10th Hindi

Class 10th Hindi VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी , प्रेम अयनी श्री राधिका ,करील के कुंजन ऊपर वारौ , महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


प्रेम अयनी श्री राधिका 

करील के कुंजन ऊपर वारौ


1. रसखान के रचना काल के समय किसका राज्य काल था ? 

(A) अकबर 

(B) हुमायुं

(C) जहाँगीर 

(D) औरंगजेब

Answer– C


2. कवि ने माली – मालिन किसे कहा है ?

(A) शंकर-पार्वती 

(B) गणेश-लक्ष्मी

(C) कृष्ण-राधा 

(D) राम-सीता

Answer– C


3. रसखान का रचनाकाल था ?

 (A) जहाँगीर का राज्यकाल

(B) अकबर का राज्यकाल 

(C) बाबर का राज्यकाल

(D) औरंगजेब का राज्यकाल

Answer– A


4. रसखान के ईष्ट थे ?

(A) भगवान श्रीराम

(B) भगवान शिव

(C) भगवान श्रीकृष्ण

(D) भगवान विष्णु

Answer– C


5. रसखान किस प्रकार की रचना में सिद्ध थे ?

(A) दोहा में 

(B) सोरठा में 

(C) कवित्त में 

(D) सवैया छंद में 

Answer– D


6. तड़ाग’ का शब्दार्थ है : 

(A) वाटिका 

 (B) फटकार

(C) तालाब 

(D) नदी

Answer– C


7. ‘सुजान सागर’ किसकी रचना है ? 

 (A) गुरु नानक की

(B) प्रेमधन की 

(C) रसखान की

 (D) घनानंद की

Answer– C


8. कवि रसखान ने अपने दोहे में ‘बेमन’ किसे कहा है ? 

(A) कृष्ण को 

(B) ग्वाल बालों को

(C) यशोदा को 

(D) भक्त रूप में स्वयं को

Answer– D


9. सवैये में रसखान की कैसी आकांक्षा प्रकट है ? 

(A) मुक्ति की 

(B) भगवत् प्राप्ति की

(C) ब्रजभूमि निवास की

(D) स्वर्ग प्राप्ति की

Answer– C


10. ‘प्रेम अनि श्री राधिका’ किनकी रचना है ? 

(A) रसखान 

(B) घनानंद

(C) सूरदास 

(D) तुलसीदास

Answer– A


11. रसखान को किसने दीक्षा दी ? 

(A) गोकुल नाथ 

(B) वल्लभाचार्य

(C) विट्ठलनाथ 

(D) गोरखनाथ

Answer– C


12. रसखान किस काल के कवि हैं ? 

(A) आदिकाल 

(B) मध्यकाल

(C) रीतिकाल 

(D) आधुनिक काल

Answer– C


13. कौन – सी कृति रसखान की नहीं है ? 

(A) प्रेम फुलवारी 

(B) प्रेम वाटिका

(C) अष्टयाम 

(D) सुजान रसखान

Answer– C


14. रसखान दिल्ली से कहाँ चले गए ? 

(A) बनारस 

(B) ब्रजभूमि

(C) गोरखपुर 

(D) सौराष्ट्र

Answer– B


15. रसखान की भक्ति कैसी थी ? 

(A) सगुण 

(B) निर्गुण

(C) सगुण और निर्गुण दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– A


16. रसखान ने ‘प्रेम अयनि’ किसे कहा है ? 

(A) कृष्ण 

(B) राधा

(C) यशोदा 

(D) गोपी

Answer– B


17. रसखान के ‘चित चोर’ कौन हैं ? 

(A) कृष्ण 

(B) इन्द्र

(C) कामदेव 

(D) कोई नहीं

Answer– A


18. रसखान ब्रज के वन – बागों पर क्या न्यौछावर करने को तैयार हैं ? 

(A) करोड़ों स्वर्ण महल

(B) सैकड़ों इन्द्रलोक 

(C) तीनों लोक

(D) स्वर्ग लोक

Answer– C


19. सम्प्रदायमुक्त कृष्णभक्त कवि कौन थे ?

(A) रसखान

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) प्रेमधन 

(D) वीरेन डंगवाल

Answer– A


20. रसखान का मणि – माणिक्य किसने चुरा लिया है ? 

(A) राधा ने 

(B) गोपियों ने

(C) श्रीकृष्ण ने 

(D) किसी ने नहीं

Answer– C


21.  रसखान को पुष्टिमार्ग की दीक्षा किसने दी ? 

(A) गोस्वामी विट्ठलनाथ

(B) रामानंद

(C) नरहार दास 

(D) किसी ने नहीं

Answer– A


22. ‘कलधौत’ का पर्याय है : 

(A) इन्द्र 

(B) कलाधर

(C) कालदूत 

(D) काला कलूटा

Answer– A


23. सवैया एवं छंद के सिद्ध कवि थे ?

 (A) रसखान 

(B) अनामिका

(C) प्रेमघन 

(D) जीवनानंद दास

Answer– A


24. कवि रसखान ने प्रेम बरन किसे कहा है ? 

(A) नंद बाबा को 

(B) यशोदा मैया को

(C) गोपियों को

(D) श्री कृष्ण को 

Answer– D


 25. “इन मुसलमान हरिजन पै, कोटिन हिन्दू वारिये” – यह किस कवि के लिए कहा गया है ?

(A) कबीरदास 

(B) मलिक मुहम्मद जायसी

(C) रहीम 

(D) रसखान

Answer– D


26. “सुजान रसखान’ किनकी रचना है ? 

(A) सुजान की 

(B) रसखान की

(C) मियाजान की

(D) नसीर की

Answer– B


Class 10th Hindi VVI Objective Question ,  कक्षा 10 हिंदी , प्रेम अयनी श्री राधिका ,करील के कुंजन ऊपर वारौ , महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *