Class 10th Sanskrit Most VVI Objective Question | संस्कृत गद्य भाग- 2 भारतीय संस्कारा : महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
भारतीय संस्कारा :
1. संस्कार के प्रायः कितने विभाग हैं ?
(A) पाँच
(B) छह
(C) बारह
(D) सोलह
Answer – A
2. ‘पुंसवन’ संस्कार कब होता है ?
(A) मरणोपरान्त
(B) जन्मोपरान्त
(C) जन्म के पहले
(D) गृहस्थाश्रम में
Answer – C
3. प्राचीनकाल में शिष्य को क्या कहा जाता था ?
(A) ब्रह्मचारी
(B) विद्यार्थी
(C) बटुक
(D) छात्र
Answer – A
4. “वाग्दान’ किस संस्कार में होता है ?
(A) उपनयन
(B) विवाह
(C) पुंसवन
(D) निष्क्रमण
Answer – B
5. भारतीय संस्कृति की अद्वितीय विशेषता क्या है ?
(A) संस्कार
(B) धर्म
(C) जाति
(D) सम्प्रदाय
Answer – A
6. भारतीय संस्कृति में कितने संस्कार होते हैं ?
(A) बारह
(B) चौदह
(C) सोलह
(D) ग्यारह
Answer – C
7. शिक्षा संस्कार कितने हैं ?
(A) दो
(B) पाँच
(C) सात
(D) चार
Answer – B
8. इनमें कौन जन्मपूर्व संस्कार नहीं है ?
(A) नामकरण
(B) पुंसवन
(C) गर्भाधान
(D) सीमन्तोनयन
Answer – A
9. शैशव संस्कार कितने हैं ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) सात
Answer – A
10. चरित्र का निर्माण किससे होता है ?
(A) संस्कारों से
(B) वैरभावना से
(C) अशांति से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
11. प्राचीन काल में ब्रह्मचारी वेदारंभ कहाँ करते थे ?
(A) गांव की पाठशाला में
(B) तपोवन में
(C) गुरु के घर पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
12. केशान्त संस्कार में शिष्य का प्रथम क्षौर कर्म कहाँ होता था ?
(A) गुरु के घर में
(B) पिता के घर में
(C) नाना के घर में
(D) हजाम के घर में
Answer – A
13. “सीमन्तोनयन’ संस्कार कब होता है ?
(A) जन्म के पश्चात्
(B) जन्म से पहले
(C) युवावस्था में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
14. ‘उपनयन’ संस्कार का क्या अर्थ है ?
(A) बच्चे का यज्ञोपवीत करना
(B) गुरु के द्वारा शिष्य को अपने घर लाना
(C) गुरु के घर शिष्य को भेजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
15. मनुष्य गृहस्थ जीवन में कब प्रवेश करता है ?
(A) अध्ययनोपरांत
(B) उपनयनोपरांत
(C) विवाहोपरांत
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
16. विवाह संस्कार में कौन-सा विधान नहीं होता है ?
(A) कन्यादान
(B) अग्निस्थापन
(C) वाग्दान
(D) समावर्तन
Answer – D
17. शिक्षा समाप्ति के पश्चात् गुरु शिष्य को कहाँ भेजते थे ?
(A) गाँव में
(B) जंगल में
(C) यज्ञ में
(D) अपने घर
Answer – D
18. अक्षरारंभ किस प्रकार का संस्कार है ?
(A) विवाह संस्कार
(B) शिक्षा संस्कार
(C) उपनयन संस्कार
(D) वेदाराम्भ संस्कार
Answer – B
19. गृहस्थ जीवन का एक मात्र संस्कार है, वह है
(A) शिक्षा संस्कार
(B) उपनयन संस्कार
(C) विवाह संस्कार
(D) अन्त्येष्ठि संस्कार
Answer – C
20. अन्नप्राशन किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A) विवाह संस्कार में
(B) शिक्षा संस्कार में
(C) उपनयन संस्कार में
(D) शैशव संस्कार में
Answer – D
21. गोदान किस संस्कार का मुख्य कर्म है ?
(A) विवाह
(B) केशान्त
(C) अक्षरारम्भ
(D) अन्त्येष्ठि
Answer – B
22. संस्कार के प्रायः कितने भाग हैं ?
(A) चार
(B) पांच
(C) छह
(D) आठ
Answer – B
23. मण्डप निर्माण का आयोजन किस संस्कार में किया जाता है ?
(A) शिक्षा संस्कार में
(B) जन्मपूर्व संस्कार में
(C) उपनयन संस्कार में
(D) गोदान संस्कार में
Answer – C
24. अन्त्येष्ठि संस्कार कब होता है ?
(A) युवावस्था में
(B) मरणोपरान्त
(C) मृत्यु से पहले
(D) शैशवावस्था में
Answer – B
25. पाणिग्रहण किस संस्कार में होता है ?
(A) शैक्षणिक संस्कार
(B) शैशव संस्कार
(C) विवाह संस्कार
(D) जन्म पूर्व संस्कार
Answer – C
26. संस्कार कितने होते हैं ?
(A) 16
(B) 12
(C) 14
(D) 6
Answer – A
27. ‘सीमन्तोन्नयन’ किस प्रकार का संस्कार है ?
(A) जन्मपूर्व संस्कार
(B) शैशव संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
28. प्राचीनकाल में शिष्यों को क्या कहा जाता था ?
(A) छात्र
(B) ब्रह्मचारी
(C) धनुर्धारी
(D) अन्तेवासी
Answer – B
29. जन्मपूर्व संस्कार कितने हैं ?
(A) षट्
(B) पञ्च
(C) एकः
(D) त्रयः
Answer – D
30. सप्तपदी क्रिया किस संस्कार में सम्पन्न की जाती है?
(A) जातकर्म
(B) निष्क्रमण
(C) विवाह
(D) समापर्तन
Answer – C
31. विवाह संस्कार के अन्तर्गत क्या नहीं आता है ?
(A) गोदान
(B) वाग्दान
(C) कन्यादान
(D) सिन्दूरदान
Answer – A
32. प्राचीन संस्कृति की पहचान किससे होती है ?
(A) धर्मों से
(B) संस्कारों से
(C) कर्मों से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
Class 10th Sanskrit Most VVI Objective Question , संस्कृत गद्य भाग- 2 भारतीय संस्कारा : महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न