Class 10th Economics ( उपभोक्ता जागरण और संरक्षण ) Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 अर्थ्शास्त्र उपभोक्ता जागरण और संरक्षण चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न
उपभोक्ता जागरण और संरक्षण
1. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है ?
(A) 50 रु०
(B) 70 रु०
(C) 10 रु०
(D) शुल्क नहीं लगता
Answer- D
2. सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?
(A) वैधानिक
(B) कानूनी
(C) धार्मिक
(D) परम्परागत
Answer- A
3. भारतीय उपभोक्ता संरक्षण अधिनयिम की घोषणा कब हुई ?
(A) 1986 में
(B) 1980 में
(C) 1987 में
(D) 1988 में
Answer- A
4. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस प्रति वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
Answer- B
5. स्वर्णाभषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिह्न का होना आवश्यक है ?
(A) I.S.I.
(B) हॉलमार्क
(C) एग मार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
6. यदि किसी सेवा या वस्तु का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ से कम है तो उपभोक्ता शिकायत कहाँ दर्ज करेगा ?
(A) जिला फोरम
(B) राज्य आयोग
(C) राष्ट्रीय आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
7. उपभोक्ता शोषण के मुख्य कारक कौन – से हैं ?
(A) मिलावट की समस्या
(B) तौल की समस्या
(C) कम गुणवत्ता
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
8. उपभोक्ता राहत के निम्नलिखित में कौन से तरीका हैं ?
(A) सामान से खराबी हटाना
(B) सामान को बदलना
(C) सेवाओं में त्रुटि हटाना
(D) उपर्युक्त सभी साझेदारी
Answer- D
9. उपभोक्ता जागरूकता हेतु आकर्षक नारे हैं ?
(A) जागो ग्राहक जागो
(B) ग्राहक सावधान
(C) अपने अधिकारों को पहचानो
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
10. उपभोक्ता निम्नलिखित में किस कारण शोषण के शिकार होते हैं ?
(A) शिक्षा की कमी
(B) गरीबी का प्रभाव
(C) जागरूकता का अभाव
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
11. भारत में उपभोक्ता के संरक्षण हेतु कौन – सा अधिनियम है ?
(A) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1966
(B) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1976
(C) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
12. वर्तमान में भारत में जिला फोरम है :
(A) 402
(B) 498
(C) 582
(D) 662
Answer- C
13. वर्तमान में देश में उपभोक्ता के विवादों के निपटारा के लिए कितने राज्य आयोग काम कर रहे हैं ?
(A) 35
(B) 45
(C) 65
(D) 86
Answer- A
14. राष्ट्रीय महिला आयोग का गठन निम्नलिखित में किस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए की गई है ?
(A) महिलाओं के ऊपर हुए अत्याचार संबंधी शिकायत के निवारण हेतु
(B) महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए
(C) प्रशासन में महिलाओं की सहभागिता के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
15. ” ग्राहक हमारी दुकान में आनेवाला सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति है । वह हम पर निर्भर नहीं हम उन पर निर्भर हैं।” यह किसका वक्तव्य
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) अबुल कलाम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
16. बाजार का महत्त्वपूर्ण अंग है :
(A) उपभोक्ता
(B) गायक
(C) नौकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
17. उपभोक्ता को निम्न में किसकी जानकारी आवश्यक है?
(A) वस्तु का गुण
(B) वस्तु की मात्रा
(C) गुणवत्ता
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
18. ‘ जागो ग्राहक जागो ‘ एक नारा है :-
(A) उपभोक्ता जागरण का
(B) व्यवसायी जागरण का
(C) कृषक जागरण का
(D) जागरण का
Answer- A
19. उपभोक्ताओं का सदैव होता है –
(A) शोषण
(B) दोहन
(C) उत्पीड़न
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- D
20. उपभोक्ता जागरण आन्दोलन सर्व प्रथम किस देश में प्रारंभ हुआ ?
(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) इंगलैण्ड
(D) फ्रांस
Answer- C
21. उपभोक्ता अधिकारों की घोषणा सर्वप्रथम किस देश में हुई ?
(A) जर्मनी
(B) जापान की
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) रूस
Answer- C
22. उपभोक्ताओं के शोषण का मुख्य कारण क्या है ?
(A) भ्रामक प्रचार
(B) मिलावट
(C) वजन में कमी
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- A
23. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत उपभोक्ताओं की अपील सुनने का अधिकार किसे है ?
(A) राष्ट्रीय आयोग को
(B) राज्य आयोग को
(C) जिला फोरम को
(D) इनमें से सभी को
Answer- D
24. उपभोक्ता को जानकारी लेनी चाहिए , किसी वस्तु को –
(A) गुण का
(B) मात्रा का
(C) निर्माण सामग्री का
(D) इनमें से सभी
Answer- D
25. उत्पादन की समस्त क्रिया निर्भर करती है ?
(A) विक्रेता पर
(B) उपभोक्ता पर
(C) छात्र पर
(D) किसी पर नहीं
Answer- B
26. भारतीय उपभोक्ताओं में अधिकांशतः हैं –
(A) विक्रेता पर
(B) उपभोक्ता पर
(C) छात्र पर
(D) किसी पर नहीं
Answer- A
27. भारतीय उपभोक्ताओं में अधिकांशतः हैं –
(A) निष्क्रिय
(B) जागरूक
(C) सक्रिय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
28. सामान खरीदते समय हमें प्राप्त करना चाहिए –
(A) रसीद
(B) गारंटी कार्ड
(C) वारंटी कार्ड
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-D
29. उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु व्यवस्था है ?
(A) तृस्तरीय
(B) द्विस्तरीय
(C) ‘A’ और ‘ B ‘ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
30. खाद्य तेल की गुणवत्ता का मानक चिह्न क्या है ?
(A) एगमार्क
(B) हॉलमार्क
(C) ISI मार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
31. प्रामाणिक खाद्य उत्पादों का मानक चिह्न क्या है ?
(A) एगमार्क
(R) हॉलमार्क
(C) ISI मार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
32. उपभोक्ता इन्टरनेशनल की स्थापना कब हुई ?
(A) 1982 में
(B) 1983 में
(C) 1984 में
(D) 1985 में
Answer- D
Class 10th Economics ( उपभोक्ता जागरण और संरक्षण ) Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 अर्थ्शास्त्र उपभोक्ता जागरण और संरक्षण चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न