10th Hindi

Class 10th Non- Hindi VVI Objective Question | हिंदी ढहते विश्वास चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


ढहते विश्वास


1. लक्ष्मी ………… कहानी की केन्द्रीय पात्र है। 

(A) ढहते विश्वास 

(B) धरती कब तक घूमेगी

(C) माँ 

(D) नगर

Answer– A


2. . बाढ़ की समस्या …………. कहानी के केन्द्र में है ?

(A) माँ 

(B) ढहते विश्वास

(C) नगर 

(D) धरती कब तक घूमेगी

Answer– B


3. लक्ष्मी का पति …………. में नौकरी करता था ।

(A) मुंबई 

(B) दिल्ली

(C) जयपुर 

(D) कलकत्ता

Answer– D


4. “ढहते विश्वास’ के कहानीकार कौन हैं ? 

(A) साँवर दइया

 (B) सातकौड़ी होता

(C) श्रीनिवास

 (D) प्रेमचंद

Answer– B


5. ‘सातकौड़ी होता’ किस भाषा के कथाकार हैं ? 

(A) पंजाबी 

(B) मराठी

(C) उड़िया 

(D) गुजराती

Answer– C


6. लक्ष्मी लक्ष्मण की कौन थी ? 

(A) पत्नी 

(B) बहन

(C) चाची 

(D) माँ

Answer– A


7. लक्ष्मण कहाँ नौकरी करता था ?

(A) पंजाब में

(B) कोलकाता में

(C) भुवनेश्वर में

(D) दिल्ली में

Answer– B


8. लक्ष्मी के बड़े लड़के का नाम क्या था ? 

(A) अच्युत 

(B) सोमन

(C) अर्जुन 

(D) मंटू

Answer– A


9. देवी के टीले पर चैत की संक्रांति को क्या होता है ? 

(A) मेला लगता है

(B) देवी पर बलि चढ़ायी जाती है

(C) नाच गाना होता है 

(D) उपरोक्त सभी

Answer– D

हिंदी ढहते विश्वास चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


10. लक्ष्मी के पास कितनी जमीन थी ? 

(A) एक बीघा 

(B) दो बीघा

(C) तीन बीघा 

(D) चार बीघा

Answer– A


11. स्वेच्छासेवक दल’ का गठन किसने किया ? 

(A) गुणनिधि ने 

(B) लक्ष्मी ने

(C) सरपंच ने 

(D) केशव ने

Answer– A


12. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में स्कूल कहाँ है ? 

(A) पठार के नीचे 

(B) टीले के नीचे 

(C) पहाड़ के नीचे

(D) पेड़ के नीचे

Answer– D


13. गुणनिधि कहाँ से लौटा था ?

 (A) कलकत्ता 

(B) राउरकेला

(C) जयपुर 

(D) कटक

Answer– D


14. ‘ढहते विश्वास’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ? 

(A) लक्ष्मी

(B) सीता

  (C) गीता

(D) मंगम्मा

Answer– A

हिंदी ढहते विश्वास चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


15. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में कहाँ के जन-जीवन का चित्रण किया गया है ? 

(A) उड़ीसा 

(B) बिहार

(C) गुजरात 

(D) पंजाब

Answer– A


16. ढहते विश्वास किस भाषा में रचित कहानी है ? 

(A) कन्नड़ 

(B) तमिल

(C) गुजराती 

(D) उड़िया

Answer– D


17. लक्ष्मी कौन थी ? 

(A) एक संभ्रान्त महिला

(B) एक दीन महिला 

(C) गाँव का सरपंच

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– B


18. लोग हाँफते हुए किस ओर दौड़ने लगे ? 

(A) समुद्र की ओर

(B) टीले की ओर

(C) शहर की ओर 

(D) नदी की ओर

Answer– B


19. सातकौड़ी की कहानी है ?

(A) दहीवाली मंगम्मा

(B) माँ 

(C) ढहते विश्वास

(D) नगर

Answer– C


20. “विपत्ति अकेले नहीं आती’, यह बात कब साबित हुई ?

(A) जब तूफान आया

(B) जब अकाल पड़ा 

(C) जब महामारी फैली

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– A


21. “ढ़हते विश्वास’ कहाँ की कहानी है ?

(A) बिहार 

 (B) बंगाल

(C) उड़ीसा 

(D) मध्य प्रदेश

Answer– C


22. दलेई बाँध टूटने पर क्या हुआ ? 

(A) गाँव का गाँव पानी में बह गया

(B) सभी लोग खुश हो गए

(C) चारों ओर पानी फैल गया 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– C


23. लक्ष्मी ने विपत्ति का अनुमान कर क्या इंतजाम किया ? 

(A) एक बोरा में थोड़ा सा चिथड़ा रख लिया 

(B) दो काँसे का बर्तन रख लिया 

(C) कुछ कपड़ा रख लिया

(D) उपरोक्त सभी

Answer– D


24. किस दिन सीता को लगा कि ‘लायसी’ बिलकुल फीकी है ?

 (A) नाहरसिंहजी वाले दिन

(B) दुर्गा पूजा वाले दिन 

(C) दीपावली वाले दिन

(D) होली वाले दिन

Answer– A


25. लक्ष्मी के पति के नाम क्या है ? 

(A) वीरेन्द्र 

(B) लक्ष्मण

(C) राजनरेश 

(D) महेश

Answer– A


26. किस नदी के बाँध के नीचे लक्ष्मी का घर था ?

(A) गंगा 

(B) यमुना

(C) सरस्वती 

(D) देवी

Answer– D


Class 10th Non- Hindi VVI Objective Question , हिंदी ढहते विश्वास चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *