत्तर – 4


21. विज्ञान पाठ्यक्रम निर्माण के समय तथा किसी पाठ का चयन करते समय अध्यापक को किस बात का ध्यान रखना चाहिए ? 

I. आसान से कठिन II. ज्ञात से अज्ञात III. निरन्तरता नीचे दिए गए कूट में सही का चयन कीजिए।

(1) केवल I 

(2) केवल II

(3) I और II 

(4) ये सभी

उत्तर – 4


22. उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान के शिक्षण – अधिगम को प्रभावी बनाया जा सकता है –

(1) बच्चे के बाह्य मूल्यांकन द्वारा

(2) बच्चे द्वारा व्यक्तिगत परियोजना कार्य करवा कर

(3) सामूहिक क्रिया-कलाप, साथियों और शिक्षकों के साथ परिचर्चा द्वारा 

(4) बच्चे को अधिक – से – अधिक पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवा कर

उत्तर – 3


23. प्रकाश-संश्लेषण में ऑक्सीजन निकलती है 

(1) CO2 से

(2) जल से

(3) क्लोरोफिल से 

(4) कार्बोहाइड्रेट से

उत्तर – 2


24. एक विज्ञान शिक्षक कक्षा-6 के विद्यार्थियों को ‘हवा के गुण’ पढ़ाने के लिए समूह में क्रियाकलाप करवाने की योजना बनाता है। वह समूह का नेतृत्व करने

वाले विद्यार्थियों का चयन किन गुणों के आधार पर करेगा ?

(1) विद्यार्थियों को भूमिका करने का आदेश देना और उनकी अपनी समझ के अनुसार कार्य करवाना

(2) मुख्य भूमिकाएँ होशियार विद्यार्थियों को देकर सुनिश्चित कर लेना कि उनका समूह सबसे पहले कार्य कर लेगा

(3) योग्यतानुसार भूमिका देना, प्रोत्साहित करना व सभी समूह सदस्यों के साथ समन्वय बनाए रखना

(4) भूमिका का चयन करने की स्वतन्त्रता, अपनी गति से कार्य करना और समझना

उत्तर – 3


25. अग्न्याशयी रस होता है

(1) अम्लीय 

(2) क्षारीय

(3) उदासीन 

(4) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2


26. ‘विज्ञान छात्रों को सोचने में मदद करता है।’ यह –

(1) किसी वैज्ञानिक का वक्तव्य है

 (2) एक स्थापित तथ्य है 

(3) विज्ञान-शिक्षण की विधि है 

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 2


27. पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमांक –

(1) बढ़ जाएँगे 

(2) घट जाएँगे

(3) क्रमश: बढ़ एवं घट जाएँगे

(4) क्रमशः घट एवं बढ़ जाएँगे

उत्तर – 3


CTET/BTET Science VVI Practice Set Question , Ctet Science Pedagogy Practice Set question

Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

→ Class 10th Exam Science (विज्ञान) Objective & Subjective Question | Matric Exam Science Chapter Wise Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *