10th History

Class 10th Histoty (भारत में राष्ट्रवाद ) Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 इतिहास भारत में राष्ट्रवाद चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न


भारत में राष्ट्रवाद


1. रम्पा विद्रोह कब हुआ ? 

 (A) 1916 ई० 

(B) 1917 ई०

(C) 1918 ई० 

(D) 1919 ई०

Answer- A


2. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ ? 

(A) सितम्बर 1920 ई०, कलकत्ता

(B) अक्टूबर 1920 ई०, अहमदाबाद

(C) नवम्बर 1920 ई०, फैजपुर

(D) दिसम्बर 1920 ई०, नागपुर

Answer- A


3. पूर्ण स्वराज की माँग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अंधिवेशन में पारित हुआ ? 

(A) 1929 ई० लाहौर

(B) 1931 ई० कराँची 

(C) 1933 ई० कलकत्ता

(D) 1937 ई० बेलगाँव

Answer- A


4.  बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई ? 

 (A) बारदोली 

(B) अहमदाबाद

(C) खेड़ा 

(D) चंपारण

Answer- A


5. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की ? 

(A) 1923 ई० में गुरु गोलवलकर

(B) 1925 ई० में के.बी. हेडगेवार

(C) 1926 ई० में चितरंजन दास 

(D) 1928 ई० में लाल चंद

Answer- B


6. जालियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ? 

(A) 6 अप्रैल, 1919 ई०

(B) 9 अप्रैल, 1919 ई० 

(C) 13 अप्रैल, 1919 ई०

(D) 1 मई, 1919 ई०

Answer- C


7. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोविन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था ? 

 (A) मुंगेर 

(B) खगड़िया

(C) पटना 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


8. टीपू सुल्तान शासक थे 

(A) मैसूर 

(B) शिमला

(C) कश्मीर 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


9. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब और किस यात्रा से शुरू हुआ ?

(A) 1920 ई० भुज

(B) 1930 ई० अहमदाबाद 

(C) 1930 ई० दाण्डी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


10. गांधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की ? 

(A) 1895 

(B) 1900

(C) 1915 

(D) 1916

Answer- D


11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई ? 

(A) 1885 

(B) 1890

(C) 1895 

(D) 1900

Answer- A


12. हिन्दुस्तान रिव्यू  का प्रकाशन किसने आरंभ किया ? 

(A) रामकृष्ण वर्मा

(B) श्रीकृष्ण सिंह

(C) मजहरूल हक

(D) सच्चिदानंद सिंहा

Answer- A


13. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ? 

(A) राजा राम मोहन राय

(B) दयानंद सरस्वती 

(C) विवेकानंद 

(D) रामकृष्ण परमहंस

Answer- A


14. किस वर्ष ‘ इंडियन प्रेस एक्ट ‘ उत्तेजित लेख छापने वाले को दंडित करने के लिए पारित किया गया ?

(A) 1906 ई० 

(B) 1910 ई०

(C) 1912 ई० 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


15. वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट कब पारित हुआ ? 

(A) 1870 ई० 

(B) 1872 ई०

(C) 1878 ई० 

(D) 1886 ई०

Answer- C


16. गदर पार्टी की स्थापना किसने और कब की ? 

(A) गुरदयाल सिंह, 1916 ई०

(B) चन्द्रशेखर आजाद, 1920 ई० 

(C) लाला हरदयाल, 1913 ई०

(D) सोहन सिंह भाखना, 1918 ई०

Answer- C


17. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ? 

(A) 1916 ई० 

(B) 1918 ई

(C) 1920 ई० 

(D) 1922 ई०

Answer- A


18. भारत में खिलाफत आंदोलन कब और किस देश के शासक के समर्थन में शुरू हुआ ?

(A) 1920 ई० तुर्की

(B) 1920 ई० अरब 

(C) 1920 ई० फ्रांस

(D) 1920 ई० जर्मनी

Answer- A


19. जालियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए सरकार ने किस समिति का गठन किया ?

(A) हंटर समिति 

(B) डायर समिति

(C) मांटेग्यू समिति

(D) चेम्सफोर्ड समिति

Answer- A


20. खिलाफत समिति का गठन किसने किया था ? 

(A) डॉ० एम० ए० अंसारी ने

(B) हकीम अजमल खाँ ने

(C) अली बंधुओं ने 

(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद ने

Answer- C


21. चौरी – चौरा कांड के परिणामस्वरूप महात्मा गाँधी ने किस आंदोलन को वापस ले लिया ?

(A) खिलाफत आंदोलन को

(B) असहयोग आंदोलन को

(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन को 

(D) ‘ भारत छोड़ो ‘ आंदोलन को

Answer- B


22. स्वराज दल के अध्यक्ष कौन थे ? 

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) मदनमोहन मालवीय 

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) चित्तरंजन दास

Answer- D


23. साइमन कमीशन किस वर्ष भारत आया था ? 

(A) 1919 ई० में

(B) 1927 ई० में

(C) 1928 ई० में 

(D) 1930 ई० में

Answer- C


24. महात्मा गाँधी ने नमक कानून किस दिन भंग किया ? 

(A) 31 अक्टूबर, 1929 ई० को

(B) 2 मार्च ,1930 ई० को

(C) 12 मार्च ,1930 ई० को

(D) 6 अप्रैल ,1930 ई० को 

Answer- D


25. 1932 ई० में पूना समझौता किनके बीच हुआ था ? 

(A) गाँधीजी और अंबेडकर में

(B) गाँधीजी और जिन्ना में

(C) गाँधीजी और इरविन में 

(D) गाँधीजी और मैक्डेनाल्ड में

Answer- A


26. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कहाँ और कब हुआ था ? 

(A) बिहटा, 1928 ई०

(B) सोनपुर, 1929 ई० 

(C) लखनऊ, 1936 ई

 (D) पटना, 1937 ई०

Answer- B


27. इलबर्ट बिल कब पारित हुआ ? 

(A) 1880 ई० 

(B) 1883 ई०

(C) 1885 ई० 

(D) 1893 ई०

Answer- B


28. कलकत्ता कॉरपोरेशन एक्ट कब पारित हुआ ? 

(A) 1893 ई० 

(B) 1894 ई०

(C) 1905 ई० 

(D) 1936 ईo

Answer- B


 29. प्रथम I. C. S थे : 

(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(B) विपिनचन्द्र पाल 

(C) दादा भाई नौरोजी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


30. प्रथम विश्व युद्ध कब आरंभ हुआ ?  

(A) 1914 ई० 

(B) 1916 ई०

(C) 1918 ई०

 (D) 1920 ई०

Answer- A


31. 19 वीं शताब्दी में सामाजिक एवं धार्मिक कुरीतियों के खिलाफ निम्नलिखित में किसने आंदोलन किया ?

(A) ईश्वरचन्द विद्यासागर

(B) राजा राममोहन राय 

(C) दयानन्द सरस्वती

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- D


32. मांटेग्यू – चेम्सफोर्ड अधिनियम कब पारित हुआ ? 

(A) 1919 ई० 

(B) 1923 ई०

(C) 1927 ई० 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


33. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे ?

(A) 1915 ई० 

(B) 1916 ई०

(C) 1917 ई० 

(D) 1918 ई०

Answer- A


34. किस वर्ष महात्मा गाँधी अखिल भारतीय खिलाफत आंदोलन के अध्यक्ष बने ?

(A) नवम्बर, 1919 ई०

(B) दिसम्बर, 1920 ई० 

(C) सितम्बर, 1921 ई०

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


35. महात्मा गाँधी अपना राजनीतिक गुरु किसे मानते थे ? 

(A) बाल गंगाधर तिलक को

(B) गोपालकृष्ण गोखले को 

(C) लाला लाजपत राय को

(D) सुरेंद्रनाथ बनर्जी को

Answer- B


36. तीन कठिया प्रणाली किन पर लागू थी ? 

(A) किसानों पर

(B) व्यापारियों पर

(C) श्रमिकों पर 

(D) उद्योगपतियों पर

Answer- A


37. रॉलेट कानून किस उद्देश्य से बनाया गया ? 

(A) सरकारी नौकरियों में प्रवेश पर अंकुश लगाने के लिए

(B) शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश पर अंकुश लगाने के लिए

(C) क्रांतिकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए

(D) कालाबाजारी पर अंकश लगाने के लिए

Answer- C


38. महात्मा गाँधी ने किस पत्रिका का संपादन किया ? 

(A) केसरी 

(B) मराठी

(C) यंग इंडिया

(D) बंगाली

Answer- C


39. ‘ हिंद स्वराज ‘ नामक पुस्तक किसने लिखी थी ? 

(A) महात्मा गांधी ने

(B) बाल गंगाधर तिलक ने 

(C) मदनमोहन मालवीय ने

(D) गोपालकृष्ण गोखले ने

Answer- A


40. भारत में राष्ट्रवाद के उदय का प्रमुख कारण क्या था ? 

(A) साहित्य एवं समाचार पत्रों का प्रकाशन

(B) भारत का राजनीतिक एकीकरण

(C) अंग्रेजी शासन के विरूद्ध असंतोष 

(D) भारत का प्रशासनिक एकीकरण

Answer- C


41. रॉलेट कानून किस वर्ष पारित हुआ था ? 

