Class 10th Hindi VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी राम बिन बिरथे जगि जनमा , जो नर दुःख में दुःख नहि माने का ऑब्जेक्टिव प्रश्न
राम बिन बिरथे जगि जनमा
जो नर दुःख में दुःख नहि माने
1. गुरु नानक पंजाबी के अलावे और किस भाषा में कविताएँ लिखें ?
(A) उड़िया
(B) हिन्दी
(C) मराठी
(D) बंगाली
Answer- B
2. हरिरास’ किसकी रचना है ?
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) गुरु नानक
(C) नानक
(D) घनानंद
Answer- B
3. वाणी कब विष के समान हो जाती है ?
(A) राम नाम के बिना
(B) तीर्थ – यात्रा के बिना
(C) ज्ञान के बिना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
4. ‘हरिरास’ से नानक का क्या अभिप्राय है ?
(A) हरा रस
(B) हरा पेय पदार्थ
(C) हरि भक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
5. सिक्ख धर्म का प्रवर्तन किसने किया?
(A) गुरुनानक
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) गुरु तेगबहादुर
(D) गुरु अर्जुनदेव
Answer- A
6. गुरु नानक के पिता थे
(A) दीनबन्धु खत्री
(B) मूलचन्द खत्री
(C) कालूचंद खत्री
(D) दयालचन्द खत्री
Answer- C
7. गुरुनानक की माता का क्या नाम था ?
(A) तृप्ता
(B) तप्ता
(C) सीता
(D) अनुराधा
Answer- A
8. किस मुगल सम्राट से गुरुनानक की भेंट हुई ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) बाबर
Answer- D
9. गुरुनानक देव ने क्या कहते हुए प्राण त्याग किया?
(A) हे गुरु
(B) वाहे गुरु
(C) हे ईश्वर
(D) सत् गुरु
Answer- B
10. “महीअल’ का मालक आधुनिक शब्द है–
(A) महान आत्मा
(B) महामानव
(C) धरती पर
(D) पहाड़ पर
Answer- C
11. गुरुनानक ने प्रचार किया
(A) कर्मकाण्ड का
(B) निर्गुण ब्रह्म की भक्ति का
(C) पूजा पाठ का
(D) सगुण ब्रह्म की भक्ति का
Answer- B
12. “जो नर दख में दुख नहिं मान’ किस लेखक की कति है ?
(A) कबीरदास की
(B) गुरुनानक की
(C) कालिदास की
(D) सूरदास की
Answer- B
13. गरु नानक की रचना है
(A) जो नर दुख में दुख नहि मानै
(B) प्रेम अयनि श्री राधिका
(C) मो अँसुवा निहि लै बरसौ
(D) अति सूधो सनेह को मारग है
Answer- A
14. ब्रह्म का निवास स्थान है ?
(A) मंदिर
(B) जंगल
(C) तीर्थ
(D) संत-हृदय
Answer- D
15. गुरु नानक के अनुसार किसके बिना जन्म व्यर्थ है ?
(A) धन-सम्पत्ति के बिना
(B) इष्ट मित्र के बिना
(C) पत्नी के बिना
(D) राम नाम के बिना
Answer- D
16. गुरु नानक किस भक्ति-धारा के कवि हैं ?
(A) निर्गुण भक्ति धारा के
(B) सगुण भक्ति धारा के
(C) सिख भक्ति धारा के
(D) किसी के नहीं
Answer- A
17. गुरु कृपा की महत्ता का वर्णन किस कवि ने किया है ?
(A) रसखान
(B) गुरुनानक
(C) घनानंद
(D) प्रेमधन
Answer- B
18. गुरु नानक की रचनाओं का संग्रह किसने किया ?
(A) हरदयाल सिंह
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) कालू चंद
Answer- C
19. गुरु नानक की रचनाओं के संग्रह का क्या नाम है ?
(A) गुरु ग्रंथ साहब
(B) वाहे गुरु
(C) नानकाना साहब
(D) फतह साहब
Answer- A
20. गुरू नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) पटना में
(B) राजस्थान में
(C) नानकाना साहब में
(D) लुधियाना में
Answer- C
21. ‘आसादीवार’ किसकी रचना है ?
(A) गुरु नानक की
(B) गुरु गोविन्द सिंह की
(C) तेग बहादुर सिंह की
(D) गुरु अर्जुन देव की
Answer- A
22. गुरु नानक की मृत्यु कब हुई ?
(A) 1539 ई० में
(B) 1542 ई० में
(C) 1439 ई० में
(D) 1442 ई० में
Answer- A
23. ‘जटा मुकुट तन असन लगाई वसन छोड़ि तन मंगन भया’ किनकी पंक्ति है ?
(A) कबीरदास की
(B) रहीम की
(C) गुरु नानक की
(D) किसी की नहीं
Answer- A
24. गुरु नानक का जन्म लाहौर के किस ग्राम में हुआ था ?
(A) तलवंडी
(B) अमृतसर
(C) जालंधर
(D) लुधियाना
Answer- A
25. ‘राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा’ किनकी कविता है ?
(A) तुलसीदास
(B) गुरु नानक
(C) रसखान
(D) गुरु अर्जुनदेव
Answer- B
Class 10th Hindi VVI Objective Question , कक्षा 10 हिंदी राम बिन बिरथे जगि जनमा , जो नर दुःख में दुःख नहि माने का ऑब्जेक्टिव प्रश्न