Bihar Board 12th Result 2023 Date : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही कक्षा 12 वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है, इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले 13.18 लाख से अधिक छात्रो का इन्तजार जल्द ही खत्म होने की सम्भावना हैं ,क्यूँकि बोर्ड ने मंगलवार को कापियों का मूल्याकन का काम पूरा कर लिया हैं . BSEB के अधिकारियों ने आश्वासन दिया , कि बोर्ड देश में किसी भी शिक्षा बोर्ड से पहले इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट घोषित करेगा .और अपना इंटरमीडिएट (12 वीं ) रिजल्ट का स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे .
Download Result- Click
इस साल विभिन्न मूल्याकन केन्द्रों में मैट्रिक की कुल 70 लाख और इंटर मीडिएट की 16 लाख कापियों का मूल्याकन किया गया है .कापियों का जल्दी मूल्याकन हो इसके लिए मूल्याकन कर्ताओं को डबल शिफ्ट में लगाया गया था . अंक फीडिंग के लिए सभी मूल्याकन केंद्र कंप्यूटर से लैस थे , जिससे अंक लगाने में लगने वाला समय कम से कम हो जाता था और गलती भी कम होती थी और BSEB अधिकारीयों ने कहा कि रिजल्ट अंतरिम रूप से इंटरमीडिएट का रिजल्ट 18 मार्च को घोषित होने कि संभावना हैं .
इंटर मीडिएट की परीक्षा 1464 परीक्षा केन्द्रों पर 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी . राज्य में 1 मार्च से 14 मार्च तक इंटरमीडिएट की कापियां का मूल्याकन किया गया था . पिछले साल BSEB ने 16 मार्च को इंटर के नतीजे घोषित किये थे .वर्ष 2022 में कुल पास प्रतिशत था .
Download Result- Click