(A) 1908 ई० में 

(B) 1909 ई० में

(C) 1919 ई० में 

(D) 1920 ई० में

Answer- C


42. जालियाँवाला हत्याकांड के विरोध में किसने ‘ केसर – ए – हिन्द ‘ की उपाधि त्याग दी थी ?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने

(B) महात्मा गाँधी ने 

(C) लाला लाजपत राय ने

(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने

Answer- C


43. स्वराज दल की स्थापना किस वर्ष हुई ? 

(A) 1919 ई० में 

(B) 1921 ई० में

(C) 1922 ई० में

(D) 1923 ई० में

Answer- D


44. चौरी – चौरा स्थान वर्तमान भारत के किस राज्य में है ? 

(A) पंजाब 

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) मध्यप्रदेश

Answer- C


45. फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की ? 

(A) राममनोहर लोहिया ने

(B) महात्मा गांधी ने 

(C) सुभाषचन्द्र बोस ने

(D) लाला लाजपत राय ने

Answer- C


46. नेहरू रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत किया गया ? 

(A) 1925 ई० में

(B) 1927 ई० में

(C) 1928 ई० में 

(D) 1930 ई० में

Answer- C


47. ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? 

(A) 1906 ई० में

(B) 1907 ई० में 

(C) 1908 ई० में

(D) 1910 ई० में

Answer- A


48. 1932 में पूना समझौता किनके बीच हुआ था ? 

(A) गाँधीजी और जिन्ना

(B) गाँधीजी और अली बन्धु 

(C) गाँधीजी और अम्बेदकर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


49. ताना भगत आन्दोलन का नेतृत्त्व किसने किया ? 

(A) एस. एन. राय ने

(B) जतरा भगत ने 

(C) लाला लाजपत राय ने

(D) गुंदाधुर ने

Answer- B


50. खोंड विद्रोह कब और कहाँ हुआ ? 

(A) 1905, बिहार में

(B) 1910, बंगाल में 

(C) 1914, उड़ीसा में

(D) 1915, छोटानागपुर में

Answer- C


51. असहयोग आंदोलन कब स्थगित हो गया ? 

(A) 12 फरवरी, 1921

(B) 12 फरवरी, 1922

(C) 12 फरवरी, 1923

(D) 12 फरवरी, 1924

Answer- B


 52. 1921 में मोपला विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था ? 

(A) जिन्ना 

(B) जतरा भगत

(C) अली मुसालियार

(D) राममनोहर लोहिया

Answer- C


53. कौन – सा दिन अखिल भारतीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 05 अगस्त 

(B) 15 अगस्त

(C) 01 सितम्बर 

(D) 05 अक्टूबर

Answer- C


54. रॉलेट एक्ट के विरोध में देशव्यापी हड़ताल कब हुई ? 

(A) 06 अप्रैल, 1919

(B) 8 अप्रैल ,1919 

(C) 10 जनवरी, 1919

(D) 15 जनवरी, 1919

Answer- A


55. ‘ काँग्रेस ‘ शब्द किस देश से लिया गया है ? 

(A) अमेरिका 

(B) फ्रांस

(C) इंग्लैण्ड 

(D) रूस

Answer- A


56. “ सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी ” के संस्थापक कौन थे ? 

(A) बालकृष्ण गोखले

(B) विपिन चन्द्र पॉल 

(C) बालगंगाधर तिलक

(D) गोविन्द रानाडे

Answer- A


57. भारत में होमरूल आंदोलन किसने चलाया ? 

(A) लाला लाजपत राय ने

(B) बी. जी. तिलक एवं ऐनीबेसेन्ट ने

(C) विपिनचन्द्र पाल ने

(D) दादाभाई नौरोजी ने

Answer- B


58. बारदोली सत्याग्रह किसके नेतृत्व में हुआ था ?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(B) लाला लाजपतराय 

(C) बल्लभ भाई पटेल

(D) बाल गंगाधर तिलक

Answer- C


59. दलित वर्ग एसोसिएशन की स्थापना किसने की ? 

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद ने

(B) गांधीजी ने

(C) अंबेदकर ने 

(D) नेहरूजी ने

Answer- C


60. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? 

(A) महात्मा गांधी

(B) व्योमेशचन्द्र बनर्जी 

(C) गोपाल कृष्ण गोखले

(D) दादा भाई नौरोजी

Answer- B


61. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई ? इसके संस्थापक कौन थे ?

(A) 1875, रिपन

(B) 1880, लिंटन 

(C) 1885, ए. ओ. ह्यूम

(D) 1890, ऐनी बेसेन्ट

Answer- C


62. केन्द्रिय असेम्बली पर बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ? 

(A) राजगुरु

(B) बटुकेश्वर दत्त

(C) सुखदेव 

(D) चन्द्रशेखर

Answer- B


Class 10th Histoty (भारत में राष्ट्रवाद ) Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 इतिहास भारत में राष्ट्रवाद चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *