Class 10th Hindi VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी नागरी लिपि चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
नागरी लिपि
1. ‘भारतीय लिपियों की कहानी‘ पुस्तक के रचयिता कौन है ?
(A) भीमराव अंबेदकर
(B) मैक्स मूलर
(C) यतीन्द्र मिश्र
(D) गुणाकर मूले
Answer– D
2. ईसा की चौदहवीं – पंद्रहवीं सदी के विजयनगर के शासकों ने अपने लेखों की लिपि को कहा है-
(A) नंदिनागरी
(B) देवनागरी
(C) गुजराती
(D) ब्राह्मी
Answer– A
3. बारहवीं सदी के केरल के शासकों के सिक्कों पर ‘वीरकेरलस्य’ जैसे शब्द लिपि में अंकित है।
(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्ठ लिपि में
(C) गुजराती लिपि में
(D) देवनागरी
Answer– D
4. हिन्दी लिखी जाती है ?
(A) देवनागरी लिपि में
(B) खरोष्ठ लिपि में
(C) गुजराती लिपि में
(D) ब्राह्मी लिपि में
Answer– A
5. बेतमादानपत्र किस समय का है ?
(A) 1010 ई०
(B) 1020 ई०
(C) 1110 ई०
(D) 1120 ई०
Answer– B
6. नागरी लिपि के आरंभिक लेख हमें कहाँ से मिले हैं ?
(A) पूर्वी भारत
(B) पश्चिमी भारत
(C) दक्षिणी भारत
(D) उत्तरी भारत
Answer– C
7. ‘भारत : इतिहास और संस्कृति’ नामक पुस्तक किनकी रचना है ?
(A) गुणाकर मूळे
(B) नामवर सिंह
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) अशोक वाजपेयी
Answer– A
8. ‘सूर्य’ नामक पुस्तक किनकी रचना है ?
(A) मैक्स मूलर
(B) बिरजू महाराज
(C) गुणाकर मुले
(D) महात्मा गाँधी
Answer– C
9. किस शासक का लेख नंदिनागरी में नहीं है ?
(A) मेवाड़ के गुहिल
(B) सांभर-अजमेर के चौहान
(C) कन्नौज के गहड़वाल
(D) सभी के
Answer– D
10. देवनागरी लिपि में कौन भाषा नहीं लिखी जाती है ?
(A) हिन्दी
(B) मैथिली
(C) तमिल
(D) नेपाली
Answer– C
11. गुणाकर मूळे ने किस भारतीय लिपियों से देवनागरी लिपि का सम्बन्ध बताया है ?
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) सिद्धम् लिपि
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– C
12. उत्तर भारत के नागरी लिपि को हम किस नाम से जानते हैं ?
(A) देवनागरी लिपि
(B) ब्राह्मी लिपि
(C) सिद्धम् लिपि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– A
13. महमूद गजनवी द्वारा चलाया गया सिक्का किस लिपि में लिखा गया है ?
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) सिद्धम् लिपि
(C) नागरी लिपि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– A
Class 10th Hindi VVI Objective Question
14. मराठी भाषा की लिपि है ?
(A) देवनागरी
(B) सिद्धम्
(C) ब्राह्मी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– A
15. मराठी का कौन-सा अक्षर देवनागरी लिपि से भिन्न है ?
(A) ख
(B) ल
(C) क्ष
(D) य
Answer– B
16. बंगला लिपि प्राचीन नागरी लिपि की ….. ……हैं ?
(A) माँ
(B) पुत्री
(C) बहन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– C
17. मात्यखेट के राष्ट्रकूट तथा विजयनगर के शासकों के लेख किस लिपि में प्राप्त हुए हैं ?
(A) नंदिनागरी
(B) ब्राह्मी
(C) नागरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– A
18. किस शासक ने ऐसा सिक्का चलाया था जिस पर राम – सीता की आकृति और नागरी लिपि में ‘रामसीय’ शब्द अंकित है ?
(A) शेरशाह
(B) अकबर
(C) मुहम्मद गोरी
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Answer– B
19. “मालवा में नागरी लिपि का प्रयोग होता था ” , इसका उल्लेख किसने अपनी पुस्तक में किया है ?
(A) अल्बेरूनी
(B) टोडरमल
(C) फिरदौसी
(D) चाणक्य
Answer– A
20. राष्ट्रकूट शासन की नींव किसने डाली थी ?
(A) अमोघ वर्मा
(B) दन्तिदुर्ग
(C) कृष्ण प्रथम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– B
21. हिन्दी के आदि कवि कौन हैं ?
(A) सरहपाद
(B) विद्यापति
(C) तुलसीदास
(D) कबीरदास
Answer– A
22. अमोघवर्ष कौन था ?
(A) प्रख्यात विद्वान एका
(B) राष्ट्रकूट राजा
(C) एक कवि
(D) राजवैद्य
Answer– A
23. ‘मिहिर भोज के ग्वालियर प्रशस्ति किस भाषा में है ?
