Science (विज्ञान)
Important Science for Paramedical /ITI Most VVI Question
Website link – Www.studybeat.in
1. तत्वों में भौतिक एवं रासायनिक गुण किस पर निर्भर करती है ?
(1) द्रवनांक पर
(2) क्वथनांक पर
(3) संयोजकता पर
(4) परमाणु संख्या के आवर्त फलन होते हैं
2. जल का बड़े स्तर पर मृदुकरण किया जाता है
(1) एलुमिनो थर्मिट प्रक्रम द्वारा
(2) परम्यूटेट प्रक्रम द्वारा
(3) विद्युत अपघटन द्वारा
(4) आसवन द्वारा
3. कोलाइडी कणों का व्यास होता है –
(1) 10-7 से 10-3 सेमी
(2) 104 से 10-7 सेमी.
(3) 10-3 से 10-4 सेमी.
(4) 10-8 सेमी. से छोटा
4. निम्नलिखित में से किस तत्व का आयनिक विभव सबसे कम है?
(1) H
(2) F
(3) A
(4) Cl
5. बारूद होता है
(1) यौगिक
(2) तत्व
(3) मिश्रण
(4) तरल
6. पदार्थ के परमाणुवाद के प्रणेता थे।
(1) रदरफोर्ड
(2) एवोगाड्रो
(3) बेकरेल
(4) डाल्टन
7. लोहे से बनी एक वस्तु विद्युत लेपन प्रक्रम द्वारा निकेल से लेपित की जाती है। इस कार्य के लिए वस्तु को
निकेल-एल्युमिनियम सल्फेट के विलयन में डुबाया जाता है। सही उत्तर बताएँ-
(1) एनोड शुद्ध निकेल का या कैथोड शुद्ध निकेल का बना है
(2) एनोड शुद्ध निकेल का तथा कैथोड लोहे का बना है
(3) एनोड लोहे का तथा कैथोड शुद्ध निकेल का बना है
(4) एनोड लोहे का या कैथोड लोहे का बना है
8. उदासीन विलयनों के pH का मान क्या होगा?
(1) pH > 2
(2) pH = 0
(3) pH = 10
(4) pH = 7
9. यदि किसी विलयन का pH 8 है तो वह होगा –
(1) अम्लीय
(2) क्षारीय
(3) उदासीन
(4) अम्लीय और क्षारीय दोनों
10. निम्नलिखित में कौन सही है?
(1) विलेयता = 100 x विलेय की मात्रा/ घोलक की मात्रा
(2) विलेयता = 100 x घोलक की मात्रा / विलेय की मात्रा
(3) विलेयता = 100 (घोलक + विलेय) की मात्रा
(4) विलेयता = 100 x घोलक की मात्रा / विलेय की मात्रा
11. कौन-सा कथन सत्य है?
(1) नींबू का रस और संतरे का रस अम्ल है
(2) चूना-जल क्षार है।
(3) धोने वाला सोडा विलयन क्षार है।
(4) सभी उपर्युक्त कथन सत्य है
12. कौन-सा ऑक्साइड अम्ल एवं क्षार दोनों से क्रिया करता है?
(1) SO2
(2) CO2
(3) Ca O
(4) Zn O
13. पानी का pH कितना होता है ?
(1) 0
(2) 7
(3) 10
(4) 14
14. नीचे दिए गए में से कौन-सा अपघट्य नहीं है?
(1) नमक का घोल
(2) नमक के कण
(3) अमलीकृत पानी
(4) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
15. विद्युत अपघटन के समय धन आयन –
(1) एनोड की तरफ जाता है
(2) कैथोड की तरफ जाता है
(3) स्थिर रहता है
(4) कभी कैथोड की तरफ और कभी एनोड की तरफ जाता है
16. ताप बढ़ने पर सभी पदार्थों की विलेयता (Solubility) –
(1) बढ़ती है ।
(2) घटती है
(3) स्थिर रहती है
(4) कुछ पदार्थों की बढ़ती और कुछ पदार्थों की घटती है
17. किसी रासायनिक अभिक्रिया में साम्य तब स्थापित माना जाता है जब –
(1) अभिकारकों तथा अभिक्रियाफलों की सांद्रताएँ बराबर होती हैं
(2) अग्रिम तथा प्रतीप अभिक्रियाएँ रुक जाती है
(3) अग्रिम तथा प्रतीप अभिक्रियाओं का वेग समान हो जाता है
(4) अग्रिम तथा प्रतीप अभिक्रियाओं का ताप समान हो जाता है
18. 0.5 मोलर विलयन बनाने के लिए एक लीटर जल में कितना NaOH मिलाना चाहिए ?
(1) 80 ग्राम
(2) 40 ग्राम
(3) 20 ग्राम
(4) 10 ग्राम
19. किसी ठोस विद्युत अपघट्य में जल मिलाने पर होता है –
(1) कोई अभिक्रिया नहीं
(2) प्रतिकर्षण बल घटता है
(3) प्रतिकर्षण का बल बढ़ता है
(4) जल विद्युत का बुरा चालक बन जाता है
20. वैद्युत वियोजन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था –
(1) फैराडे ने
(2) ल्यूइस ने
(3) ऑरहीनियस ने
(4) बीन्सटेड ने
21. कौन-सा ऑक्साइड अम्लीय है-
(1) CO
(2) CO2
(3) NO
(4) H2O
22. (N /100) HCl घोल का pH मान है –
(1) 2
(2) 10
(3) 3
(4) 12
23. एक विलयन जिसमें 0.1 M हाइड्रोजन आयन उपस्थित है, का का मान क्या होगा ?
(1) 10
(2) 1
(3) -1
(4) 100
24. क्रिया जो H2O2 की अम्लीय प्रकृति इंगित करती है –
(1) Ba(OH)2 + H2O2 → BaO2+ 2H2O
(2) Ag2O + H2O2→ 2Ag + H2O + O2
(3) H2SO3 + H2O2→ H2SO4 + H2O
(4) 2KI + H2O2 → 2KOH + I2
25. ज़ब 100 घन सेमी विलयन, 5.85 ग्राम NaCl, पानी में घोलकर बनाया जाए तो विलयन होगा
(1) एक मोलक
(2) एक मोलर
(3) 5.85%
(4) संतृप्त
26. किसी विलयन के 500 मिली लीटर में एक पदार्थ का 0.5 ग्राम-अणु घुला हुआ है, तो विलयन की मोलरता क्या होगी –
(1) 4
(2) 2
(3) 1
(4) 6
27. एक विलयन में हाइड्रोजन आयनों का साद्रण 0.01 M है। उस विलयन के pH मान की गणना करें-
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4
28. किसी विलयन में अल्कोहल का 1 मोल तथा जल के 4 मोल हैं। जल के मोल प्रमाण (mole fraction) है।
(1) 1/5
(2) 4/5
(3) 1
(4) 4
29. निम्नांकित में से कौन-सा गुणधर्म ठोस, द्रव एवं गैसों के लिए भिन्न है?
(1) अणुओं की गति
(2) पदार्थ के कण का आकार
(3) पदार्थ का द्रव्यमान
(4) ऊर्जा विनिमय
30. पदार्थ का सबसे छोटा कण, जिसका स्वतन्त्र अस्तित्व है और मूल पदार्थ के गुणधर्मों को धारण किए रहता है, कहलाता है –
(1) परमाणु
(2) न्यूट्रॉन
(3) इलेक्ट्रॉन
(4) अणु