Class 10th Economics ( वैश्वीकरण ) Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 अर्थशास्त्र वैश्वीकरण चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
वैश्वीकरण
1. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) पाँच
Answer– D |
2. W. T. O का विस्तारित रूप है ?
(A) Woman Trade Organisation
(B) Weak Trade Organisation
(C) Woman Trade Organisation
(D) World Trade organisation
Answer– D |
3. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?
(A) विश्व बैंक
(B) आई. एम. एफ
(C) यू. एन. ओ.
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– A |
4. इनमें कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
(A) फोर्ड मोटर्स
(B) सैमसंग
(C) कोका कोला
(D) इनमें से सभी
Answer– A |
5. नई आर्थिक नीति की घोषणा भारत में कब की गई ?
(A) 1980 ई०
(B) 1976 ई०
(C) 1991 ई०
(D) 1996 ई०
Answer– C |
6. पारले समूह के ‘ थम्स अप ‘ ब्राण्ड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया ?
(A) कोकाकोला
(B) एल०जी०
(C) रिबार्क
(D) नोकिया
Answer– A |
7. वैश्वीकरण का अर्थ निम्नलिखित में किसके प्रवाह से है ?
(A) पूँजी
(B) वस्तु
(C) प्रौद्योगिकी एवं विचार
(D) उपर्युक्त सभी
Answer– D |
8. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया ?
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) उपर्युक्त सभी
Answer– D |
9. वैश्वीकरण का अर्थ है ?
(A) विदेशी पूँजी एवं विनियोग पर रोक
(B) व्यापार, पूँजी, तकनीकी हस्तांतरण, सूचना प्रवाह द्वारा देश की
अर्थव्यवस्था का विश्व के अर्थ व्यवस्था से सम्बन्ध
(C) सरकारीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– B |
10. वैश्वीकरण के आधार हैं ?
(A) व्यवसाय संबंधी अवरोध
(B) पूँजी का निर्बाध प्रवाह
(C) श्रम का निर्बाध प्रवाह
(D) उपर्युक्त सभी
Answer– D |
11. निवेश के अन्तर्गत शामिल है :
(A) भूमि खरीद
(B) भवन
(C) मशीन एवं अन्य उपकरण में लगाई गयी पूँजी
(D) उपर्युक्त सभी
Answer– D |
12. वैश्वीकरण को संभव बनाने वाले कारक हैं :
(A) प्रौद्योगिकी में प्रगति
(B) सूचना एवं संचार का विकास
(C) क और ख दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– C |
13. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई ?
(A) 1990 ई०
(B) 1992 ई०
(C) 1995 ई०
(D) 2000 ई०
Answer– C |
14. वर्तमान में विश्व व्यापार संगठन में कुल कितने देश हैं ?
(A) 185
(B) 149
(C) 160
(D) 172
Answer– B |
15. आधारिक संरचना में शामिल है :
(A) वित्त
(B) संचार
(C) शिक्षा
(D) उपर्युक्त सभी
Answer– D |
16. वैश्वीकरण का बिहार में निम्नलिखित में कौन सा सकारात्मक प्रभाव पड़ा है ?
(A) कृषि उत्पादन में वृद्धि
(B) निर्यात में वृद्धि
(C) निर्धनता में कमी
(D) उपर्युक्त सभी
Answer– D |
17. नई आर्थिक नीति के उद्देश्य हैं :
(A) उत्पादन इकाइयों की प्रतियोगी क्षमता को बढ़ाना
(B) आर्थिक विकास की दर को बढ़ाना
(C) सार्वजनिक क्षेत्र के कार्य-संपादन में सुधार
(D) उपर्युक्त सभी
Answer– D |
18. विश्व व्यापार संगठन ( W. T. O ) का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) जेनेवा
(B) वाशिंगटन
(C) लंदन
(D) नई दिल्ली
Answer– A |
19. भारत में वैश्वीकरण के निम्नलिखित में कौन से सकारात्मक प्रभाव पड़े हैं ?
(A) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को प्रोत्साहन
(B) प्रतियोगी शक्ति में वृद्धि
(C) नए बाजार तक पहुँच
(D) उपर्युक्त सभी
Answer– D |
20. “ देश की प्रगति के लिए बिहार की प्रगति अनिवार्य है। ” यह किसका वक्तव्य है ?
(A) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(B) नीतिश कुमार
(C) रामविलास पासवान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– A |
21. भारत की नई आर्थिक नीति की घोषणा किस प्रधानमंत्री ने की ?
(A) राजीव गांधी
(B) इंदिरा गांधी
(C) डॉ० मनमोहन सिंह
(D) मोरारजी देसाई
Answer- C |
22. वैश्वीकरण के फलस्वरूप दो देशों के उत्पादकों के बीच प्रतिस्पर्द्धा –
(A) बढ़ जाती है
(B) कम हो जाती है
(C) घटती-बढ़ती रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– A |
23. वैश्वीकरण से किसके जीवन स्तर में सुधार हुआ है ?
(A) केवल सम्पन्न वर्ग के लोगों का
(B) अकुशल श्रमिकों का
(C) सभी लोगों का
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– C |
24. मॉल उपलब्ध कराती है, वस्तुओं को –
(A) अलग – अलग स्थान पर
(B) एक ही स्थान पर
(C) कुछ वस्तुएँ
(D) चुनी हुई वस्तुएँ
Answer– B |
25. विदेशी निवेश का उद्देश्य होता है ?
(A) लाभ
(B) हानि
(C) न लाभ न हानि
(D) इनमें से सभी
Answer– A |
26. बहुराष्ट्रीय निगमों द्वारा दूसरे देशों में निवेश का सबसे सामान्य तरीका है ?
(A) कमी
(B) साधारण वृद्धि
(C) वृद्धि
(D) भारी वृद्धि
Answer– A |
27. बहुराष्ट्रीय निगमों द्वारा दूसरे देशों में निवेश का सबसे सामान्य तरीका –
(A) स्थानीय कंपनी को खरीद लेना
(B) स्थानीय कंपनी से साझेदारी
(C) नए कारखानों की स्थापना
(D) इनमें सभी
Answer– D |
28. आर्थिक सुधार भारत में आरंभ हुआ ?
(A) 1900 ई० में
(B) 1991 ई० में
(C) 1992 ई० में
(D) 1995 ई० में
Answer– B |
29. बाजार का व्यापक विस्तार अब हो गया है ?
(A) पूरी दुनिया में
(B) पूरे एशिया में
(C) पूरे यूरोप में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– A |
30. उदारीकरण हटाती है प्रतिबंधों को :
(A) कोटा से
(B) परमिट से
(C) लाइसेंस से
(D) उपर्युक्त सभी
Answer– D |
Class 10th Economics ( वैश्वीकरण ) Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 अर्थशास्त्र वैश्वीकरण चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न