(A) प्राकृत
(B) संस्कृत
(C) अपभ्रंश
(D) हिन्दी
Answer– B
24. देवनागरी लिपि में मुद्रण के टाइप कब बने ?
(A) दो सदी पहले
(B) दो दशक पहले
(C) बीसवीं सदी में
(D) 12वीं सदी में
Answer– A
25. “बेतमा’ कहाँ है ?
(A) पटना के पास
(B) पुणे के पास
(C) इंदौर के पास
(D) इलाहाबाद के पास
Answer– C
26. दक्षिण भारत के किस राजा के पलियम ताम्रपत्र मिले हैं ?
(A) महेन्द्र पाल
(B) राजा वरगुण
(C) राजा भोज
(D) श्री गंग राजा
Answer– B
27. “नागरी लिपि’ निबंध किस पुस्तक से लिया गया है ?
(A) अक्षरों की कहानी
(B) अक्षर कथा
(C) भारतीय लिपियों की कहानी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– A
28. आरंभिक हिन्दी का साहित्य कब से मिलने लग जाता है ?
(A) आठवीं – नवीं सदी से
(B) सातवीं – आठवीं सदी से
(C) छठी – सातवीं सदी से
(D) पाँचवीं – छठी सदी से
Answer– A
29. “सिद्धम्’ क्या है ?
(A) मन्त्र
(B) सिद्ध योगी
(C) साधु
(D) एक प्रकार की लिपि
Answer– D
30. नेवारी भाषाएँ किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) देवनागरी
(B) खरोष्ठी का
(C) शोरसेनी
(D) ब्राह्मी
Answer– A
31. श्रवणबेलगोला स्थान का संबंध है :
(A) जैन धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) सिक्ख धर्म से
(D) वैष्णव धर्म से
Answer– A
32. ‘गणितसार संग्रह’ की रचना किसने की ?
(A) रामानुजम
(B) आर्यभट्ट
(C) महावीराचार्य
(D) अमोघवर्ष
Answer– C
33. ‘दोहा – कोष’ किसकी रचना है ?
(A) विद्यापति
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) सरहपाद
Answer– D
34. नागरी लिपि कब एक सार्वदेशिक लिपि थी ?
(A) पंद्रहवीं सदी में
(B) ईसा पूर्व काल में
(C) 8 वीं – 11वीं सदी में
(D) 11वीं सदी में
Answer– C
Class 10th Hindi VVI Objective Question
35. गुप्तों की राजधानी को क्या कहा जाता होगा ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) कुसुमपुर
(C) विलासनगर
(D) देवनगर
Answer– D
36. इस्लामी शासक का आरंभ काल है ?
(A) 12 वीं सदी से
(B) 13 वीं सदी से
(C) 14 वीं सदी से
(D) 15 वीं सदी से
Answer– A
37. गुणाकर मूळे ने मिडिल स्तर तक की पढ़ाई किस भाषा में की ?
(A) मराठी भाषा में
(B) पंजाबी भाषा में
(C) बांग्ला भाषा में
(D) अंग्रेजी भाषा में
Answer– A
38. मूळे ने अंग्रेजी व हिन्दी की पढ़ाई कहाँ पर की ?
(A) दिल्ली में
(B) जौनपुर में
(C) वर्धा में
(D) इलाहाबाद में
Answer– C
39. नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) गुरुमुखी लिपि में
(B) खरोष्ट लिपि में
(C) ब्राह्मी लिपि में
(D) देवनागरी लिपि मे
Answer– D
40. ‘ळ’ अक्षर का संबंधं वर्तमान में किस भाषा से है:
(A) नेपाली से
(B) मराठी से
(C) तमिल से
(D) बांग्ला से
Answer– B
41. केरल के शासकों के द्वारा सिक्कों पर “वीर केरलस्य’ शब्द किस लिपि में लिखी गई है:
(A) नागरी लिपि में
(B) बाह्मी लिपि में
(C) नंदिनागरी लिपि में
(D) गुरुमुखी लिपि में
Answer– A
42. हिन्दी भाषा की लिपि क्या है ?
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) देवनागरी लिपि
(C) चित्र लिपि
(D) गुरुमुखी लिपि
Answer– B
43. दक्षिण भारत की नागरी लिपि क्या कहलाती है ?
(A) देवनागरी
(B) ब्रह्मनागरी
(C) नंदि नागरी
(D) विजय नागरी
Answer– C
44. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विद्या है ?
(A) साक्षात्कार
(B) निबंध
(C) भाषण
(D) कहानी
Answer– B
45. दक्षिण भारत में द्रविड़ भाषा परिवार की कौन-सी भाषा स प्राचीन है ?
(A) तमिल
(B) तेलगू
(C) मराठी
(D) कन्नड़
Answer– A
46. ‘नागरी लिपि’ निबंध के लेखक हैं ?
(A) भीमराव अंबेदकर
(B) गुणाकर मूळे
(C) मैक्समूलर
(D) अमरकांत
Answer– B
Class 10th Hindi VVI Objective Question , कक्षा 10 हिंदी नागरी लिपि चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न