10th Hindi

Class 10th Hindi VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी जित – जित मैं निरखत हूँ ऑब्जेक्टिव का महत्वपूर्ण प्रश्न


जित – जित मैं निरखत हूँ


1. पंडित बिरजू महाराज …………. साल के थे , तभी उनके पिता का देहावसान हो गया। 

(A) साढ़े नौ 

(B) दस

(C) बारह 

(D) तेरह

Answer- A

2. “जित जित मै निरखत हूँ’ पाठ साहित्य की कौन-सी विधा है ? 

 (A) निबंध 

(B) कहानी

(C) साक्षात्कार 

(D) कविता

Answer- C

 3. “जित-जित मैं निरखत हूँ’ पाठ का संबंध किससे है ? 

(A) शंभु महाराज

(B) बिरजु महाराज 

(C) लच्छु महाराज

(D) किशन महाराज

Answer- B

4. पं० बिरजू महाराज का जन्म कब हुआ था ? 

 (A) 4 फरवरी, 1938

(B) 4 फरवरी, 1937 

(C) 4 फरवरी, 1936

(D) 4 फरवरी, 1935

Answer- A

5. बिरजू महाराज खुद को किसका शागीर्द मानते थे ?

(A) पिता का

(B) माँ का

(C) मामा का 

(D) भाई का

Answer- B

6. बिरजू महराज का संबंध है-

(A) बाँसुरी वादन से

(B) तबला वादन से 

(C) कत्थक नृत्य से

(D) संतूर वादन से

Answer- C

7. बिरजू महाराज सबसे बड़ा जज किसे मानते हैं ?

(A) अपने पिता को

(B) अपनी माता को 

(C) अपने चाचा को

(D) किसी को नहीं

Answer- B

8. पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने की किस पीढ़ी के कलाकार हैं ?

(A) छठी पीढ़ी 

(B) सातवीं पीढ़ी

(C) नौवीं पीढ़ी 

(D) आठवीं पीढ़ी

Answer- B

9. बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड किस उम्र में मिला ? 

 (A) 30 वर्ष 

(B) 37 वर्ष

(C) 20 वर्ष 

(D) 27 वर्ष

Answer- D

10. बिरजू महाराज की ख्याति किस रूप में है ?

(A) संगीतकार 

(B) शहनाई वादक

(C) नर्तक 

 (D) तबलावादक

Class 10th Hindi VVI Objective Question

Answer- C

11. ‘बिरजू महाराज किस शैली के नर्तक हैं ? 

(A) कथक 

(B) कारबा

(C) कुचिपुड़ी 

(D) मणिपुरी

Answer- A

12. बिरजू महाराज का संबंध किस घराने से है ?  

(A) डुमराँव घराना

(B) बनारस घराना 

(C) लखनऊ घराना

(D) दिल्ली घराना

Answer- C

13. सर्वप्रथम पुरस्कार बिरजू महाराज को कहाँ मिला था ? 

(A) पटना 

(B) इलाहाबाद

(C) कोलकाता 

(D) बनारस

Answer- C

14. ‘बिरजू महाराज किनके असिस्टेंट बने ? 

(A) शंभु महाराज 

(B) रोशन महाराज

(C) लच्छु महारज

(D) किसी के नहीं

Answer- C

15. शंभू महाराज बिरजू महाराज के कौन थे ?

(A) मौसा 

 (B) भाई

(C) पिता 

(D) चाचा

Answer- D

16. बिरजू महाराज को प्रारंभिक शिक्षा किससे प्राप्त हुई थी ? 

(A) पिताजी से 

(B) माताजी से

 (C) कपिलाजी से

(D) इनमें से सभी

Answer- C

17. लखनऊ में बिरजू महाराज की मुलाकात किनसे हुई ? 

(A) भाई से 

(B) पिताजी से

(C) कपिलाजी से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C

18. बिरजू महाराज की पहली शिष्या थी : 

(A) दुर्गा 

(B) अनुराधा

(C) रश्मि 

(D) रमा

Answer- C

19. ‘मास्का’ का शाब्दिक अर्थ है : 

(A) मक्खन 

(B) मलाई

(C) दूध 

(D) मिठाई

Answer- A

20. बिरजू महाराज को ‘संगीत भारती’ से जोड़ने में किनका योगदान था?

(A) पिताजी का 

(B) माताजी का

(C) कपिलाजी का

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C

21. बिरजू महाराज की कितनी संतानें थीं ? 

(A) दो 

(B) तीन

(C) चार 

(D) पाँच

Class 10th Hindi VVI Objective Question

Answer- A

22. रश्मि वाजपेयी किसके शिष्य हैं ? 

(A) बिरजू महाराज

(B) लच्छु महाराज

(C) शंभु महाराज 

(D) किसी के नहीं

Answer- A

23. बिरजू महाराज कौन-सा वाद्ययंत्र नहीं बजाते थे ? 

(A) संतूर 

(B) तबला

(C) हारमोनियम 

(D) बांसुरी

Answer- A

24. किस खुशी में बिरजू महाराज के पिताजी ने हनुमानजी को प्रसाद चढ़ाया ?

(A) बिरजू महाराज को पुरस्कार मिलने की खुशी में

(B) नौकरी छूट जाने की खुशी में

(C) बिरजू महाराज की शादी की खुशी में 

(D) किसी भी खुशी में नहीं

Answer- B

25. बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार कब मिला ? 

(A) 1965 ई० में 

(B) 1968 ई० में

(C) 1970 ई० में

(D) 1972 ई० में

Answer- A

26. कुमार गंधर्व क्या हैं ? 

(A) गीतकार 

(B) शास्त्रीय गायक

(C) कथाकार 

 (D) चित्रकार

Answer- B

27. ‘नटरंग’ पत्रिका का संबंध है ?

(A) नाटक 

(B) खेल जगत

(C) कथाकार 

(D) रंगकर्म

Answer- D

28. बिरजू महाराज का जन्म कहाँ हुआ था ? 

(A) लखनऊ 

(B) गोरखपुर

(C) कानपुर 

(D) झांसी

Answer- A

29. बिरजू महाराज का साक्षात्कार किसने किया है ? 

(A) दीपा 

(B) रश्मि वाजपेयी

(C) अर्चना 

(D) शाश्वती

Answer- B

30. पंडित बिरजू महाराज किस लड़के को डांस सिखाते थे? 

(A) सीताराम बागला

(B) राधेश्याम बागला 

(C) गौरीशंकर बागला

(D) राधामोहन बागला

Answer- A

31. बिरजू महाराज एवं उनके पिता किस राज दरबार में नाचते थे ? 

(A) बनारस 

(B) लखनऊ

(C) सीतापुर 

(D) रामपुर

Answer- D

32. किस उम्र में बिरजू महाराज रामपुर महाराज के पसंदीदा माने जाने लगे ? 

(A) छह वर्ष 

(B) आठ वर्ष

(C) दस वर्ष 

(D) पंद्रह वर्ष

Answer- A

33. बिरजू महाराज के चाचा का नाम क्या था ?

(A) शंभु महाराज

(B) गोदई महाराज

(C) श्री महाराज 

(D) विष्णु महाराज

Answer- A

34. बिरजू महाराज ने ठुमरियाँ किससे सीखी ? 

(A) अम्मा से 

(B) बाबूजी से

(C) चाचा से 

(D) मामा से

Answer- A

Class 10th Hindi VVI Objective Question , कक्षा 10 हिंदी जित – जित मैं निरखत हूँ ऑब्जेक्टिव का महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *