Class 10th Sanskrit VVI Objective Question | संस्कृत गद्य भाग -2 विश्वशांति : महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
विश्वशांति :
1. शान्ति किससे स्थापित होती है ?
(A) अपकार
(B) परोपकार
(C) स्वार्थ
(D) क्रोध
Answer- B
2. सारा संसार अपना परिवार’ किसके लिए हैं ?
(A) संकुचित हृदय वालों के लिए
(B) भिखारी के लिए
(C) उदारचरित वालों के लिए
(D) राजा के लिए
Answer-C
3. “सत्यमेव जयते ……..” किस उपनिषद् से संकलित है?
(A) ईशावास्योपनिषद्
(B) मुण्डकोपनिषद्
(C) कठोपनिषद्
(D) श्वेताश्वेतरोपनिषद्
Answer-B
4. किसकी जीत नहीं होती है ?
(A) सत्य
(B) धर्म
(C) असत्य
(D) शक्ति
Answer-C
5. अवैर , करुणा और मैत्रीभाव से किसकी उत्पत्ति होती है ?
(A) अशान्ति की
(B) शान्ति की
(C) उपद्रव की
(D) स्थिरता की
Answer-B
6. दु:ख का विषय क्या है ?
(A) शान्तिः
(B) अशान्तिः
(C) हिंसा
(D) आतंकवादः
Answer-B
7. असहिष्णुता किसकी जननी है ?
(A) मातृत्व की
(B) द्वेष की
(C) प्रेम की
(D) अहिंसा की
Answer-B
8. किसका कार्यान्वय अनिवार्य है ?
(A) उपदेश का
(B) नियम का
(C) सिद्धांत का
(D) परोपकार का
Answer-A
9. वैर की भावना में वृद्धि का कारण क्या है ?
(A) सहिष्णुता
(B) स्वार्थ ,
(C) परमार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
10. जीवन का श्रेष्ठ लक्ष्य क्या होना चाहिए ?
(A) शान्ति
(B) सद्भाव
(C) विश्वकल्याण
(D) इनमें से सभी
Answer-D
11. “वैरेण वैरस्य शमनम् असम्भव” यह किसकी उक्ति है ?
(A) महात्मा बुद्ध
(B) भगवान महावीर
(C) चन्द्रगुप्त
(D) कर्ण
Answer-A
12. इर्ष्या और असहिष्णुता किसकी उत्पत्ति करते हैं ?
(A) शांति
(B) अशांति
(C) कलह
(D) प्रेम
Answer-B
13. अशांति से क्या होता है ?
(A) नवनिर्माण
(B) मानवता का विकास (
C) मानवता का कल्याण
(D) मनुष्यता का उत्कर्ष
Answer-B
14. आज विश्व में सभी देशों में क्या दिखते हैं ?
(A) शान्ति
(B) समृद्धि
(C) कलह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
15. कलह कौन बढ़ाते हैं ?
(A) शत्रुदेश
(B) मित्र देश
(C) राष्ट्र संघ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
16. विश्व के देशों में आपस में क्या प्रचलित है ?
(A) सामञ्जस्य
(B) मैत्री
(C) शीतयुद्ध
(D) वाग्युद्ध
Answer-C
17. शत्रु राज्य क्या बढ़ा रहे हैं ?
(A) कलह और अशांति
(B) सुख-समृद्धि
C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
18. आज अशान्ति सागर तट पर कौन स्थित है ?
(A) नौ सेना
(B) वायु सेना
(C) सम्पूर्ण संसार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
19. विश्व में अशान्ति के दो कारण क्या हैं ?
(A) द्वेष और असहिष्णुता
(B) विज्ञान और समृद्धि
C) शान्ति और सद्भाव
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
Class 10th Sanskrit VVI Objective Question , संस्कृत गद्य भाग -2 विश्वशांति : महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न